Pragati Yatra: प्रगति यात्रा में कटिहार पहुंचे सीएम नीतीश, अधिकारियों को कहा- जल्दी हो समस्याओं का समाधान

Pragati Yatra: प्रगति यात्रा के तीसरे चरण में आज सीएम नीतीश कुमार कटिहार पहुंचे. जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक करके कई अहम निर्देश दिए.

1/8

प्रगति यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कटिहार में विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की. बैठक में योजनाओं के क्रियान्वयन एवं संबंधित समस्याओं पर चर्चा हुई.

2/8

सीएम नीतीश के साथ बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं रखी गईं. सीएम ने इस दौरान सभी समस्याओं के यथाशीघ्र समाधान हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए.

3/8

मुख्यमंत्री ने जिले के कोढ़ा प्रखंड स्थित रामपुर पंचायत में विभिन्न विकासात्मक कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने रामपुर पंचायत सरकार भवन स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, मनरेगा भवन, पैक्स भवन और लोक सेवाओं का अधिकार केंद्र का निरीक्षण किया.

4/8

मुख्यमंत्री ने पंचायत सरकार भवन के पूरे परिसर का निरीक्षण किया और पंचायत ज्ञान केंद्र तथा पंचायत सरकार भवन के विभिन्न भागों का जायजा लिया.

5/8

मुख्यमंत्री ने उद्योग विभाग, स्वास्थ्य विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, कृषि विभाग, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, समाज कल्याण विभाग और शिक्षा विभाग आदि के स्टॉलों का निरीक्षण किया.

6/8

मुख्यमंत्री ने कटिहार जिला अंतर्गत पथ निर्माण संबंधी विभिन्न क्रियान्वित योजनाओं की जानकारी ली। कटिहार जिला अंतर्गत राज्य उच्च पथ संख्या 98 (कटिहार-बलरामपुर) पथ चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य के संबंध में अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को जानकारी देते हुए बताया कि इसकी लंबाई 62.882 कि०मी० होगी। इसकी प्रस्तावित लागत राशि 702.598 करोड़ रुपये होगी.

7/8

कटिहार जिला अंतर्गत कटिहार रेल मंडल के (कटिहार-मुकुरिया) एवं (कटिहार-जोगबनी) साहेबपारा चौक के बीच रेलवे ऊपरी पुल के निर्माण कार्य की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि इसकी लंबाई 1070.20 मी० होगी और इसकी लागत 192. 63 करोड़ रुपये होगी.

8/8

प्रगति यात्रा के दौरान में कटिहार जिले में 166.69 करोड़ रू॰ की 145 विकास योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. कटिहार के अमदाबाद प्रखंड की गोगाबिल झील का हवाई सर्वेक्षण किया.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link