Ranchi: झारखंड में आज स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा की जयंती मनाई जा रही है. हाल में ही केंद्र सरकार ने मुंडा की जयंती को ‘जनजातीय गौरव दिवस’ के तौर पर मनाने की घोषणा की है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री सहित कई बड़े नेता उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



PM नरेंद्र मोदी ने सोमवार को स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी. उन्होंने ट्वीट किया, ‘भगवान बिरसा मुंडा जी को उनकी जयंती पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि. वह स्वतंत्रता आंदोलन को तेज धार देने के साथ-साथ आदिवासी समाज के हितों की रक्षा के लिए सदैव संघर्षरत रहे. देश के लिए उनका योगदान हमेशा स्मरणीय रहेगा.’


 



झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने ट्वीट किया,'धरती आबा बिरसा मुंडा की जयंती पर राज्य स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर सभी झारखण्डवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं और जोहार. झारखण्ड के अमर वीर शहीदों एवं आंदोलनकारियों के संघर्ष और शहादत को शत-शत नमन.


<



झारखंड के पूर्व CM रघुबर दास ने ट्वीट किया,'अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ उलगुलान कर  उसकी जड़े हिलानेवाले अमर बलिदानी धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती पर शत-शत नमन. अपने धर्म और संस्कृति की रक्षा करने के लिए व अन्याय के खिलाफ उनका संघर्ष आनेवाली पीढ़ियों को प्रेरणा देता रहेगा. जनजातीय गौरव दिवस की हार्दिक बधाई. 


 



 AJSU पार्टी के MLA सुदेश महतो ने ट्वीट किया,'मातृभूमि, संस्कृति, सम्मान और स्वाधीनता के लिए संघर्ष करनेवाले झारखंड के वीर योद्धा धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती पर कोटिशः नमन. आज झारखण्ड 22वें बरस में दाखिल हो रहा है. इक्कीस सालों में झारखण्ड ने क्या हासिल किया और सफर कितना बाकी है, इसे लेकर बहस,विश्लेषण होता रहता है.


 



उन्होंने आगे ट्वीट किया, 'लेकिन हमें बिरसा मुंडा के विचारों को, उनके साहस और संघर्ष को आत्मसात करना होगा. धरती आबा के सपने साकार करने की जिम्मेदारी हर एक झारखंडी पर है, लेकिन वक्त का तकाजा है कि इसकी अगुवाई युवा पीढ़ी करे.