Bihar Election 2020: दूसरे चरण का मतदान खत्म, 6 बजे तक 53.98 फीसदी हुई वोटिंग

पल्लव मिश्रा Nov 03, 2020, 19:29 PM IST

बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) के मद्देनजर मंगलवार को दूसरे चरण का मतदान सुबह 7 बजे शुरू होकर शाम 6 बजे समाप्त हो गया है. इस दौरान 17 जिलों की 94 सीटों पर वोटिंग हुई. इस चरण में कुल 1463 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हुआ.

चुनाव आयोग के मुताबिक, इस चरण में 1,463 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला हो गया, इनमें से 1316 पुरूष, 146 महिला और एक थर्ड जेंडर शामिल है. सुबह 7 बजे तक से शुरू हुआ मतदान शाम 6 बजे समाप्त हो गया.

नवीनतम अद्यतन

  • बिहार में दूसरे चरण का मतदान समाप्त हो गया है. इस दौरान कहीं भी अप्रिय घटना नहीं हुई है. चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई है. अब आखिर और तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा. दूसरे चरण के मतदान के दौरान मतदाताओं ने कोरोना के बावजूद बढ़-चढ़ कर वोटिंग में हिस्सा लिया.

  • बिहार में दूसरे चरण का मतदान शाम 6 बजे खत्म हो गया.इस दौरान कुल 53.98 फीसदी वोटिंग हुई. सबसे अधिक वोटिंग मुजफ्फपुर और सबसे कम वोटिंग पटना में हुई. शाम 6 बजे तक पश्चिमी चंपारण- 55.99 फीसदी, पूर्वी चंपारण- 56.75 फीसदी, शिवहर- 56.04 फीसदी, सीतामढ़ी- 57.40 फीसदी, मधुबनी- 52.67 फीसदी, दरभंगा- 54.15 फीसदी, मुजफ्फरपुर- 59.98 फीसदी, गोपालगंज- 55.09 फीसदी, सिवान- 51.40 फीसदी, सारण- 54.15 फीसदी, वैशाली- 51.93 फीसदी, समस्तीपुर - 56.02 फीसदी, बेगूसराय- 58.48 फीसदी, खगड़िया- 56.10 फीसदी, भागलपुर- 54.54 फीसदी, नालंदा- 51.06 फीसदी और पटना में 48.24 फीसदी वोटिंग हुई है.

  • बिहार में दूसरे चरण के मतदान में दोपहर 5  बजे तक 51.80 फीसदी वोटिंग हुई है. चुनाव आयोग के मुताबिक, 5 बजे तक का मतदान प्रतिशत कुल 51.80 फीसदी रहा है. पश्चिमी चंपारण- 55.99, प्रतिशत, पूर्वी चंपारण- 52.63, प्रतिशत, शिवहर- 53.50 प्रतिशत, सीतामढ़ी-52.90 प्रतिशत,  मधुबनी- 52.67 प्रतिशत,  दरभंगा- 52.40 प्रतिशत, मुजफ्फरपुर- 57.08 फीसदी, गोपालगंज- 52.79 फीसदी, सिवान- 48.47 फीसदी, सारण- 50.81 फीसदी, वैशाली- 51.93 फीसदी, समस्तीपुर- 52.69 फीसदी, बेगूसराय- 57.13 फीसदी, खगड़िया -54.49 फीसदी, भागलपुर- 51.80 फीसदी, नालंदा- 49.86 फीसदी और पटना में- 46.57 प्रतिशत वोटिंग हुई है.

  • बिहार में कई क्षेत्र में मतदान समाप्त हो गया है. वहीं, चुनाव आयोग के मुताबिक, शाम 5 बजे तक कुल 46.78 प्रतिशत वोटिगं हुई है.

  • बिहार विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण में दरभंगा के कुशेश्वरस्थान, गौड़ा बौराम मुजफ्फरपुर के मीनापुर, पारू, साहबगंज, वैशाली के राघोपुर, मतदान खगड़िया के बेलदौर और अलौली में शाम 4 बजे तक ही वोटिंग होगी.

  • बिहार में दूसरे चरण के मतदान में दोपहर 3 बजे तक 44.51 फीसदी वोटिंग हुई है. चुनाव आयोग के मुताबिक, 3 बजे तक का मतदान प्रतिशत कुल 44.51 फीसदी रहा है. पश्चिमी चंपारण- 47 प्रतिशत, पूर्वी चंपारण- 42.94 प्रतिशत, शिवहर- 49.50 प्रतिशत, सीतामढ़ी-42.81 प्रतिशत,  मधुबनी- 43.25 प्रतिशत,  दरभंगा- 42.99 प्रतिशत, मुजफ्फरपुर- 51.38 फीसदी, गोपालगंज- 46.16 फीसदी, सिवान- 42.49 फीसदी, सारण- 41.38 फीसदी, वैशाली- 45.38 फीसदी, समस्तीपुर- 45.38 फीसदी, बेगूसराय- 47.97 फीसदी, खगड़िया -50.05 फीसदी, भागलपुर- 44.98 फीसदी, नालंदा- 45.46 फीसदी और पटना में- 39.65 प्रतिशत वोटिंग हुई है.

  • बिहार के छपरा में मतदान प्रक्रिया जारी है. पोलिंग बूथ पर पहुंचे मतदाता कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते हुए. बता दें कि वोटिंग कुछ जगह छोड़कर अधिकतर जगह शाम 6 बजे तक चलेगी.

  • बिहार में दूसरे चरण के मतदान में दोपहर 1 बजे तक 32.82 फीसदी वोटिंग हुई है. चुनाव आयोग के मुताबिक, 1 बजे तक का मतदान प्रतिशतकुल 32.82 फीसदी रहा है. पश्चिमी चंपारण में-39.43 फीसदी, पूर्वी चंपारण- 30.79 फीसदी, शिवहर-29.75 फीसदी, सीतामढ़ी- 33.28 फीसदी, मधुबनी- 30.79 फीसदी, दरभंगा- 26.73 फीसदी, मुजफ्फरपुर- 41.25 फीसदी, गोपालगंज - 33.05 फीसदी, सीवान- 29.89 फीसदी, सारण -29.88 फीसदी, वैशाली- 32.97 फीसदी, समस्तीपुर- 36.99 फीसदी, बेगूसराय- 36.15 फीसदी, खगड़िया- 38.11 फीसदी, भागलपुर- 34.99 फीसदी, नालंदा- 35.11 फीसदी और पटना में- 28 फीसदी मतदान हुआ है.

  • कांग्रेस नेता शत्रुघन सिन्हा ने कहा है कि बदलाव की लहर है. मुझे विश्वास है कि परिणाम बिहार में लव सिन्हा और विकास के पक्ष में होंगे. बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा पटना के बांकीपुर से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं.

  • बिहार में दूसरे चरण में 11 बजे तक 19.26 फीसदी मतदान हुआ है. बिहार के मुख्य चुनाव अधिकारी ने कहा है कि 11 बजे तक 19.26 फीसदी वोटिंग हुई है.

  • बिहार में कई जगह वोटर्स का गुस्सा भी देखने को मिल रहा है. जानकारी के अनुसार, पटना के दानापुर के बूथ संख्या 198 और 200 पर मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है.

  • बिहार में कुछ विधानसभा सीटों पर  शाम 4:00 बजे तक मतदान समाप्त हो जाएगा. इसमें दरभंगा के कुशेश्वरस्थान, गौड़ा, बौराम मुजफ्फरपुर के मीनापुर, पारू और साहेबगंज वैशाली के राघोपुर, खगड़िया के बेलदौर और अलौली में शाम 4 बजे तक वोटिंग ही वोटिंग.

  • बिहार विधानसभा चुनाव में सुबह 8:00 बजे कई ईवीएम बदले गए. जानकारी के अनुसार, अब तक कुल 127 ईवीएम में खराबी आई है. 130 कंट्रोल यूनिट और 
    234 वीवीपैट बदले गए हैं.

  • बीजेपी नेता और केंद्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय ने हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र के करनपुरा में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला

  • बिहार में सुबह 9 बजे तक 8.2 फीसदी वोटिंग हुई है. चुनाव आयोग के मुताबिक, श्चिमी चंपारण- 9.68 फीसदी, पूर्वी चंपारण- 6.79 फीसदी, शिवहर- 9.05 फीसदी, सीतामढ़ी- 8.27 फीसदी, मधुबनी- 6.99 फीसदी, दरभंगा- 5.79 फीसदी,  मुज्जफरपुर- 9.08 फीसदी, गोपालगंज- 9.84 फीसदी, सिवान- 6.76 फीसदी, सारण- 7.04 फीसदी, वैशाली- 7.85 फीसदी, समस्तीपुर- 9.38 फीसदी, बेगूसराय- 7.66 फीसदी, खगड़िया- 5.12 फीसदी, भागलपुर- 7.69 फीसदी, नालंदा- 9.61 फीसदी और  पटना में 9.52 फीसदी वोटिंग हुई है.

  • बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू नेता नीतीश कुमार ने दीघा के एक सरकारी स्कूल में अपना वोट डाला. नीतीश कुमार ने कहा, 'हर किसी को अपना वोट डालना चाहिए.'

  • नेता प्रतिपक्ष और महागठबंधन के सीएम चेहरे तेजस्वी यादव ने मतदान के बाद कहा, 'मैं लोगों से लोकतंत्र के इस त्योहार में हिस्सा लेने की अपील करता हूं. मुझे विश्वास है कि लोग अपने वोट की ताकत से बदलाव लाएंगे.'

  • बिहार में दूसरे चरण का मतदान जारी है. इस दौरान आरजेडी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी पटना के मतदान केंद्र संख्या 160 पर मतदान किया. उनके साथ महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे. वहीं, राबड़ी देवी ने कहा,' बिहार में बदलाव और विकास की जरूरत है.'

    इसके अलावा लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने भी मतदान किया. तेज प्रताप यादव ने कहा, ' बिहार की जनता बदलाव चाहती है. मैं सभी लोगों से अपील करता हूं कि वो वोट करें.'

  • बिहार में दूसरे चरण में वोट डालने के लिए साइकिल पर अपनी दादी के साथ पटना के एक मतदान केंद्र पर एक लड़की पहुंची. लड़की ने कहा, 'मैं अपनी दादी के साथ यहां आई हूं. मैं पहली बार मतदान करूंगी. मुझे उम्मीद है कि अब हमारे पास युवाओं के लिए रोजगार के अधिक अवसर होंगे.'

  • मोतिहारी के हरसिद्धि विधानसभा के तुरकौलिया के मतदान संख्या 240 पर अभी तक मतदान शुरू नहीं हो सका है. ईवीएम की खराबी की सूचना पर क्यूआरटी की टीम मौके पर पहुंच गई है. इस दौरान वोटर्स की लंबी लाइन में मतदान केंद्र के बाहर लगी है. सुबह 8 बजकर 5 मिनट तक मतदान प्रक्रिया इस बूथ पर शुरू नहीं हो सकी है.

     

  • मनेर और बीहट में 1 दर्जन से अधिक बूथों पर ईवीएम खराब होने का मामला सामने आया है. इसको लेकर आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने सरकार और चुनाव आयोग पर मिलीभगत का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि आरजेडी के मतदाता वोट न डाल सकें इसलिए सरकार मतदान प्रकिया को बाधित करने की कोशिश कर रही है. 

  • बिहार में सुबह 8 बजे तक 3.7 फीसदी वोटिंग हुई है. चुनाव आयोग के मुताबिक, पश्चिमी चंपारण- 2.8 प्रतिशत, पूर्वी चम्पारण- 3 प्रतिशत, बेगूसराय- 3.3 प्रतिशत, दरभंगा- 2.8 प्रतिशत, मुज्जफरपुर- 3 प्रतिशत, वैशाली- 2.6 प्रतिशत, सीतामढ़ी- 2.6 प्रतिशत, नालंदा- 2.5 प्रतिशत, पटना- 3.5 प्रतिशत, भागलपुर- 3.7 प्रतिशत, शिवहर- 2.8 प्रतिशत, सारण- 2.7 प्रतिशत, गोपालगंज- 3.2 प्रतिशत, मधुबनी-3 प्रतिशत, सिवान - 3.2 प्रतिशत और खगड़िया में 2.9 प्रतिशत मतदान हुआ है.

  • बिहार पहला राज्य है जहां कोरोना के बीच चुनाव हो रहा है. ऐसे में चुनाव आयोग और मतदाता दोनों के लिए चुनौती हौ. हालांकि, बूथ पर चुनाव आयोग ने कोविड-19 गाइडलाइन के मद्देनजर सारे एहतियात बरते हैं. वहीं, वोट डालने पहुंच रहे वोटर्स भी कोरोना के नियमों का पालन करते दिख रहे हैं.

  • कोरोना के बीच दूसरे चरण में वोटिंग के लिए लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है. मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. वोटर्स इस बार बेरोजगारी, शिक्षा और विकास के मुद्दे पर वोट देने की बात कह रहे हैं.

  • बिहार में कई जगह ईवीएम खराब होने की शिकायत भी सामने आ रही है, जिससे कई बूथों पर मतदान अभी तक शुरू नहीं हो सका है. बेगूसराय के बछवारा विधानसभा के समसी पुर भीठ बूथ संख्या 84 पर ईवीएम मशीन खराब है. वहीं, बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र के एमआरजेडी कॉलेज स्थित 235 क बूथ संख्या पर भी ईवीएम मशीन खराब है. साथ ही, बिहार शरीफ प्रखंड कार्यालय परिसर के आदर्श मतदान केंद्र संख्या 213 ए पर ईवीएम मशीन खराब हो गई. इस कारण आधे घंटे देरी से मतदान शुरू हुआ.

  • बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने पटना के दीघा के सरकारी स्कूल में मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. मतदान के बाद उन्होंने कहा, 'मैं लोगों से बड़ी संख्या में चुनाव में भाग लेने की अपील करता हूं. मुझे उम्मीद है कि मतदान प्रतिशत पिछली बार की तुलना में अधिक होगा.'

  • बीजेपी के वरिष्ठ नेता और बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने भी मंगलवार को पटना के राजेंद्र नगर के सेंट जोसेफ हाई स्कूल में मतदान केंद्र संख्या 4 पर अपना वोट डाला. मतदान के बाद उन्होंने कहा, 'मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे अपने घरों से बाहर निकलें, अपना वोट डालें, सामाजिक दूरियां बनाए रखें और मास्क पहने रहें.' 

  • बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को दूसरे चरण का मतदान सुबह 7 बजे शुरू हो गया. दूसरे चरण में कई दिग्गजों की भाग्य का फैसला होना है.
    इसमें महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव, उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव, कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा के पुत्र लव सिन्हा, प्लुरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी सहित नीतीश कैबिनेट के कई मंत्रियों का नाम शामिल है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link