नए साल में बदल गई लखीसराय की तस्वीर, प्रशासन ने दिया लोगों गिफ्ट

लखीसराय जिला प्रशासन की तरफ से नये साल में नागरिक सुविधाओं के विस्तार के साथ-साथ शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में नई पहल की गई है. इससे शहर की सूरत बदलने लगी है. डीएम मिथलेश मिश्र की इस सकारात्मक पहल की खूब चर्चा आमजन में हो रही है.

Jan 01, 2025, 07:15 AM IST
1/6

सुंदर स्थानों पर भ्रमण

लखीसराय वासियों को जिला प्रशासन की तरफ से नए साल की सौगात मिली. जिले के शहरवासी अब से गंदगी के बजाय साफ और स्वच्छ के साथ सुंदर स्थानों पर भ्रमण करेंगे. जिला प्रशासन ने इसके लिए हर वो कदम उठाया, जिससे शहर सुंदर दिख सके.

2/6

शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में नई पहल

लखीसराय जिला प्रशासन की तरफ से नये साल में नागरिक सुविधाओं के विस्तार के साथ-साथ शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में नई पहल की गई है. इससे शहर की सूरत बदलने लगी है. डीएम मिथलेश मिश्र की इस सकारात्मक पहल की खूब चर्चा आमजन में हो रही है. 

3/6

दूर से ही देखने में अदभुत लगती

शहीद द्वार के आस पास गंदे दिवाल की रंगाई कर नगर परिषद की तरफ से लाल किला की पेंटिंग कराई गई है. जो दूर से ही देखने में अदभुत लगती है. 

4/6

पुरानी दीवारों को साफ किया

लखीसराय जिले डीएम के निर्देश पर नगर परिषद ने पहले गंदी और पुरानी दीवारों को साफ किया और फिर उन पर नई चमकदार परत चढ़ाकर उन्हें पेंट किया. 

5/6

ऐतिहासिक चित्रकारी का कार्य किया गया

इसके बाद ऐतिहासिक चित्रकारी का कार्य किया गया. दीवारों पर बनाई गई कलाकृतियां न केवल देखने में आकर्षक हैं, बल्कि शहर के ऐतिहासिक गौरव को भी उजागर करती हैं. 

6/6

शहर की सुंदरता में इजाफा

स्थानीय लोगों ने बताया कि यह पहल न केवल शहर की सुंदरता में इजाफा कर रही है, बल्कि बाहरी पर्यटकों को भी आकर्षित कर रही है. लोग इसे सकारात्मक पहल के रूप में देख रहे हैं और इसकी प्रशंसा कर रहे हैं.

रिपोर्ट: राज किशोर मधुकर

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link