Prashant Kishor: प्रशांत किशोर पर दायर हुई FIR, 10 जनवरी को कोर्ट में सुनवाई, BPSC अभ्यर्थियों से जुड़ा है मामला
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2586773

Prashant Kishor: प्रशांत किशोर पर दायर हुई FIR, 10 जनवरी को कोर्ट में सुनवाई, BPSC अभ्यर्थियों से जुड़ा है मामला

Prashant Kishor: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) 70वीं की पीटी परीक्षा को लेकर जारी विवाद का मामला अब न्यायालय तक पहुंच गया है. मुजफ्फरपुर कोर्ट में जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर पर परिवाद दायर हुआ है. 

प्रशांत किशोर पर दायर हुई FIR, 10 जनवरी को कोर्ट ने सुनवाई, BPSC अभ्यर्थियों से जुड़ा है मामला

मुजफ्फरपुर: Prashant Kishor: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) 70वीं की पीटी परीक्षा को लेकर जारी विवाद का मामला अब न्यायालय तक पहुंच गया है. मुजफ्फरपुर कोर्ट में जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर पर परिवाद दायर हुआ है. जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर पर आरोप है कि वह बीपीएससी छात्रों को बहला फुसलाकर कर प्रतिबंधित क्षेत्र में ले जाया गया है, जिस कारण पुलिस की लाठी खाना परा है. 

कोर्ट में दायर परिवाद में मुजफ्फरपुर जिले के कांटी के रहने वाले लड्डू सहनी ने प्रशांत किशोर पर आरोप लगाया है कि BPSC 70वीं के परीक्षा में हुए अनिमीयता को लेकर छात्र जेपी गोलंबर के पास धरना पर बैठे थे. तभी प्रशांत किशोर जबरन छात्रों को डराकर, धमकाकर प्रतिबंधित क्षेत्र में ले गए. जहां छात्रों पर लाठीचार्ज किया गया और उन्हीं छात्रों के साथ मेरे रिश्तेदार के बच्चे भी शामिल थे. 

यह भी पढ़ें- Prashant Kishor: प्रशांत किशोर ने कर दिया क्लियर, किसी भी कीमत पर खत्म नहीं होगा आंदोलन

इस लाठीचार्ज के कारण उनके रिश्तेदार के बच्चे को भी चोट लगी है और वह इस कारण मर्माहत हो कर वह मुजफ्फरपुर कोर्ट में परिवाद दायर किया है. जिसकी सुनवाई 10 तारीख को होनी है. वहीं अधिवक्ता प्रकाश कुमार ने बताया कि परिवादी के तरफ परिवाद पत्र दायर किया गया है. जिसमे कई जुर्म दफा लगाया गया हैं. जिसको न्यायालय ने स्वीकार कर लिया है और 10 जनवरी को सुनवाई की तिथि तय किया है. जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर पर कोर्ट में दायर परिवाद में भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 115(2), 61(1),191(1),318(4), और 316(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
इनपुट - मणितोष कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news