Kaimur Police: बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है. इन आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने और पीड़ितों को तुरंत सहायता को लेकर डायल 112 की शुरुआत की गई है. लेकिन अपराधियों को पकड़ने के लिए डायल-112 की गाड़ी कितनी सक्रिय है? जब इसका रियलिटी चेक किया गया तो सब फेल हो गया. रियलिटी चेक में डायल 112 के कर्मी गाड़ी सड़क के किनारे लगाकर बत्ती जलाकर सोते हुए नजर आए. इतना ही नहीं सभी गाड़ी में सिर्फ दो ही लोग मौजूद थे. किसी में दोनों चालक मिले तो किसी में चालक और एक सिर्फ पुलिसकर्मी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कुदरा थाना से निकली डायल 112 की गाड़ी कुदरा थाना क्षेत्र के पुसौली के पास मिली जो एनएच-2 के उत्तरी लेन के पास खड़ी थी. गाड़ी की लाइट जल रही थी, लेकिन पुलिसकर्मी अंदर आराम से सो रहे थे. जब लाइट जला कर खबरें बन रही थीं तो चालक की नींद टूट गई और पीछे सोया सिपाही भी जगा. कैमरा देखकर उसने तुरंत जूता पहना. वहीं डायल 112 के चालक विनोद कुमार उपाध्याय ने बताया कि मैं और अमित कुमार दो लोग पुसौली एटीएम के सामने गाड़ी लगाकर मौजूद हैं. उसने कहा कि हम सोए नहीं हैं. जो सूचनाएं आती हैं, हम लोग तुरंत उस पर एक्शन लेते हैं.      


ये भी पढ़ें- इश्क की निशानी देकर फरार हुआ बेवफा आशिक, अब नवजात के साथ युवती ने शुरू किया आंदोलन!


चालक रामेश्वर कुमार सिंह ने बताया कि ड्यूटी के लिए निकले हुए हैं. नींद आने लगी थी तो गाड़ी को रास्ते में लगा लिए थे. उसने बताया कि रात 10:00 बजे से सुबह 10:00 बजे तक उसकी ड्यूटी है. उसने कहा कि इस दौरान जहां से भी सूचना आएगी, वहां हम लोग तुरंत चले जाएंगे. वहीं सकरी पेट्रोल टंकी से के पास भी डायल 112 की गाड़ी की बत्ती जला कर पुलिसकर्मी आराम से सो रहे थे. चालक ने बताया कि रात्रि 9:00 बजे सुबह 9:00 बजे की ड्यूटी है जो भी सूचनाओं आती है हम लोग तुरंत जाते हैं. इस गाड़ी पर मौजूद हम दोनों लोग चालाक हैं.


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!