Mahagathbandhan: कांग्रेस को कटिहार सीट दे सकते हैं RJD सुप्रीमो लालू यादव लेकिन पूर्णिया पर समझौता असंभव! जानें कारण
Bihar Congress News: सूत्रों के मुताबिक, लालू यादव कांग्रेस को कटिहार सीट देने पर राजी हो गए हैं, लेकिन पूर्णिया लोकसभा सीट पर किसी तरह का समझौता करने के मूड में नहीं हैं. अब सवाल ये है कि राजद आखिर क्यों कांग्रेस को पूर्णिया लोकसभा सीट नहीं देना चाहती है?
Bihar Congress News: बिहार महागठबंधन में सीट बंटवारे का समीकरण अब सुलझता हुआ दिख रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, राजद अध्यक्ष लालू यादव ने कांग्रेस को 9 सीटों का फाइनल ऑफर दिया है और कांग्रेस ने इसे स्वीकार भी कर लिया है. लालू यादव के फॉर्मूले के मुताबिक, बिहार में राष्ट्रीय जनता दल 26, कांग्रेस 9 और वामपंथी पार्टियों को 5 सीटें दी गई है, इसमें से तीन सीटों पर सीपीआई-एमएल चुनाव लड़ेगी. सूत्रों के मुताबिक, लालू यादव कांग्रेस को कटिहार सीट देने पर राजी हो गए हैं, लेकिन पूर्णिया लोकसभा सीट पर किसी तरह का समझौता करने के मूड में नहीं हैं. अब सवाल ये है कि राजद आखिर क्यों कांग्रेस को पूर्णिया लोकसभा सीट नहीं देना चाहती है? इसके जवाब में कई कारण समझ में आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: पहले चरण में सभी 4 सीटों पर RJD करेगी मुकाबला, देखिए NDA से कौन और कब होगी वोटिंग?