रांची : Budget-2022 में वित्त मंत्री ने 400 वंदेभारत ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. देश के अन्य राज्यों के साथ ही इसका फायदा झारखंड को भी होगा. वित्त मंत्री के ऐलान के बाद अब रांची-पटना के लिए भी वंदे भारत एक्सप्रेस मिलने की संभावना बढ़ गयी है. रांची से हावड़ा के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने की तैयारी पहले से चल रही है. दक्षिण-पूर्व रेलवे मुख्यालय के अधिकारी ने अब झारखंड के विभिन्न रूट पर अन्य राज्यो को जोड़ते हुए वंदेभारत शुरू हो सकती हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बचेगा यात्रियों का समय
पूर्व में रेलवे द्वारा वंदे भारत ट्रेन के लिए 56 रैक का निर्माण करने की बात कही गयी थी. अब वित्त मंत्री ने 400 ट्रेन चलाने की घोषणा की है, तो इसका लाभ बिहार-झारखंड के लोगों को भी मिलेगा. असल में वंदे भारत ट्रेन चलाने की योजना सर्वप्रथम उन्हीं रूट पर है, जहां यात्री आठ से 10 घंटे में अपना सफर पूरा करते हैं. वर्तमान में चलने वाली रांची-पटना जनशताब्दी ट्रेन को 418 किमी की दूरी तय करने में लगभग आठ घंटे लगते हैं. इस रूट पर वंदे भारत ट्रेन चलने से यात्रियों का दो से तीन घंटे का समय बचेगा.


रांची से लखनऊ के लिए सीधी ट्रेन
इसी बीच रांची रेल डिवीजन ने दक्षिण-पूर्व रेल मुख्यालय गार्डन रीच,कोलकाता को नयी ट्रेन चलाने का प्रस्ताव भेजा है. रेलवे के अधिकारी ने बताया कि रांची से लखनऊ के लिए सीधी ट्रेन चलाने का प्रस्ताव भेजा गया है. यात्रियों की मांग को देखते हुए रेलवे ने बनारस होते हुए लखनऊ ट्रेन का परिचालन करने की बात कही है. वर्तमान में मुरी जं से लखनऊ के बीच एक ट्रेन चल रही है. 


की जा रही है तैयारी
वंदे भारत ट्रेन को पटना और गया से भी चलाने की योजना है. पहले चरण में वाराणसी से हावड़ा वाया गया जंक्शन वंदे भारत ट्रेन चलाई जाएगी. इसके लिए डीडीयू से आसनसोल तक 160 की गति से ट्रेन चलाने के लिए विशेष रूप से कार्य किए जा रहे हैं. रेलवे ट्रैक को मजबूत करने के साथ ही इस रेलखंड पर इलेक्ट्रानिक सिग्नल सिस्टम शुरू किया जा रहा है. पूरे रेल खंड में यह सिस्टम शुरू किया जाएगा.


यह भी पढिएः Bihar School Reopen News: पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे स्कूल, इन गाइडलाइन का करना होगा पालन