खूंटी: Arjun Munda: केंद्रीय मंत्री एवं झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने आज यानी मंगलवार को झारखंड के खूंटी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया. अर्जुन मुंडा ने जब खूंटी जिला कलेक्ट्रेट में निर्वाचन अधिकारी के समक्ष जब अपना नामांकन दाखिल किया तो उस समय भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की झारखंड इकाई के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, आजसू पार्टी प्रमुख सुदेश महतो और अन्य वरिष्ठ नेता उनके साथ मौजूद थे. नामांकन करने से पहले अपनी धर्मपत्नी और भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ सोनमेर मंदिर और बाबा आम्रेश्वर धाम में जाकर पूजा अर्चना की. मौके पर, अर्जुन मुंडा ने विधि-विधान के साथ बाबा आम्रेश्वर भोलेनाथ को नमन कर विजय प्राप्त करने का आशिर्वाद लिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नामांकन दाखिल करने के बाद अर्जुन मुंडा ने कहा कि, "मैंने सभी के कल्याण और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश के लोगों की लगातार सेवा करने के लिए प्रार्थना की." बता दें कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में अर्जुन मुंडा ने कांग्रेस के उम्मीदवार कालीचरण मुंडा को 1,445 मतों के मामूली अंतर से हराकर जीत हासिल की थी. जिसके बाद 2024 में वो एक बार फिर खूंटी से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. बता दें कि खूंटी लोकसभा क्षेत्र में सिंहभूम, लोहरदगा और पलामू के साथ 13 मई को मतदान होने वाला है.


नामांकन दाखिल करने के साथ ही कचहरी मैदान से हजारों भाजपा कार्यकर्ताओं की संख्या के साथ उन्होंने रोड शो किया जो की खूंटी बाजार प्राण , होकर नेताजी चौक पहुंची. इस भाजपा कार्यकर्ता काफी उत्साह के साथ नारेबाजी करते हुए नजर आए और यह रोड शो का जत्था पतरा मैदान में पहुंचा.


इनपुट- ब्रजेश कुमार


ये भी पढ़ें- Godda Lok Sabha Seat: टिकट कटने के बाद दीपिका पांडेय सिंह का बड़ा बयान, कांग्रेस उम्मीदवार के लिए कही ये बात