Ranchi: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का बिगुल आखिरकार बज गया है. आईसीसी वर्ल्ड कप के दूसरे मैच में  इंग्लैंड का सामना वेस्टइंडीज से हुआ था. इस मैच में इंग्लैंड ने जीत हासिल की है. वहीं, इस मैच में जीत के बाद इंग्लैंड के आलराउंडर मोईन अली ने धोनी और CSK को लेकर बड़ा बयान दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मोईन अली ने दिया CSK को क्रेडिट 


वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में मोईन अली ने शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने 17 रन देकर दो विकेट हासिल किये थे. मैच में शानदार प्रदर्शन करने के बाद बात करते हुए उन्होंने कहा कि CSK की भूमिका मेरे लिए काफी महत्वपूर्ण है, ऐसा लगता है कि मैं बैट और बॉल से हमेशा शामिल रहता हूं और फील्डिंग के वक्त भी. और यह वर्ल्ड कप के लिए आते हुए सबसे अच्छी तैयारी थी. 


जानिए मैच का हाल 


आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 में रविवार को दुबई इंटरनेशल स्टेडियम में खेले गए दूसरे मैच में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को छह विकेट से हरा दिया. जॉस बटलर के नाबाद 24 रन की पारी के बदौलत टीम ने एकतरफा जीत हासिल की. हालांकि इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए. वहीं, वेस्टइंडीज की तरफ से अकेले गेंदबाज अकील हॉसिन ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट अपने नाम किए. दूसरी इनिंग की शुरुआत करने उतरी इंग्लैंड की टीम भी लड़खड़ाते हुए दिखाई दी और जल्द ही अपने चार विकेट खो दिए. लेकिन बटलर मैदान में डटे रहे. इसके बाद बटलर ने पोलार्ड की गेंद पर चौका मारकर 8.2 ओवर में लक्ष्य को पूरा कर दिया.


यह भी पढ़िएः 'मैंने धोनी को ग्रेटेस्ट के तौर पर नहीं देखा, मेरे लिए वो मेरे भाई हैं'


मैच की शुरुआत से ही इंग्लैंड के गेंदबाजों ने असाधारण प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों को पकड़कर रखा और बेहतरीन गेंदबाजी की. इसके बाद दूसरे ओवर में एविन लुईस का विकेट गिरने के बाद ताश के पत्तों की तरह जल्द ही पूरी टीम सिमट गई. वेस्टइंडीज की टीम मात्र 14.2 ओवरों में 55 रन ही बना पाई.