Bihar Lok Sabha Election Phase 1 Voting: बिहार में पहले चरण में चार लोकसभा सीटों औरंगाबाद, नवादा, गया और जमुई में मतदान होगा. इन चारों सीटों पर 38 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. औरंगाबाद में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है. कुल 18 लाख 11 हजार 564 मतदाता आज अपना वोट डालेंगे. जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 9 लाख 77 हजार, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 8 लाख 93 हजार 534 है. जबकि थर्ड जेंडर की संख्या 39 हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कुल मतदान केंद्रों की अगर बात करे तो 2040 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिन्हें 213 सेक्टर में बांटा गया है. 357 संवेदनशील बूथ, जबकि 251 अति संवेदनशील बूथ बनाए गए हैं. 7 लेयर की सुरक्षा के बीच आज वोट डाले जाएंगे. औरंगाबाद शहर में सुबह 7 बजे से 6 बजे शाम तक वोट डाले जाएंगे. जबकि अन्य 5 विधानसभा सीटों पर 7 बजे से 4 बजे तक वोट डाले जा सकेंगे. यहां मुख्य मुकाबला बीजेपी से सुशील सिंह और आरजेडी के अभय कुशवाहा के बीच है. वैसे 9 प्रत्याशी इस लोकसभा में बतौर उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं.


नवादा लोकसभा में कुछ देर बाद मतदान होगा शुरू
नवादा लोकसभा में कुछ देर बाद मतदान शुरू होगा. जिसको लेकर सभी तैयारी पूरी है. नवादा शहर के पोस्टमार्टम रोड स्थित पटेल भवन में बूथ नंबर 313, 313 क, 314, 315, 316 पर सभी मतदान कर्मी चुनाव कराने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. पीठासीन पदाधिकारी ओम प्रकाश कुमार ने बताया कि निर्धारित समय सुबह 7:00 से मतदान शुरू हो जाएगी. जिसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.


जमुई में मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. जमुई लोकसभा क्षेत्र में 6 विधानसभा क्षेत्र और यहां पर 1941 बूथ पर वोट डाले जाएंगे. 13348 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान से पहले मॉक पोल किया गया. जिसके तहत मतदान कर्मी ने ईवीएम मशीन की जांच की उच्च विद्यालय जमुई मतदान केंद्र जिसे आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है. 


गया में मतदान को लेकर मतदान कर्मियों ने किया मॉक पोल 
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पहले चरण की मतदान प्रक्रिया कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. मतदान कर्मी बूथों पर पहुंच चुके हैं. वहीं मतदान कर्मी विवि पैड और ईवीएम का मॉक पोल कर रहे हैं. यह बूथ गया लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत बोधगया के +2 प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय है. जहां पर मतदान कर्मी मॉक पोल कर रहे हैं.
इनपुट- मनीष कुमार/ प्रिंस सुरज/पुरुषोत्तम कुमार/ रजनीश


यह भी पढ़ें- Bihar Phase 1 Voting: बिहार में आज पहले चरण में 4 लोकसभा सीटों पर मतदान, दांव पर 38 दिग्गजों की किस्मत, नक्सल क्षेत्रों में 4 बजे तक वोटिंग