Khunti News: सड़क दुर्घटना में दो की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
Road Accident in Khunti: कार में सवार तीसरे व्यक्ति को गंभीर चोटें आई हैं. पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से उसे तुरंत रेफरल अस्पताल भेजा गया. फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो पाई है. डॉक्टरों का कहना है कि उसकी हालत नाजुक है.
खूंटी: खूंटी जिले के तोरपा थाना क्षेत्र में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना सिमडेगा-खूंटी मुख्य मार्ग पर कुल्डा जंगल के पास हुई, जब तेज गति से जा रही एक इनोवा कार पेड़ से टकरा गई. हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.
उत्तर प्रदेश से उड़ीसा जा रही थी कार
जानकारी के अनुसार इनोवा कार उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के हुरहुरी से राउरकेला, उड़ीसा की ओर जा रही थी. कार में तीन लोग सवार थे. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही दो व्यक्तियों की मौत हो गई. मृतकों में 31 वर्षीय आशीष कुमार सिंह, निवासी हुरहुरी, जौनपुर (उत्तर प्रदेश) की पहचान की गई है. दूसरे मृतक की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है.
घायल व्यक्ति की स्थिति नाजुक
कार में सवार तीसरे व्यक्ति को गंभीर चोटें आई हैं. पुलिस और स्थानीय प्रशासन की मदद से घायल व्यक्ति को तत्काल रेफरल अस्पताल भेजा गया. घायल की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है. डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया
घटना की सूचना मिलते ही तोरपा थाना के अवर निरीक्षक संजीव कर्ण, रनिया थाना प्रभारी विकास जायसवाल और तोरपा प्रखंड के उप प्रमुख संतोष कर घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त
दुर्घटना के बाद इनोवा कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. प्रारंभिक जांच में बताया जा रहा है कि तेज गति और संभवतः ड्राइवर का नियंत्रण खोना इस हादसे का कारण हो सकता है. साथ ही तोरपा प्रखंड के उप प्रमुख संतोष कर ने घटना पर दुख जताते हुए वाहन चालकों से अपील की है कि वे सड़क पर सावधानी से वाहन चलाएं और गति सीमा का पालन करें. इस दुखद घटना ने एक बार फिर तेज रफ्तार और सड़क सुरक्षा की अनदेखी के खतरों को उजागर कर दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इनपुट- ब्रजेश कुमार
ये भी पढ़िए- आम्रपाली दुबे ने अपनाया इस्लाम? हिजाब का वीडियो वायरल, जानें सच