रांची : रांची में हुए डबल मर्डर में घायल मां के बयान पर केस में नया मोड़ आ गया. जहां डबल मर्डर के साथ अब डबल मिस्ट्री पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गई है.  ट्रिपल मर्डर के प्रयास में बाल-बाल बची मां के बयान ने पुलिस के पसीने छुड़ा दिए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अस्पताल में भर्ती महिला को आया होश 
राजधानी रांची के पंडरा ओपी जनक नगर में दिनदहाड़े दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया गया था. अपराधी द्वारा घर में घुसकर मां बेटी और बेटे की हत्या का षडयंत्र रचा गया. जिसमें बेरहमी से अपराधी ने बेटी और बेटे की हत्या कर दी. वहीं मां गंभीर रूप से घायल हो गई, 2 दिन बाद अस्पताल में भर्ती मां के होश मैं आने के बाद जो उन्हेंने पुलिस को बयान दिया उसी पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है 


महिला को नहीं पता उनके दोनों बच्चों की हो गई है मौत 
महिला ने पूरी घटना के बारे में पुलिस को बताया, बड़ी बात यह है कि मां को अब तक नहीं पता कि उनके दो चिराग अब बूझ चुके हैं. पुलिस के सामने मां का दर्द देखने को मिला, जिसने 1 दिन में अपने दो बच्चों को अपनी आंखों के सामने तड़पते हुए घायल देखा था. जिन बच्चों को दुनिया की नजर से बचाकर अपनी ममता की आंचल में पाल पोस कर बड़ा किया और उन्ही बच्चों को तड़पकर मरते हुए देखना कितना दुखदाई होगा इसकी कल्पना करने से भी हमारे रोंगटे खड़े हो जाते हैं. 


ऐसे की गई हत्या
रांची के जनक नगर में बीते शनिवार को दो नाबालिग बच्चों की हत्या का सनसनीखेज मामला आया था. जब दो नाबालिग 17 वर्षीय श्वेता सिंह और 14 वर्षीय प्रवीण सिंह की हत्या नृशंस तरीके से कातिलों द्वारा कर दी गई थी. वहीं इस घटना में मां चंदा देवी को मरा समझकर अपराधी घटनास्थल से फरार हो गए थे. घायल मां का इलाज रिम्स के सर्जरी वार्ड में किया जा रहा है, कल होश में आने के बाद मां ने घटना की आपबीती सुनाई. जिसमें उसने बताया किस तरह से अपराधियों ने उन पर और उनके बच्चों पर हमला किया. साथ ही साथ उन्होंने अपराधियों के बारे में भी पुलिस को जानकारी दी.


महिला के बयान के बाद पुलिस के जांच की दिशा बदली  
वहीं डबल मर्डर मामले में रांची पुलिस जहां पहुंच रही थी. इसी बीच मां के दूसरे बयान पर अब पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गई है. जहां घटनास्थल से सबूतों के दौरान रांची पुलिस अपराधियों तक पहुंचने वाली थी, इसी बीच मतक बच्चों की मां ने दूसरे बिंदु पर बयान देकर पुलिस के लिए डबल मिस्ट्री केस बना दिया. रांची के एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि इस मामले की लगातार अनुसंधान की जा रही है. मां द्वारा दिए गए बयान को सत्यापित करने की दिशा में कार्रवाई चल रही है. शुरुआती अनुसंधान में मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है. कुछ लोगों को डिटेन किया गया है. जिन से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही अपराधी पकड़ में होंगे. 


ये भी पढ़ें- JAC Board 2022 Result: झारखंड बोर्ड के द्वारा जारी 10 वीं के रिजल्ट में लड़कियों का दबदबा