पटना: बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान में देश के गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने रविवार को डिजिटल माध्यम से बिहार की जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जन संवाद (Jan Samvaad) सभा का आयोजन किया है. इस जन संवाद सभा को संबोधित करने के दौरान अमित शाह ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों गिनाई साथ ही आरजेडी (RJD) के गरीब अधिकार दिवस मनाने पर तंज कसा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'हफ्तों तक श्रमिकों का किया गया अपमान'
इस बीच, अमित शाह के इस जन संवाद कार्यक्रम पर आरजेडी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद मनोज झा ने निशाना साधा है. मनोज झा ने कहा, 'अमित शाह ने आज बहुत सी बाते अर्धसत्य और असत्य पूरी तरीक से कही हैं. आज उन्हें (अमित शाह) बिहार के श्रमिकों के पसीने की याद आ रही है, लेकिन जब इस पसीने का अपमान हफ्तों तक किया गया, तब एक शब्द भी नहीं कहा गया.'
 
'जमीनी हकीकत सबको पता है'
आरजेडी नेता ने कहा, 'बिहार अपमानित हुआ है, वहां के श्रमिक अपमानित हुए हैं और गृहमंत्री आज भले ही गुलाबी-गुलाबी बातें कर लें, लेकिन जमीनी हकीकत सबको पता है. क्या खोखले शब्द आज जो अमित शाह ने उपयोग किए, उससे तय हो जाएगी कि, भरे गोदामों से खाली पेट तक अनाज की यात्रा सुनिश्चित हो जाए या फिर कोई नया जुमला आएगा.'


'कभी नहीं खत्म होगा लालटेन-दीया युग'
वहीं, अमित शाह के लालेटन वाले बयान पर मनोज झा ने कहा कि, लालटेन रोशनी का एक ऐसा सुराग है, जिस पर व्यक्ति का नियंत्रण होता है, बिजली और लाइट को प्रतीक की तरह देखिए, लालटेन और दीया युग कभी खत्म नहीं होगा.'


उन्होंने कहा, 'जिनता बीजेपी ने 72 हजार एलईडी लगवाने पर खर्चा किया है, अगर उतना गरीब के परिवार तक पहुंचता तो लगता कि, इस दौर में कम से कम वो राजनीति नहीं हो रही है, जिसको सॉलिस्टिर जनरल साहब वर्लचर कहते हैं.'