Bihar Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में देशभर की 93 सीटों पर कल (मंगलवार, 07 मई) को औसतन 64.58 फीसदी मतदान हुआ है. असम में सबसे अधिक 81.71 फीसदी और उत्तर प्रदेश में सबसे कम 57.34 फीसदी मत पड़े हैं. तीसरे चरण में बिहार में भी 5 सीटों पर वोट डाले गए थे. झंझारपुर, अररिया, सुपौल, मधेपुरा और खगड़िया सीट से उतरे तमाम प्रत्याशियों के लिए मतदाता का फैसला मतपेटी में बंद हो चुका है. इस चरण में 98.60 लाख से ज्यादा मतदाताओं के मतदान के लिए 9,848 मतदान केंद्र बनाए गए थे. बिहार निर्वाचन विभाग के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने बताया कि राज्य के पांच संसदीय क्षेत्र में मतदान का कार्य शांतिपूर्ण संपन्न हुआ है और इस चरण में करीब 60 प्रतिशत मतदान हुआ है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

काम कर गया EC का तरीका!


चुनाव आयोग के मुताबिक, इस चरण में अररिया सीट पर सबसे ज्यादा 62.80 प्रतिशत वोटिंग हुई है. दूसरे नंबर पर सुपौल रहा, यहां 62 प्रतिशत वोट डाले गए. मधेपुरा में 61 फीसदी, खगड़िया में 58 प्रतिशत और सबसे कम झंझारपुर लोकसभा में 55.50 प्रतिशत वोट पड़े. तीसरे चरण में सात मतदान केंद्रों में लोगों ने स्थानीय मुद्दों को लेकर मतदान का बहिष्कार किया. वहीं दो केंद्रों पर ग्रामीणों के आपसी झड़प में ईवीएम भी छतिग्रस्त हो गई. पिछले दो चरणों से तुलना करें तो इस चरण में मतदान प्रतिशत बढ़ा है. इसका पूरा श्रेय चुनाव आयोग को जाता है. दरअसल, इस भीषण गर्मी में वोटर को घर से बाहर निकालने के लिए आयोग की ओर से लगातार जागरुकता अभियान चलाया गया. साथ ही मतदान स्थल पर गर्मी को देखते हुए मतदाताओं की सुविधा का पूरा ख्याल रखा गया. 


ये भी पढ़ें- Bihar Lok Sabha Chunav 2024: लालू के किए डैमेज को तेजस्वी ने की कंट्रोल करने की कोशिश, इस बात का दिया हवाला


पिछले दो चरणों का क्या हाल रहा?


बिहार में पहले चरण में गया, नवादा, जमुई और औरंगाबाद में वोटिंग हुई थी. वहीं दूसरे चरण में बांका, भागलपुर, पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार सीट पर वोट डाले गए थे. चुनाव आयोग के अनुसार, बिहार में पहले चरण में 49.26 फीसदी तो दूसरे चरण में 59.45 प्रतिशत मतदान हुआ था. पहले चरण में पुरुष मतदाता 49.59% तो महिला वोटरों की संख्या 48.90 फीसदी हुई. जबकि 3.92% थर्ड जेंडर के वोटर ने अपना वोट डाला था. दूसरे चरण में पुरुष मतदाताओं की संख्या 56.41% तो 62.73 फीसदी महिला वोटरों ने अपना वोट डाला था. दूसरे चरण में 1.96% थर्ड जेंडर ने भी मतदान किया था. तीसरे चरण में अभी पुरुष और महिला मतदाताओं की संख्या सामने नहीं आ सकी है.