Bihar NDA Seat Sharing: बिहार एनडीए में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला लगभग तय हो गया है और इसको लेकर दिल्ली स्थित भाजपा कार्यालय में प्रेस ब्रीफिंग शुरू हो गई है. इस ब्रीफिंग में विनोद तावड़े, सम्राट चौधरी, जेडीयू की ओर से संजय झा और एलजेपीआर की ओर से राजू तिवारी मौजूद रहेंगे. आरएलएम के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा भी इसमें शामिल हो सकते हैं. जैसा कि जी न्यूज ने पहले भी खबर दी थी कि भाजपा सबसे अधिक 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. जेडीयू 16 सीटों पर लोजपा आर 5 सीटों पर तो उपेंद्र कुशवाहा और जीतनराम मांझी को एक एक सीट दी जाएगी. हाजीपुर सीट चिराग पासवान को सौंप दी गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जेडीयू महासचिव संजय झा ने कहा, 'मैं भाजपा नेतृत्व का धन्यवाद करता हूं और खासतौर से पीएम मोदी को कृतज्ञता व्यक्त करता हूं. बिहार में एनडीए का सारा एलायंस फिक्स हो गया है और हमें नहीं लगता कि महागठबंधन में अभी कुछ क्लियर हुआ है. पिछले चुनाव में कोई ऐसी सीट नहीं थी, जहां 2 लाख से अधिक की मार्जिन न हो. इस बार भी ऐसा ही है. बिहार में जो काम हुआ है, उससे लोगों की आकांक्षाएं बढ़ी हैं. इससे आने वाले चुनाव में 40 की 40 सीट एनडीए गठबंधन की झोली में आएगी.'


बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा, 'पिछली बार से ज्यादा बड़ा गठबंधन इस बार हमने किया है. मैं यह बताना चाहता हूं कि सभी पार्टियों के नेताओं के सहयोग से पीएम मोदी के मार्ग निर्देशन में, बिहार में सीएम नीतीश कुमार जी और चिराग पासवान जी, जीतनराम मांझी जी और उपेंद्र कुशवाहा जी के सहयोग से सीट शेयरिंग पर बातचीत फाइनल हो चुकी है.


विनोद तावड़े ने कहा कि बिहार में एक साथ होकर जो चुनाव लड़ेगा, सभी 40 सीटों पर एनडीए की सभी पार्टियां पूरी ताकत से चुनाव लड़ेंगी और सभी सीटें जीतकर आएंगी. भाजपा 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. जेडीयू 16 सीटों पर, लोजपा 5 सीटों पर और हम एक सीट पर और रालोमो एक सीट पर चुनाव लड़ेगी. हमने ऐसे सीटों का बंटवारा कर लिया है.


भाजपा पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, औरंगाबाद, मधुबनी, अररिया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, महाराजगंज, सारण, उजियारपुर, बेगुसराय, नवादा, पटनासाहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, और सासाराम.


जेडीयू वाल्मीकिनगर, सीतामढ़ी, झंझारपुर, सुपौल, किशनगंज, कटिहाल, पूर्णिया, मधेपुरा और गोपालगंज के अलावा सीवान भागलपुर, बांका मुंगेर, नालंदा, जहानाबाद और शिवहर.


लोजपा वैशाली, हाजीपुर, समस्तीपुर, खगड़िया और जमुई.


हम गया लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ेगी और रालोमो काराकाट पर चुनाव लड़ेगी.