कैमूर: कैमूर जिले के रामगढ़ विधानसभा के कलानी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए जन सुराज के प्रशांत किशोर ने कहा कि जिस तरह से लालू का डर दिखाकर भाजपा और भाजपा का डर दिखाकर लालू 35 सालों से वोट अपने नाम बंधुआ मजदूरी की तरह रख लेते थे अब वह चलने वाला नहीं है. जनता समझ गई है जो विकास करेगा जनता उसी को वोट देना है. जनता जन सुराज को वोट दे या ना दे लेकिन उनकी बंधा वोटिंग खत्म हो गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रशांत किशोर ने कैमूर कहा कि नीतीश कुमार ने मुसलमान के लिए काफी काम किया है. क्योंकि एनआरसी के कानून बनाने के पक्ष में वोट दिया ताकि मुसलमान की नागरिकता पर प्रश्न चिन्ह लग जाए. वक्फ बोर्ड जो कानून बनाने की बात हो रही थी उसमें भी उसके पक्ष में भाषण बाजी किया. 2015 में मुसलमान के वोट से सरकार बनाई और 17 में भाजपा में शामिल हो गए. महागठबंधन में मुसलमान ने उनका साथ दिया तो फिर वहां से भाग कर भाजपा में शामिल हो गए. मुसलमानो पर रोज बुलडोजर चलाया जा रहा है, लेकिन नीतीश कुमार कुछ नहीं बोल रहे हैं और यहां मुसलमान के हक में काम करने को गिनवा रहे हैं.


प्रशांत किशोर ने आग कहा कि नीतीश कुमार जैसा कोई निर्लज नहीं हो सकता है. यह किसी भी जाति समाज के लिए कुछ भी कह सकते हैं. पूरे बिहार को ठगने में कोई माहिर आदमी है तो वह नीतीश कुमार हैं. बिहार की जनता को अपने बच्चों की पढ़ाई और भविष्य की चिंता होगी तो वह लालू नीतीश से बाहर निकलेगा. अन्यथा इसी में वापस आ जाएगा. गृह मंत्री अमित शाह द्वारा अल्पसंख्यकों को आरक्षण नहीं दिए जाने के मामले पर कहा कि वह पहली बार ऐसा नहीं बोल रहे हैं वह पहले से मुसलमान को आरक्षण नहीं देने की बातें बोलते आ रहे हैं.


ये भी पढ़ें- Indian Railway: छठ के बाद अब बिहार से लौटने की चुनौती, ट्रेनों के शौचालय में बैठकर यात्रा करने को मजबूर लोग


बटेंगे तो कटेंगे कैंपेन पर उन्होंने कहा कि जब भी चुनाव आता है तो डराने के लिए मुसलमान को पोलराइज्ड करने के लिए उनका भाषण दीया जाता है. महाराष्ट्र में चुनाव है तो मुसलमान को डराने के लिए इस तरह के भाषण दिए जा रहे हैं. पीएम मोदी यह नहीं बता रहे हैं कि बिहार में लोगों को रोजगार कैसे देंगे. 12 साल से वह प्रधानमंत्री हैं बिहार में ना तो फैक्ट्री लगाने और ना ही बिहार के बच्चों के पढ़ाई के बारे में बात करते हैं. प्रशांत किशोर ने कहा कि जन सुराज के आ जाने से 35 साल की बंधुआ मजदूरी खत्म हो गई है. लालू के डर से भाजपा और भाजपा के डर से लालू को वोट देना नहीं होगा. जनता के पास तीसरा विकल्प भी है. अगर उसको अच्छा लगेगा तो उस विकल्प को वोट देगा.


इनपुट- मुकुल जायसवाल


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!