Panchayat Chunav Jharkhand: झारखंड में पंचायत चुनाव कब होंगे, यहां जानें सही तारीख
Panchayat Chunav Jharkhand: राज्य के ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री ने कहा कि पंचायत चुनाव मई में करा लिए जाने की योजना है. हालांकि इसकी तारीख को लेकर इस सप्ताह तक घोषणा कर दी जाएगी.
रांची: Panchayat Chunav Jharkhand: सबकुछ ठीक रहा है तो झारखंड में पंचायत चुनाव को लेकर लग रही अटकलों पर अब विराम लग जाएगा. राज्य में पंचायत चुनाव कराने को लेकर लंबे समय से सुगबुगाहटें हैं. इस मामले में राज्य के ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री आलमगीर आलम ने कहा है कि पंचायत चुनाव की घोषणा इस सप्ताह कर दी जायेगी. इसकी सारी तैयारी पूरी हो चुकी है.
जून तक नहीं जाएगा चुनाव
जानकारी के मुताबिक, राज्य के ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री ने कहा कि पंचायत चुनाव मई में करा लिए जाने की योजना है. हालांकि इसकी तारीख को लेकर इस सप्ताह तक घोषणा कर दी जाएगी. कोशिश है कि मई में हर जिले में चुनाव हो जाए. इसे जून तक नहीं खींचे जाने का प्रयास चल रहा है. इसे लेकर आयोग की ओर से सारी तैयारियां की जा रही हैं.
ओबीसी आरक्षण के ही बिना न्यूज
छह अप्रैल तक चुनाव संबंधी सारी कमियों को दूर करने को कहा गया है. राज्य निर्वाचन आयुक्त डीके तिवारी ने इसके लिए जिलों को आवश्यक निर्देश दिया है. सारी तैयारियों के बाद चुनाव की तिथि पर सरकार के साथ विचार-विमर्श होगा. फिर राज्यपाल से अनुमोदन लेने के बाद चुनाव की घोषणा की जायेगी. राज्य निर्वाचन आयोग बिना ओबीसी आरक्षण के ही पंचायत चुनाव कराने की तैयारी को अंतिम रूप दे रहा है. इसके अलावा बूथों का गठन, मतदाता सूची का प्रकाशन, सुरक्षा व्यवस्था, बैलेट बॉक्स व स्याही आदि की व्यवस्था जैसी अन्य चुनाव पूर्व तैयारियां पहले ही की जा चुकी हैं.
राज्य में चल रही 10वीं व 12वीं की परीक्षा क्रमश: 20 व 25 अप्रैल को समाप्त हो जायेगी. इन परीक्षाओं के कारण स्कूलों व शिक्षकों की अनुपलब्धता के कारण अप्रैल के अंत तक चुनाव संभव नहीं है. चार चरणों में चुनाव कराने की संभावना जतायी जा रही है. मालूम हो कि वर्ष 2020 से ही राज्य में पंचायत चुनाव लंबित है.
ये भी पढे: Rais Khan Attack: एमएलसी प्रत्याशी रईस खान के काफिले पर एके-47 से हमला, एक की मौत