Manish Kashyap: बिहार के फेमस यूट्यूबर मनीष कश्यप आज (गुरुवार, 25 अप्रैल) को भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो सकते हैं. मनीष कश्यप आज दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय पहुंचेंगे, जिसके बाद उन्हें बीजेपी की सदस्यता दिलाई जाएगी. वह बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के साथ वह दिल्ली गए हैं. उन्होंने कहा कि अपनी मां के कहने पर मैंने ये फैसला लिया है. वैसे भी मेरी विचारधारा भारतीय जनता पार्टी से मिलती है. इससे पहले उन्होंने पश्चिम चंपारण लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. हालांकि, अब उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है. उन्होंने बड़ा कदम उठाते हुए बीजेपी में शामिल होने का फैसला किया है. इससे पहले मनीष कश्यप ने 2020 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में चनपटिया विधानसभा सीट से भी निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा था. इसमें उनकी हार हुई थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मनीष कश्यप ने बीजेपी ज्वाइन करने की खबर की पुष्टि की है. मीडिया से बातचीत करते हुए मनीष कश्यप ने कहा कि उनकी विचारधारा बीजेपी से मिलती है. इसलिए वह बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनकी मां चाहती हैं कि वह बीजेपी ज्वाइन करूं और मैं अपनी मां की बात को नहीं टाल सकता हूं. मनीष कश्यप ने कहा कि बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने उनकी मां को फोन करके अपनी तरफ कर लिया. मनीष ने आगे कहा कि बीजेपी के सामने मैंने जो भी शर्त रखी है, बीजेपी ने वह सारी शर्तें मान ली है. 


ये भी पढ़ें- दूसरे चरण की वो सीटें जहां NDA-महागठबंधन से ज्यादा तीसरे प्रत्याशी की चर्चा, जानें उसके बारे में सबकुछ


बता दें कि इससे पहले मनीष कश्यप ने पश्चिम चंपारण लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. वह लगातार लोगों से जनसंपर्क कर रहे थे. उनके निर्दलीय दावेदारी से बीजेपी प्रत्याशी संजय जायसवाल की टेंशन बढ़ गई थी. महागठबंधन में यह सीट कांग्रेस के हिस्से में आई है और कांग्रेस ने यहां से मदन मोहन तिवारी को अपना उम्मीदवार बनाया है. कहा जा रहा है कि अब मनीष के बीजेपी में शामिल होने के बाद बीजेपी कैंडिडेट संजय जायसवाल के लिए लड़ाई थोड़ी आसान हो सकती है.