Kaimur: बिहार के कैमूर जिले में 5 सितंबर, 2024 दिन रविवार को पिकनिक मानने गए 8 युवक पानी की तेज धार में फंस गए. ये युवक चैनपुर के पहाड़ी इलाका करकट गढ़ जलप्रपात पर पिकनिक मना रहे थे. इसी बीच पानी की तेज धार चलने लगी. इस बीच कुछ युवा उत्तर प्रदेश की तरफ भाग निकले तो कुछ वही बीच जलधार के ऊंचे टापू पर पेड़ पर चढ़ गए.  उन्हीं के बीच से कुछ साथी नीचे आकर इसकी जानकारी जिला प्रशासन को दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिला प्रशासन तुरंत स्थानीय गोताखोर के साथ डीएम सावन कुमार, एसपी ललित मोहन शर्मा, डीएफओ चंचल प्रकासम, एसडीएम विजय कुमार समेत पदाधिकारी और पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू करने का प्रयास किया गया. लेकिन पानी की धार इतनी तेज थी की गोताखोर से उन सभी को निकालना संभव नहीं दिखा. फिर उत्तर प्रदेश प्रशासन से संपर्क कर कैमूर प्रशासन ने पानी छोड़े गए बांध को बंद कराया. जिससे कि पानी का फ्लो कम हो और  रेस्क्यू किया जा सके.


बारिश इतनी तेज हो रही थी की पानी की धार कम होने का नाम ही नहीं लिया. पूरी रात लड़के फंसे रह गए. जिसकी सूचना एसडीआरएफ और एनडीआरएफ को दी गई . देर रात तक 40 की संख्या में एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू करने का काम कर रही है. लोगों के अनुसार, वहां पर फंसे सभी लड़के रोहतास जिले की कोचस के रहने वाले बताए जा रहे हैं.


यह भी पढ़ें:सावधान! बेगूसराय में सरकारी अस्पताल से चोरी हो रहे बच्चे, चोर की तस्वीर आई सामने


भभुआ एसडीएम विजय कुमार और डीएसपी शिव शंकर कुमार ने बताया रविवार को पिकनिक मनाने के लिए युवा आए थे. पानी अचानक बढ़ गया जिससे 8 की संख्या में लोग फंस गए हैं. फिलहाल सभी लोग सुरक्षित हैं. सूचना मिलते ही गोताखोर के माध्यम से उन सभी को बाहर निकलवाने का प्रयास किया गया जो पानी की तेजधार होने के कारण संभव नहीं हो सका. बारिश भी काफी तेज हो रही थी. एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की कुल 40 टीम है उन लोगों को बचाने में लगी है सभी लोगों को सुरक्षित आज निकाल लिया जाएगा.


रिपोर्ट: नरेंद्र जायसवाल


यह भी पढ़ें:बिहार में गैरमजरुआ जमीन क्या है? सर्वे में इनका क्या होगा? यहां जानें सारे नियम


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!