Congress MLA Umashankar Yadav: झारखंड में सियासी हलचल हाल के दिनों में कुछ तेज हो गई है. करप्शन राज्य में एक बड़ा मुद्दा है. अब इसको लेकर सत्ताधारी दल के विधायक उमाशंकर यादव अकेला ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. वह कोडरमा के चंदवारा प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठ गए हैं. प्रखंड के बीडीओ, सीओ और कल्याण पदाधिकारी की मनमानी और प्रखंड में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ बरही से कांग्रेस के विधायक उमाशंकर अकेला का धरना प्रदर्शन दोपहर बाद से शुरू होकर आधी रात तक जारी रहा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस विधायक उमाशंकर अकेला अपने समर्थकों के साथ प्रखंड के मुख्य द्वार पर धरने पर बैठे हैं. देर शाम तक जब कोई अधिकारी उनसे बातचीत करने नहीं आया तो वे और भी नाराज हो गए, रात धरना स्थल पर ही बिताने का निर्णय लिया. विधायक अपने समर्थकों के साथ प्रखंड के मुख्य द्वार पर ही सोए. इससे पहले उन्होंने धरना स्थल पर ही भोजन भी किया था. 


वहीं, इसकी सूचना ग्रामीण विकास मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी को मिली तो उन्होंने विधायक उमाशंकर अकेला को फोन किया. इरफान अंसारी ने विधायक को समझाने बुझाने का प्रयास किया, लेकिन उनकी बात भी विधायक नहीं माने और भ्रष्ट अधिकारियों को निलंबित करने की मांग पर अड़े रहे. 


मंत्री इरफान अंसारी की पहल पर जिला प्रशासन की ओर से अपर समहर्ता पूनम कुजूर और परिवहन पदाधिकारी विजय कुमार सोनी देर रात चंदवारा प्रखंड पहुंचे. उन्होंने विधायक उमाशंकर अकेला की बात सुनने के बाद उन्हें समझाने बुझाने का प्रयास किया. विधायक उमाशंकर अकेला ने सीधे तौर पर प्रखंड के बीडीओ, सीओ और कल्याण पदाधिकारी पर कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. 


उन्होंने कहा कि विधायक मद की योजनाओं के भुगतान में बीडीओ टाल मटोल करती है. इसके अलावा उन्होंने बीडीओ कनक पर राज्य सरकार की योजनाओं के संचालन में अनदेखी करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भले ही सरकार उनकी है, लेकिन लोकतंत्र में कोई भी धरना दे सकता है. इंसाफ मिलने तक वे बिना सरकारी काम बड़ा डालें धरने पर बैठे रहेंगे. 


यह भी पढ़ें:पटना में दिनदहाड़े कॉलेज कैंपस से छात्र का अपहरण, उड़ गए पुलिस के होश


इधर, विधायक को समझाने बुझाने पहुंची अपर समाहर्ता पूनम कुजूर ने कहा कि प्रखंड और अंचल की समस्याओं को लेकर विधायक की कुछ डिमांड है, जिसपर बात की जाएगी. साथ ही विधायक के द्वारा भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी के लगाए जा रहे आरोपों की जांच भी डीसी के निर्देश पर किया जाएगा.


रिपोर्ट: गजेंद्र सिन्हा


यह भी पढ़ें:गंगा नदी में 95 किलोमीटर बहकर मोकामा पहुंची महिला, ऐसे बची जान, पति लापता


झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी. झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!