अशोक चौधरी से हुई LJP विधायक राज कुमार की गुफ्तगू, JDU ज्वाइन करने को लेकर कहा कुछ ऐसा...
राज कुमार ने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की सरकार है और बिहार में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की सरकार काम कर रही है. हम एनडीए के साथ हैं.
पटना: बिहार के एलजेपी (LJP) विधायक राज कुमार ने आज जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष व बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी से मिलने पहुंचे. अशोक चौधरी के आवास पर LJP विधायक राज कुमार ने मुलाकात के बाद कहा कि व्यक्तिगत तौर पर मुलाकात के लिए आया हूं. अशोक चौधरी से पुराना सम्बंध होने की लोजपा विधायक ने दुहाई भी दी.
राज कुमार ने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की सरकार है और बिहार में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की सरकार काम कर रही है. हम एनडीए के साथ हैं.
LJP विधायक से मुलाकात पर शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी (Ashok Chaudhary) ने कहा कि वे हमारे मित्र हैं. पर्सनल काम को लेकर मिलने आए थे. LJP विधायक के जेडीयू के मंत्री से मिलने को लेकर चर्चा हो रही है. कयास लगाए जा रहे हैं कि चिराग का दामन छोड़ एलजेपी विधायक जल्द ही जेडीयू में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के बैनर तले आने वाले हैं.
इससे पहले, ऐसे ही पहले BSP विधायक ने जेडीयू (JDU) अध्यक्ष से मुलाकात की थी. मुलाकात के समय उन्होंने भी यही कहा था कि व्यक्तिगत काम से मिलने आए हैं. मुलाकात के कुछ दिन बाद जेडीयू में शामिल हो गये थे.
बसपा विधायक जमा खान अब जेडीयू के नेता हैं. दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Vidhansabha election 2020) का चुनाव परिणाम आ जाने के बाद नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू तीसरे नंबर पर खिसक गई थी. इसी को लेकर जेडीयू आलाकमान जोड़तोड़ कर पार्टी को मजबूत करने की कवायद में जुटी हुई है.
जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष RCP Singh, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और अन्य नेता भी पार्टी को मजबूत करने की कवायद में जुटे हुए हैं.