प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यंगेस्ट वर्ल्ड चेस चैंपियन भारतीय स्टार डी गुकेश से मुलाकात की, जिन्होंने हाल ही में डिंग लिरेन को मात देकर यह खिताब जीता. गुकेश ने पीएम को एक स्पेशल गिफ्ट भी दिया.
Trending Photos
PM Modi with D Gukesh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को डी गुकेश से मुलाकात की, जिन्होंने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप जीत ली है. गुकेश ने पीएम को एक स्पेशल गिफ्ट भी दिया. चेन्नई के 18 साल के गुकेश ने सिंगापुर में डिंग लिरेन को हराकर यह खिताब जीता. गुकेश भारतीय चेस इतिहास में वर्ल्ड चैंपियन बनने वाले विश्वनाथन आनंद के बाद सिर्फ दूसरे प्लेयर बने हैं. बताते चलें कि डी गुकेश वर्ल्ड चेस चैंपियन बनने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी हैं.
वर्ल्ड चैंपियन से मिले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डी गुकेश के साथ मुलाकात की फोटो पोस्ट की. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, 'चेस चैंपियन और भारत के गौरव के साथ शानदार मुलाकात हुई. मैं पिछले कुछ सालों से उनके साथ निकटता से बातचीत कर रहा हूं और उनके बारे में जो बात मुझे सबसे ज्यादा प्रभावित करती है, वह है उनका दृढ़ संकल्प और समर्पण. उनका आत्मविश्वास वाकई प्रेरणादायक है. मुझे कुछ साल पहले उनका एक वीडियो देखने की याद आती है, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह सबसे कम उम्र के विश्व चैंपियन बनेंगे - एक भविष्यवाणी जो अब उनके अपने प्रयासों की बदौलत सच साबित हुई है.'
— Narendra Modi (@narendramodi) December 28, 2024
आत्मविश्वास को लेकर बोले PM
प्रधानमंत्री मोदी ने गुकेश के दृढ़ संकल्प और समर्पण पर प्रकाश डाला. उनके आत्मविश्वास की भी सराहना की. पीएम ने आगे लिखा, 'आत्मविश्वास के साथ-साथ, गुकेश में शांति और विनम्रता की झलक मिलती है. जीतने के बाद, वह शांत था, अपनी महिमा में डूबा हुआ था और पूरी तरह से समझ रहा था कि इस कठिन जीत को कैसे संसाधित किया जाए. आज हमारी बातचीत योग और ध्यान की परिवर्तनकारी क्षमता के इर्द-गिर्द घूमती रही.'
माता-पिता की सराहना की
पीएम ने आगे कहा कि हर खिलाड़ी की सफलता में माता-पिता की सबसे बड़ा रोल होता है. उन्होंने लिखा, 'हर एथलीट की सफलता में उसके माता-पिता की अहम भूमिका होती है. मैंने गुकेश के माता-पिता की सराहना की कि उन्होंने हर मुश्किल परिस्थिति में उसका साथ दिया. उनका समर्पण उन युवा उम्मीदवारों के अनगिनत माता-पिता को प्रेरित करेगा जो खेल को करियर के तौर पर अपनाने का सपना देखते हैं.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 28, 2024
गुकेश ने दिया 'स्पेशल गिफ्ट'
डी गुकेश ने पीएम मोदी को स्पेशल गिफ्ट भी दिया. दरअसल, वर्ल्ड चैंपियन ने पीएम को वो चेस बोर्ड दिया, जिसपर गुकेश ने डिंग लिरेन को मात देकर खिताब जीता. यह गिफ्ट पाकर पीएम को काफी खुशी हुई. उन्होंने लिखा, 'मुझे गुकेश से उस मैच का असली चेस बोर्ड प्राप्त करके भी बहुत खुशी हुई, जिसपर उन्होंने मैच जीता. चेस बोर्ड पर पर उनके और डिंग लिरेन दोनों के ऑटोग्राफ हैं, एक अनमोल स्मृति चिन्ह.'
— Narendra Modi (@narendramodi) December 28, 2024