Ranchi: टाटानगर से भुवनेश्वर के लिए रवाना हुई आनंद विहार-भुवनेश्वर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में एक महिला का प्रसव होने के बाद ट्रेन को गंतव्य से उलटी दिशा में चलाना पड़ा. ट्रेन के लगभग ढाई किलोमीटर पीछे लौटने के बाद टाटानगर रेलवे स्टेशन (Tatanagar Junction) पर मेडिकल टीम ने प्रसूता और नवजात शिशु को सकुशल उतारा और प्रारंभिक जांच के बाद उन्हें खासमहल स्थित सदर अस्पताल में दाखिल कराया गया. प्रसूता और शिशु दोनों स्वस्थ हैं. चलती ट्रेन में शिशु को जन्म देनेवाली महिला का नाम रानू दास बताया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उड़ीसा के जलेश्वर जा रही थी महिला
रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि महिला ट्रेन की कोच संख्या-5 में सवार थी. उन्हें उड़ीसा के जलेश्वर में उतरना था. ट्रेन देर शाम टाटानगर स्टेशन से खुलकर आगे बढ़ी ही थी कि चलती ट्रेन में महिला का प्रसव होने और बच्ची को जन्म देने की सूचना टाटानगर स्टेशन को दी गई. ट्रेन लगभग ढाई किलोमीटर आगे बढ़ गई थी.


ये भी पढ़ें- BJP नेता पर महिला खिलाड़ी ने लगाया यौन शोषण का आरोप, पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल


मेडिकल टीम को बुलाया गया स्टेशन 
इसके बाद ट्रेन को वापस टाटानगर स्टेशन बुलाने का निर्णय लिया गया, क्योंकि ट्रेन का अगला पड़ाव हिज्जली पहुंचने में कम से कम दो घंटे का वक्त लगता और इस बीच उन दोनों के जीवन पर खतरा हो सकता था. बहरहाल, टाटानगर रेलवे स्टेशन के अधिकारियों ने स्थानीय रेलवे अस्पताल को सूचना देकर मेडिकल टीम को स्टेशन बुलाया गया.


ढाई-तीन किलोमीटर उल्टी दिशा में वापस लौटी ट्रेन 
ट्रेन उल्टी दिशा में वापस ढाई-तीन किलोमीटर पीछे लौटी, तब जच्चा-बच्चा दोनों को सकुशल ट्रेन से उतारा गया. यहां दोनों की जांच के बाद उन्हें खासमहल स्थित सदर अस्पताल भेज दिया गया. इसके बाद ट्रेन वापस गंतव्य के लिए रवाना हुई. ट्रेन पर सवार यात्रियों ने रेलवे अफसरों की संवेदनशीलता और त्वरित निर्णय की सराहना की.


(इनपुट- आईएएनएस)