सुधाकर के बयान पर संतोष सिंह का कड़ा जवाब, कहा- हमारे कार्यकर्ता पर उंगली उठाई तो काट देंगे
Bihar News: मंत्री संतोष सिंह ने बक्सर सांसद सुधाकर सिंह और उनके भाई पर गंभीर आरोप लगाए कि वे दोनों चावल चोरी के मामले में जेल जा चुके हैं और इस समय जमानत पर रिहा हैं. उन्होंने कहा कि ये लोग समाज सेवा का दावा करते हैं, लेकिन उनका असली चेहरा जनता के सामने आ चुका है. संतोष सिंह ने यह भी कहा कि अब लालू यादव का दौर खत्म हो गया है और अगर सुधाकर सिंह लाठी लेकर आएंगे तो वे भी तैयार हैं.
कैमूर: कैमूर जिले में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए बक्सर सांसद सुधाकर सिंह ने 2020 के विधानसभा चुनाव का जिक्र किया और कहा कि उस चुनाव में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने तीन बूथों पर उनकी पिटाई की थी. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर इस बार चुनाव में गड़बड़ी की कोशिश की गई तो 300 बूथों पर लाठी से पिटाई की जाएगी. इस पर मंत्री संतोष सिंह ने रामगढ़ विधानसभा के चंडेश में नीतीश कुमार की सभा में कहा कि अगर हमारे किसी कार्यकर्ता पर उंगली भी उठाई गई, तो हम उसकी उंगली काट देंगे. उन्होंने यह भी कहा कि उनके पास भी लाठी है और अगर किसी ने उनके कार्यकर्ता पर हाथ उठाया तो उनका हाथ तोड़ दिया जाएगा.
बता दें कि संतोष सिंह ने बक्सर सांसद सुधाकर सिंह और उनके भाई पर आरोप लगाए कि दोनों चावल चोरी के मामले में जेल जा चुके हैं और फिलहाल जमानत पर बाहर हैं. उन्होंने कहा कि ये लोग समाज सेवा का दावा करते हैं, जबकि इनका असली चेहरा सामने आ चुका है. संतोष सिंह ने यह भी कहा कि लालू जी का समय अब चला गया है और अब अगर सुधाकर सिंह लाठी लेकर आएंगे तो उनके पास भी लाठी है.
साथ ही संतोष सिंह ने आगे कहा कि सुधाकर सिंह पर चावल चोरी का गंभीर आरोप है और सुप्रीम कोर्ट ने इसे स्वीकार किया है. उन्होंने कहा कि सुधाकर सिंह और उनके भाई पर जनता अब भरोसा नहीं करेगी, क्योंकि दोनों बेल पर हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सुधाकर सिंह ने करोड़ों रुपये का चावल खाया है और उनके भाई ने भी एक करोड़ से अधिक का चावल खाया है. संतोष सिंह ने यह भी बताया कि सुधाकर सिंह के भाई का भी एक बड़ा विवाद है और वह भी छह महीने तक जेल में रहे थे.
इस सभा में मंत्री संतोष सिंह ने साफ तौर पर कहा कि उनके पास भी लाठी है और अगर किसी ने उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं को परेशान किया तो वे इसके लिए तैयार हैं.
इनपुट- मुकुल जायसवाल
ये भी पढ़िए- गोड्डा में फातमी का बीजेपी पर प्रहार, झारखंड के साथ भेदभाव करने का लगाया आरोप