Latehar News: गांजा की खेती रोकने पर जमीन मालिक की पिटाई, गंभीर रूप से घायल
Jharkhand News: फनेश्वर यादव ने लालजी महतो के घर जाकर अपनी जमीन पर की गई अवैध गांजा की खेती का विरोध किया और इसे हटाने की बात कही. यह बात लालजी महतो और उनके परिवार को बुरी लगी. गुस्से में आकर उन्होंने फनेश्वर पर हमला कर दिया.
Latehar News: लातेहार जिले के आराहारा गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. अपनी जमीन पर अवैध गांजा की खेती रोकने की कोशिश करने पर जमीन मालिक के साथ मारपीट की गई, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
पीड़ित जमीन मालिक फनेश्वर यादव ने बताया कि वह रोजी-रोटी के सिलसिले में हैदराबाद में काम करता था. हाल ही में उसे सूचना मिली कि उसकी जमीन पर तस्करों ने अवैध गांजा की खेती कर दी है. यह सुनते ही वह फौरन अपने गांव लौट आया. गांव आकर उसने मामले की जानकारी जुटाई तो पता चला कि गांव के ही लालजी महतो ने उसकी जमीन पर अवैध गांजा की खेती कर रखी है. साथ ही फनेश्वर यादव ने लालजी महतो के घर जाकर इस अवैध खेती पर आपत्ति जताई और उसे हटाने के लिए कहा. यह बात लालजी महतो और उसके परिवार को नागवार गुजरी. उन्होंने फनेश्वर पर हमला कर दिया. पूरे परिवार ने मिलकर उसकी जमकर पिटाई की, जिससे फनेश्वर का सिर फट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
घटना के बाद परिजनों ने तुरंत फनेश्वर को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया. फनेश्वर यादव ने घटना की सूचना हेरहंज पुलिस को दी. पुलिस ने मामले की जानकारी लेते हुए जांच शुरू कर दी है. फनेश्वर का आरोप है कि लालजी महतो और उसके परिवार ने न केवल उसकी जमीन पर अवैध कब्जा किया, बल्कि उसके विरोध करने पर उसे गंभीर चोटें भी पहुंचाईं.
इसके अलावा बता दें कि यह घटना न केवल अवैध खेती के खिलाफ जागरूकता की कमी को दिखाती है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था की कमजोर स्थिति पर भी सवाल उठाती है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है और लोग जल्द से जल्द न्याय की उम्मीद कर रहे हैं.
इनपुट - संजीव कुमार गिरी
ये भी पढ़िए- आचार्य किशोर कुणाल का कार्डियेक अरेस्ट से निधन, महावीर मंदिर से था खास संबंध