Bihar News: बिहार में बछड़े का होगा DNA टेस्ट! जानें क्या है मैटर और क्यों कटिहार पुलिस भी है परेशान?
Katihar News: कटिहार में गाय के एक बछड़े पर दो लोगों ने अपना-अपना मालिकाना हक जताया है. असली मालिक की पहचान करने के लिए पुलिस अब बछड़े का डीएनए टेस्ट कराने का विचार कर रही है.
Calf DNA Test: बिहार के कटिहार में अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां गाय के एक बछड़े पर दो लोगों ने अपना-अपना मालिकाना हक जताया है. दोनों दावेदार का कहना हैं कि यह बछड़ा मेरा है. आपसी कहासुनी बढ़ी तो मामला पुलिस के पास तक पहुंच गया. पुलिस के लिए भी असली मालिक खोजना बड़ा मुश्किल हो गया है. जिसके बाद पुलिस अब बछड़े का डीएनए टेस्ट कराने का विचार कर रही है. यह मामला कटिहार नगर थाना क्षेत्र के लालकोठी मोनिधार मोहल्ले का है. दरअसल, इस मोहल्ले में रहने वाली छोटी कुमारी का दावा है कि बछड़ा उनकी उस गाय का है जो एक साल से अधिक समय पहले करंट लगने से मर गई थी. छोटी कुमारी का कहना है कि बछड़ा खेत में भटक रहा था, अब उनके घर में वह खुद ही आ गया है.
वहीं दूसरी तरफ वार्ड नंबर 21 के पार्षद प्रतिनिधि मनोज राय का दावा है कि यह बछड़ा उनके वार्ड के निवासी अमित कुमार का है और छोटी कुमारी ने जबरन उस बछड़े को अपने घर में लाकर बांधकर रखा है. मनोज राय की दावेदारी पर छोटी कुमारी ने कहा कि मैंने उनसे कहा है कि आप अपनी गाय लेकर आईए. यदि बछड़ा उस गाय का दूध पी लेता है तो बछड़े को ले जाईए. छोटी कुमारी ने मनोज राय पर दबंगई करते हुए टॉर्चर करने का आरोप लगाया है. महिला ने कहा कि वह (मनोज राय) 10-15 आदमी को लेकर आता है और हमको टॉर्चर करता है. जिसके कारण मामला पुलिस तक पहुंच गया. हालांकि, अब पुलिस को भी असली मालिक खोजना बड़ा मुश्किल काम लग रहा है.
ये भी पढ़ें- भागलपुर के “मोदी लड्डू” की कीमन सुन पकड़ लेंगे सिर,देश के कोने कोने से हो रही डिमांड
पुलिस ने दोनों पक्षों को जल्द ही मामले का हल निकालने का भरोसा दिया है. पुलिस का कहना है कि बछड़े का डीएनए टेस्ट कराने पर विचार कर रही है. जिससे यह पता चल सकेगा कि उसकी असली मां कौन है. इसके साथ ही पुलिस ये भी पता लगाएगी कि बछड़े पर असली मालिकाना हक किसका है. इस मामले में एसडीपीओ अभिजीत कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस को दोनों पक्षों ने अपने अपने मालिकाना हक की दावेदारी जताते हुए आवेदन दिया हैं. मामले की तफ्तीश चल रही हैं और डीएनए टेस्ट के जांच पर विचार किया जा रहा है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!