NDA Seat Sharing: उपेंद्र कुशवाहा ने JDU की इन सीटों पर ठोका अपना दावा, क्या अब NDA में सीट शेयरिंग पर छिड़ेगी रार?
Lok Sabha Election 2024: बिहार में एनडीए के साथी और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा अब इस मुद्दे पर मुखर हो गए हैं. सीट शेयरिंग से पहले ही उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी सीटों पर अपना दावा ठोंकने लगी है. अब उसने उन सीटों पर अपना दावा कर दिया है, जिनपर जेडीयू का कब्जा है.
Lok Sabha Election 2024: विपक्षी गठबंधन INDIA में अब सीटों का गुणा-गणित सेट होता दिख रहा है. कल (बुधवार, 21 फरवरी) को यूपी में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच डील पक्की हो गई तो आज आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच बातचीत होनी है. वहीं एनडीए खेमे में अभी तक सीट शेयरिंग को लेकर कोई फॉर्मूला तैयार नहीं हो सका है. बिहार में एनडीए के साथी और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा अब इस मुद्दे पर मुखर हो गए हैं. सीट शेयरिंग से पहले ही उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी सीटों पर अपना दावा ठोंकने लगी है. अब उसने उन सीटों पर अपना दावा कर दिया है, जिनपर जेडीयू का कब्जा है. अब देखना ये होगा कि क्या इससे बात बिगड़ सकती है?
RLM ने इन सीटों पर दावा किया
कुशवाहा की पार्टी आरएलएम ने जहानाबाद और काराकाट सीट पर अपना ठोक दिया है. यह दोनों सीट अभी जेडीयू के खाते में है. काराकाट से जेडीयू के महाबली सिंह कुशवाहा और जहानाबाद से जेडीयू के ही चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी सांसद हैं. सीट शेयरिंग से पहले ही जहानाबाद में उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी 23 फरवरी को बड़ी रैली भी करने जा रही है. उधर चिराग पासवान की पार्टी भी जहानाबाद में अपना दावा कर रही है. लोजपा रामविलास के डॉ. अरुण कुमार इस सीट पर अपनी दावेदारी कर रहे हैं. बता दें कि अरुण कुमार जहानाबाद लोक सभा क्षेत्र से 2 बार सांसद भी रह चुके हैं और फिलहाल लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं.
ये भी पढ़ें- 2 सीटें और RJD का बैकअप फिर भी उपेंद्र कुशवाहा की हुई थी हार, देखें 2019 के नतीजे
कुशवाहा पार्टी का तर्क
जहानाबाद में उपेंद्र कुशवाहा की रैली को लेकर आरएलएम नेताओं का कहना है कि उनकी पार्टी बिहार की सभी 40 सीटों पर अपना जनाधार बढ़ाने का काम कर रही है. हमारी पार्टी के कार्यकर्ता एनडीए को सभी 40 सीटों की जिताने के लिए बूथ स्तर पर काम करेंगे. बता दें कि एनडीए में अभी सीट बंटवारा नहीं हुआ है लेकिन कुशवाहा ने 2014 के फॉर्मूले के आधार पर तैयारी शुरू कर दी है. 2014 में भी उपेंद्र कुशवाहा एनडीए के साथी थे. उस वक्त उनकी पार्टी रालोसपा को 3 सीटें मिली थीं. जिनमें जहानाबाद और काराकाट भी शामिल थीं.
ये भी पढ़ें- उपेंद्र कुशवाहा को रास नहीं आता लालटेन, क्या फिर से कमल के संग हाथों-हाथ लेगी जनता?
सीट शेयरिंग पर क्या बोले कुशवाहा?
कुशवाहा ने साफ कहा कि जेडीयू की वापसी से हमें कोई दिक्कत नहीं होगी. उन्होंने कहा कि हम गठबंधन के भीतर काफी कंफर्टेबल स्थिति में हैं. जेडीयू अभी एनडीए का हिस्सा बनी है, हम पुराने साथी हैं. गठबंधन में सीटों को लेकर पहले ही बात हो गई थी. जेडीयू के आने से कुछ गड़बड़ नहीं होगा. उन्होंने कहा कि जब भी कोई दल किसी गठबंधन का हिस्सा बनता है, तो वह काफी सोच-समझकर ऐसे कदम उठाता है. जेडीयू ने भी एनडीए का दामन पकड़ा है, तो निश्चित रूप से सब कुछ सोच कर गठबंधन में आएं होंगे.