Bihar Fraud Teachers: मैडम जी तो धोखेबाज निकली! खगड़िया में 18 महिला फर्जी टीजर धराई, नौकरी से बर्खास्त
Khagaria Fraud Teachers News: बिहार के खगड़िया जिले में गलत तरीके से महिलाएं बीपीएससी शिक्षिका बन तैनाता हो गई थी, मामला सामने आते ही डीईओ ने सभी 18 महिला शिक्षिकाओं को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है.
Khagaria Fraud BPSC Teachers News: बिहार के खगड़िया जिले से बड़ी खबर सामने आई है. जहां विभाग को गुमराह कर गलत तरीके से शिक्षिका बनी 18 महिला टीचर को डीईओ ने नौकरी से बर्खास्त कर दिया है. ये सभी महिला शिक्षिका खगड़िया जिले के विभिन्न स्कूलों में तैनात थी. टेट परीक्षा मैं केवल प्रदेश की ही महिला अभ्यर्थियों को पांच प्रतिशत अंक का लाभ दिया जाता है, लेकिन यहां दूसरे प्रदेश की महिला अभ्यर्थी भी छूट का लाभ लेकर बीपीएससी शिक्षिका बन बैठी थी. जिसका पटा चलते ही, गलत तरीके से शिक्षिका बनी सभी महिलाओं को उनके शिक्षिका के पद से बर्खास्त कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: नितिन गडकरी बिहार को देंगे 3700 करोड़ का तोहफा, एक क्लिक में जानिए क्या-क्या मिलेगा
सर्टिफिकेट जांच के दौरान हुआ खुलासा
इस बात का खुलासा सर्टिफिकेट जांच के दौरान पाया गया कि गलत तरीके से विभाग को गुमराह कर ये सभी 18 महिला अभ्यर्थी शिक्षका बन गई थी और खगड़िया जिले के बिभिन्न स्कूल में पदस्थापित थी. बर्खास्त होने वाली 18 शिक्षिका में एक शिक्षिका राजस्थान की है.
पास मार्क में 5 प्रतिशत की छूट
जबकि, सभी 17 शिक्षिका उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं. खगड़िया के जिला शिक्षा पदाधिकारी अमरेंद्र गौड़ ने बताया कि बिहार की सभी महिला अभ्यर्थियों को शिक्षक पात्रता परीक्षा में पास मार्क में पांच प्रतिशत की छूट मिलती है.
ये भी पढ़ें: 'INDIA के सभी कार्यकर्ता ध्यान दें! जब तक स्ट्रांग रूम..', JMM के पोस्ट ने आया भूचाल
शिक्षिकाएं नौकरी से बर्खास्त
यह लाभ बिहार के बाहर की महिला अभ्यर्थियों को नहीं मिलती है, लेकिन जब अन्य प्रदेशों की महिलाओं के सर्टिफिकेट का जांच किया गया, तो यह मामला सामने आया कि सभी महिलाएं गलत तरीके से शिक्षिका बन पद पर तैनात है, जिन्हें अब उनके पद से बर्खास्त कर दिया गया है.
इनपुट - हितेश कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!