लखीसराय:  बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान का असर जिले में भी साफ नजर आ रहा है. शुक्रवार रात से शुरू हुई हल्की बारिश शनिवार को भी दिनभर जारी रही, जिससे तापमान गिर गया और लोगों को हल्की ठंड का एहसास होने लगा. जानकारों के मुताबिक, यह तूफान गुरुवार देर रात ओडिशा के तट से टकराया था, जिसके बाद इसका असर लखीसराय समेत बिहार के कुछ हिस्सों तक पहुंचा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि लखीसराय जिले में चक्रवाती तूफान का असर दिखने लगा है. बंगाल की खाड़ी से उठे इस तूफान की वजह से पिछले 48 घंटे से यहां ठंडी हवाओं के साथ लगातार रिमझिम बारिश हो रही है. इस बदलाव से तापमान में गिरावट आ गई है, जिससे ठंड का अहसास बढ़ गया है और जनजीवन पर इसका असर साफ देखा जा सकता है. मौसम में हुए इस अचानक बदलाव से लोगों को काफी परेशानी हो रही है.


जिला प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. लोगों को सलाह दी गई है कि बिना किसी जरूरी काम के घर से बाहर न निकलें, ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके. इसके अलावा, आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी नावों का संचालन भी रोक दिया है और लोगों को विशेष तौर पर पेड़ों या कमजोर इमारतों के नीचे खड़े होने से बचने की चेतावनी दी है.


जिला प्रशासन की इस अपील का उद्देश्य लोगों की सुरक्षा को सुनिश्चित करना है ताकि चक्रवात के कारण किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके. प्रशासन ने लोगों को सतर्क और सुरक्षित रहने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने की सलाह दी है.


इनपुट- राज किशोर मधुकर


ये भी पढ़िए-  रमा एकादशी और ब्रह्म योग का शुभ संयोग, इन राशियों की बदल सकती है किस्मत