दुमका कोषागार: Lalu Yadav को अभी जमानत नहीं, 19 फरवरी तक करना होगा इंतजार
Lalu Yadav News: सुनवाई के दौरान CBI ने एक सप्ताह का समय एफिडेविट दायर करने के लिए मांगा है. वहीं, लालू यादव के अधिवक्ता प्रभात कुमार ने कहा कि अगली सुनवाई में उम्मीद है कि आरजेडी चीफ रिहा हो जाएंगे.
Ranchi: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को जमानत के लिए अभी और इंतजार करना होगा. दरअसल, दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में लालू यादव की जमानत याचिका पर आज सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट के जस्टिस अमरेश सिंह की अदालत ने केस की अगली तारीख 19 फरवरी तय कर दी. अब अगले शुक्रवार को मामले की पुन सुनवाई होगी.
जानकारी के अनुसार, सुनवाई के दौरान CBI ने एक सप्ताह का समय एफिडेविट दायर करने के लिए मांगा है. वहीं, लालू यादव के अधिवक्ता प्रभात कुमार ने कहा कि अगली सुनवाई में उम्मीद है कि आरजेडी चीफ रिहा हो जाएंगे. प्रभात कुमार ने कहा कि हमने याचिका में आधी सजा पूरा होने का आधार बनाया है.
ये भी पढ़ें-Lalu Yadav को जमानत के लिए अभी करना होगा इंतजार, CBI ने जवाब दाखिल करने के लिए मांगा वक्त
उन्होंने कहा कि हम लोग भी अपनी तरफ से कुछ और कागजात अगले 1 सप्ताह में पेश करेंगे. अदालत ने हमें भी मौका दिया है कि अपनी ओर से भी कुछ कागजात पेश करना चाहते हैं तो कर सकते हैं.
गौरतलब है कि चारा घोटाला के विभिन्न मामलों में से एक दुमका कोषागार (Dumka Treasury) से अवैध निकासी के मामले में लालू प्रसाद (Lalu Prasad Yadav) सजायाफ्ता है. मामले को लेकर लालू प्रसाद यादव को 7 साल की सजा सुनाई गई है.