Pawan Singh: भोजपुरी सिनेमा जगत के कई बड़े स्टार राजनीति में सफल हैं और लोकसभा पहुंच चुके हैं. जिनमें दिनेश लाल यादव निरहुआ, मनोज तिवारी और रवि किशन का नाम शामिल है. अब इस बार के लोकसभा चुनाव कुछ और सितारे चुनावी मैदान में हैं. जो लोकसभा पहुंचना चाहते हैं. जिनमें भोजपुरी सिंगर गुंजन सिंह नवादा से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, पावरस्टार पवन सिंह काराकाट लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरने को तैयार हैं. अब वह नामांकन की तैयारी कर रहे हैं. इसके लिए उनकी पूरी टीम लग गईं. हालांकि, मनोज तिवारी ने पवन सिंह को चुनाव ना लड़ने के लिए मनाने की बात कही थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पवन सिंह 9 मई को नामांकन करेंगे. इसके पवन सिंह की टीम लगातार तैयारी कर रही है. साथ लोगों का जनसमर्थन पाने के लिए रणनीति बना रही है. सूत्रों के अनुसार, पवन सिंह अपना नामांकन दाखिल करने के बाद जनसभा को संबोधित कर सकते हैं. हालांकि, पवन सिंह अभी तक केवल रोड शो कर रहे हैं. इसके जरिए जनता से सीधा संवाद स्थापित कर रहे हैं. 


यह भी पढ़ें: क्या अब पवन सिंह नहीं लड़ेंगे चुनाव? मनोज तिवारी के बयान से कुशवाहा हो सकते हैं खुश


मनोज तिवारी ने क्या कहा था जानिए


20 अप्रैल, 2024 दिन बुधवार को मनोज तिवारी ने कहा था कि पवन सिंह को हम समझाएंगे. उन्होंने भोजपुरी भाषा में कहा कि पवन सिंह राष्ट्रवादी व्यक्ति हैं. वह राष्ट्र के विकास में सहयोग देंगे, लेकिन जहां तक चुनाव लड़ने की बात है हम उनको बोलेंगे और समझाएंगे. वह मान जाएंगे पवन सिंह अच्छे लड़के हैं. मनोज तिवारी ने कहा था, 'हम लोगों ने तो उन्हें (Pawan Singh) आसनसोल से टिकट दिया था, मगर वह खुद मना कर दिए. उनसे (Pawan Singh) हम कहेंगे आगे उन पर ध्यान रखा जाएगा. उन्होंने कहा था कि काराकाट से उपेंद्र कुशवाहा एनडीए के प्रत्याशी हैं इसलिए उनको (Pawan Singh) समझाने की पूरी कोशिश करेंगे कि वह चुनाव नहीं लड़े. 


यह भी पढ़ें: Karakat Lok Sabha Seat:'सिर पर गमछा,गाया गाना', भोजपुरी अंदाज में पवन सिंह का प्रचार