नीतीश जी क्या लड़कियां स्कूल जाना छोड़ दे? मनचले ने छात्रा की जबरन भरी मांग, बोला- गाड़ी तैयार है तुम...
Katihar: सरकार एक तरफ सरकार बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देती है. वहीं, दूसरी तरफ हमारे समाज में रह रहे कुछ मनचले लड़कों के कारण बेटियों को अपनी पढ़ाई छोड़नी पड़ जाती है. कुछ ऐसे ही हैरान कर देने वाला कटिहार से मामला सामने आया है.
Katihar: कटिहार जिला अंतर्गत बरारी थाना क्षेत्र के जगदीशपुर पंचायत के वार्ड संख्या 3, निवासी सपना देवी की 15 वर्षीय बेटी को स्कूल जाने के क्रम में मनचले धर्मचंद्र कुमार राम ने रास्ते में पकड़ कर जबरन मांग में सिंदूर भर दिया. पीड़ित लड़की की मां सपना देवी ने जानकारी देते हुए कहा कि रोजाना की तरह मेरी बेटी पढ़ने के लिए सूजापुर हाई स्कूल जा रही थी. इसी बीच सुनसान रास्ते में राजूराम का पुत्र धर्मचंद कुमार राम पहले से ही मेरी बेटी के ताक में छिपकर बैठा हुआ था. जैसे ही मेरी बेटी उस रास्ते पर पहुंची, तो सुनसान रास्ते होने का फायदा उठाकर मनचले धर्मचंद कुमार राम ने मेरी बेटी को पड़कर जबरन मांग में सिंदूर भर दिया.
उन्होंने बताया कि इसके बाद मनचले धर्मचंद कुमार राम ने मेरी बेटी को धमकी देने लगा और जबरदस्ती साथ चलने को कहने लगा. बोल रहा था कि गाड़ी तैयार है तुम साथ चलो मेरे. जिसके डर से मेरी बेटी चीखने चिल्लाने लगी. इसी बीच उसे रास्ते से बाजार जा रहे मेरा भाई वहां पहुंच गया, जिसे देख धर्मचंद कुमार राम अपने साथी के साथ वहां से फरार हो गया.
सपना देवी ने बताया कि लगभग 2 महीने पहले भी धर्मचंद कुमार राम ने मेरी बेटी के साथ रास्ते में छेड़खानी किया था. जिसके बाद भी धर्मचंद कुमार राम सरेआम ऐसा घिनौना काम कर दिया. इस घटना के बाद छात्रा अपने परिजनों के साथ बरारी थाना पहुंचकर थाने में आवेदन देकर उचित न्याय की गुहार लगाई है.
यह भी पढ़ें:लालच में आकर अपना लिया था ईसाई धर्म, अब 200 लोग हिंदू धर्म में वापस लौटे
वहीं अगर सही समय पर छात्रा के मामा वहां नहीं पहुंचते तो छात्रा के साथ कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी. प्रशासन कार्रवाई की बात कहकर परिजन को घर भेज दिया है. घटना पर देर रात तक पुलिस प्रशासन कुछ भी बताने से बचता नजर आया.
रिपोर्ट: रंजन कुमार
यह भी पढ़ें:प्रीति की फूटी थी आंख,शव तालाब में मिला,ससुराल की आंगन में अंतिम संस्कार,जानें मामला
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!