गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में उत्पाद विभाग को वाहन चेकिंग के दौरान एक ट्रक विदेशी शराब जब्त किया. करीब 500 कार्टन शराब जब्त किए गए हैं जिसकी कीमत 50 लाख रूपये आंकी गयी है. इस मामले में ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया है. ट्रक चालक से लगातार पूछताछ की जा रही है. यह कारवाई उत्पाद विभाग ने यूपी सीमा से सटे बल्थरी चेकपोस्ट पर की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि शराब बरामदगी को लेकर यूपी सीमा से आने वाले सभी वाहनों की तलाशी ली जा रही है. इसी तलाशी में सीमेंट लदे ट्रक के बोरे से छुपाकर बड़ी खेप बिहार लायी जा रही थी. 


उत्पाद अधीक्षक ने बताया की बरामद शराब की कीमत 50 लाख रूपये है. इस मामले में चालक से पूछताछ कर आगे की कारवाई की जा रही है.


बता दे की इनदिनों गोपालगंज में जितनी भी शराब बरामद मात्रा में बरामद की गयी है. सभी मुजफ्फरपुर के लिए ही लायी जा रही थी. जो साबित करता है की मुज़फ्फरपुर में शराब माफियाओ का शराब तस्करी का खुला खेल बदस्तूर जारी है.