BSEB Bihar Board 10th Result 2024 Highlights: खत्म हुआ इंतजार, बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक
Bihar Board 10th Result 2024: बिहार मैट्रिक के छात्र इस समय अपने परिणाम का इंतजार कर रहे हैं. BSEB आज रिजल्ट (10th Result 2024 ) घोषित करेगा. हर बार की तरह छात्र इस बार ही बिहार 10वीं का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर ही देख सकेंगे.
BSEB Bihar Board Matric Result 2024: 10वीं के रिजल्ट का इन्तजार कर रहे छात्रों के लिए एक बड़ी खबर है. आज आज दोपहर में 1.30 बजे बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2024 जारी हो जाएगा. रिजल्ट को लेकर जानकारी बीएसईबी अध्यक्ष आनंद किशोर प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए देंगे. ऐसे में छात्र बीएसईबी की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ ही डिजिलॉकर और बीएसईबी के सोशल मीडिया अकाउंट पर भी अपना रिजल्ट दे सकते हैं.
नवीनतम अद्यतन
BSEB Bihar board 10th result 2024: यहां देखें टॉप 10 की लिस्ट
शिवांकर कुमार: 489 अंक आदर्श कुमार: 488 अंक आदित्य कुमार, सुमन कुमार पूर्वे, पालक कुमारी, साजिया परवीन: 486 अंक अजीत कुमार, राहुल कुमार: 485 अंक हरेराम कुमार, सेजल कुमार: 484 अंक
BSEB Bihar board 10th result 2024: पहली, दूसरी और तीसरी डिविजन पाने वाले स्टूडेंट्स की संख्या
इस बार की परीक्षा में 4,52,302 विद्यार्थी (छात्र- 2,52,846 एवं छात्राएं- 1,99,456) प्रथम श्रेणी में, 5,24,965 विद्यार्थी (छात्र- 2,52,121 एवं छात्राएं- 2,72,844) द्वितीय श्रेणी में तथा 3,80,732 विद्यार्थी (छात्र- 1,66,093 एवं छात्राएं- 2,14,639) तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं. इस परीक्षा में 21,843 विद्यार्थी पास श्रेणी में हैं. इस प्रकार, इस परीक्षा में कुल 13,79,842 विद्यार्थी (छात्र- 6,80,293 एवं छात्राएं 6,99,549) उत्तीर्ण हुए हैं. उत्तीर्ण विद्यार्थियों का कुल प्रतिशत 82.91% है.
BSEB Bihar board 10th result 2024: 31 मई तक आएगा मैट्रिक कंपार्टमेंटल रिजल्ट
बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने प्रेस कांफ्रेस में कहा कि जो मैट्रिक परीक्षा में पास नहीं हुए हैं, उन्हें निराश नहीं होना है, उनके लिए बोर्ड की तरफ कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. बिहार बोर्ड की तरफ से तीन अप्रैल से नौ अप्रैल तक मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा का ऑनलाइन फॉर्म भरवाया जाएगा. इसका रिजल्ट 31 मई तक जारी किया जा सकता है.
Bihar BSEB 10th Result 2024: टॉपर्स को मिलेगा ये इनाम
पहला स्थान हासिल करने वाले अभ्यर्थी को 1 लाख, दूसरे स्थान पर आने वाले अभ्यर्थी को 75 हजार, तीसरे स्थान पर आने वाले छात्र को 50 हजार का पुरस्कार मिलेगा. इसके अलावा छात्रों को प्रशस्ति पत्र एवं लैपटॉप मिलेगा.
Bihar BSEB 10th Result 2024: JEE Main/NEET की मिलेगी फ्री कोचिंग
BSEB के अध्यक्ष की ओर से ऐलान किया गया है कि जो छात्र टॉप 10 में हैं. उन्हें JEE Main/NEET की फ्री कोचिंग मिलेगी.
BSEB Matric Result LIVE:तीसरे स्थान पर रही सिमुलतला की तीन छात्राओं
तीसरे स्थान पर सिमुलतला अवासीय विद्यालय की तीन छात्राओं ने हासिल किया है. ये मधुबनी, जमुई और वैशाली की हैं.
Bihar Board 10th Result, BSEB Matric Result LIVE: शिवांकु कुमार बने टॉपर
जिला स्कूल पूर्णिया के शिवांकु बिहार बोर्ड 10वीं के टॉपर बने हैं. जबकि समस्तीपुर के आदर्श कुमार सेकेंड टॉपर हैं.
Bihar Board 10th Result 2024 Live: ये है इस साल के टॉप-3 छात्रों के नाम
पहले स्थान पर 489 नंबर के साथ शिवाकंक कुमार हैं.
दूसरे स्थान पर 488 नंबरों के साथ आदर्श कुमार हैं.
तीसरे पर 4 स्टूडेंट्स
आदित्य कुमार
शुभम कुमार
पलक कुमारी
साजिया परवीनBihar Board 10th Result, BSEB Matric Result LIVE: 82.91% छात्र हुए पास
बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 16 लाख 64 हजार 252 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था. इसमें 13 लाख 79542 पास हुए हैं. 82.91 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं.
Bihar Board 10th Result, BSEB Matric Result LIVE: बिहार बोर्ड रिजल्ट 2024 जारी
बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2024: बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2024 जारी हो गया है. यहां अब अधिकारिक वेबसाइट पर लेटेस्ट अपडेट्स, टॉपर का नाम, पास परसेंटेज देख सकते हैं..
Bihar Board 10th Result, BSEB Matric Result LIVE:इतने छात्रों को मिली फर्स्ट डिवीजन
बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2023 में 474615 स्टूडेंट्स ने फर्स्ट डिविजन मिली थी.
Bihar Board 10th Result, BSEB Matric Result LIVE: एक क्लिक पर यहां देख सकते हैं 10वीं का रिजल्ट
छात्र रिजल्ट घोषित होते ही बीएसईबी की ऑफिशियल वेबसाइट्स- biharboardonline.bihar.gov.in, bsebmatric.org, results.biharboardonline.com पर चेक करने कर सकते हैं.
BSEB Matric Result LIVE, Bihar Board 10th Result: कौन दे सकता है बिहार बोर्ड 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा
2 या उससे ज्यादा विषयों में फेल होने वाले छात्र बिहार बोर्ड मैट्रिक कंपार्टमेंट परीक्षा 2024 में शामिल हो सकते हैं. इसको लेकर भी हालांकि कुछ नियम बनाए गए हैं.
BSEB Matric Result LIVE 2024: कब होगी बिहार बोर्ड कंपार्टमेंट एग्जाम
बिहार बोर्ड परीक्षा 2024 में पास होने वाले छात्रों को उनकी मार्कशीट ऑनलाइन मोड में मिल जाएगी. वहीं, असफल छात्रों को कंपार्टमेंट एग्जाम देना पड़ेगा. इसकी जानकारी जल्द ही आ जाएगी.
BSEB Matric Result LIVE, Bihar Board 10th Result: यहां देख सकते हैं रिजल्ट
छात्र बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 जारी होने के बाद यहां पर देख सकते हैं_
1- biharboardonline.com
2- secondary.biharboardonline.com
3- results.biharboardonline.com
4- @officialbsebBSEB Matric Result:बीएसईबी अध्यक्ष आनंद किशोर करेंगे बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट की घोषणा
बीएसईबी अध्यक्ष आनंद किशोर पटना में स्थित बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के मुख्य भवन के सभागार में बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2024 की घोषणा करेंगे.
BSEB Matric Result: बिहार बोर्ड है सबसे आगे
इस साल भी बिहार बोर्ड स्टेट बोर्ड से एक कदम आगे है. बिहार बोर्ड ने न केवल सबसे पहले 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं आयोजित कीं, बल्कि रिजल्ट भी मार्च में ही जारी किया है.