Bihar News: कटिहार में युवक की संदिग्ध मौत, पुलिस जांच में जुटी
Katihar News: पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने बताया कि इस मौत की स्थिति संदिग्ध लग रही है और इसकी गहराई से जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है, जिससे मौत का सही कारण पता चल सके.
कटिहार: कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के मुसापुर मरघी टोला में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने इलाके में सनसनी फैला दी. मृतक की पहचान 30 वर्षीय मोहम्मद साबिर के रूप में हुई है, जो शरीफ गंज हवाई अड्डा क्षेत्र का निवासी था. बताया जा रहा है कि मोहम्मद साबिर तीन दिन पहले अपनी ससुराल आया था. मोहम्मद साबिर के भाई के अनुसार उसकी पत्नी सोनी खातून कुछ दिनों पहले उसके मोबाइल और कुछ नकदी लेकर मायके चली गई थी. साबिर उसी मोबाइल और रुपये को वापस लेने के लिए ससुराल गया था. हालांकि, वहां पहुंचने के बाद उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.
जानकारी के लिए बता दें कि घटना की जानकारी मिलते ही कोढ़ा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. सदर डीएसपी धर्मेंद्र कुमार और अन्य पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की. इसके बाद पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम को जांच के लिए बुलाया. पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने बताया कि मौत की परिस्थितियां संदेहास्पद हैं और मामले की गहराई से जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा। यदि जांच में किसी की संलिप्तता पाई जाती है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
साथ ही घटना के बाद स्थानीय लोग भी काफी संख्या में मौके पर जमा हो गए. क्षेत्र में इस घटना को लेकर अलग-अलग चर्चाएं हो रही हैं. कुछ लोग इसे पारिवारिक विवाद से जोड़ रहे हैं, तो कुछ इसे किसी और कारण से हुई दुर्घटना मान रहे हैं. एफएसएल टीम ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की है और वहां से कुछ सबूत जुटाए हैं. पुलिस का कहना है कि मामले को सुलझाने के लिए सभी एंगल से जांच की जा रही है. इस घटना ने मृतक के परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है, और वे न्याय की गुहार लगा रहे हैं. पुलिस ने यह भी अपील की है कि यदि किसी को घटना से जुड़ी कोई जानकारी हो, तो वह आगे आकर उनकी मदद करे. फिलहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और एफएसएल जांच के बाद ही मामले की सही तस्वीर सामने आ सकेगी.
इनपुट- रंजन कुमार
ये भी पढ़िए - आम्रपाली दुबे ने अपनाया इस्लाम? हिजाब का वीडियो वायरल, जानें सच