Vijay Sinha On Tejashwi Yadav: बिहार में 65% आरक्षण व्यवस्था लागू करने की मांग को लेकर राजद काफी हमलावर है. यह मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में है, लेकिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरने में जुटे हैं. अब इस मामले पर बीजेपी के दिग्गज नेता और डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने तेजस्वी यादव पर पलटवार किया है. लखीसराय पहुंचे डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने आरक्षण को लेकर आरजेडी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आरजेडी अपने दल के अंदर आरक्षण लागू नहीं कर पाया. राजद के आरक्षण का मतलब है- परिवारवाद की जमींदारी, जबकि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आरक्षण का मतलब है- सबका साथ सबका विकास.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डिप्टी सीएम ने कहा कि ये लोग आरक्षण के नाम पर सिर्फ सत्ता तक पहुंचने के लिए जातीय उन्माद पैदा करने चाहते हैं. विजय सिन्हा ने कहा कि लालू यादव एवं उनके परिवार के लोग 15 साल तक सत्ता में रहे, लेकिन एक भी व्यक्ति को आरक्षण का लाभ नहीं दिया. उन्होंने आगे कहा कि जो लोग अपने दल में आरक्षण लागू नहीं कर सके, उसे आरक्षण पर बोलने का नैतिक अधिकार नहीं है. डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा परिवारवाद को लेकर भी लालू परिवार पर जमकर निशाना साधा.


ये भी पढ़ें- '9वीं पास क्या कानून जानेगा...', नीतीश के मंत्री का तेजस्वी यादव पर जोरदार वार


डिप्टी सीएम विजय सिन्हा सदन में भी तेजस्वी यादव से भिड़ गए थे. जब तेजस्वी यादव ने सदन में कहा कि बीजेपी के लोगों ने हाईकोर्ट में जाकर बढ़े हुए आरक्षण को रद्द कराया तो विजय सिन्हा ने कहा था कि तेजस्वी यादव झूठ बोल रहे हैं. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष को चेतावनी देते हुए कहा था कि बिना प्रमाण के हम पर झूठा आरोप मत लगाइए. इसके बाद नेता-प्रतिपक्ष पूरे विपक्ष सहित सदन से वॉक आउट कर गए थे.


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!