पटना : भाजपा ने राज्यसभा चुनाव के लिए 14 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर राज्यसभा उम्मीदवारों की सूची जारी की है. बिहार से धर्मशीला गुप्ता और डॉ. भीम सिंह को टिकट दिया गया है. लेकिन, बिहार से सुशील मोदी को टिकट नहीं मिला है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश से अमरपाल मौर्य, साधना सिंह, चौधरी तेजवीर सिंह, संगीता बलवंत, नवीन जैन, आरपीएन सिंह और सुधांशु त्रिवेदी को टिकट मिला है, जबकि हरियाणा से सुभाष बराला को टिकट दिया गया है. छत्तीसगढ़ से राजा देवेंद्र प्रताप सिंह तो उत्तराखंड से महेंद्र भट्ट और पश्चिम बंगाल से समिक भट्टाचार्य को टिकट दिया गया है।



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवारों की लिस्ट में ये नाम शामिल हैं:


धर्मशाली गुप्ता (बिहार)
डॉ भीम सिंह (बिहार)
अमरपाल मौर्य (यूपी)
राजा देंवेंद्र प्रताप सिंह (छत्तीसगढ़)
संगीता बलवंत (यूपी)
नवीन जैन (यूपी)
नारायाणा कृष्णासा भांडगे (कर्नाटक)
आरपीएन सिंह (यूपी)
महेंद्र भट्ट (उत्तराखंड)
समिक भट्टाचार्य (पश्चिम बंगाल)
सुभाष बराला (हरियाणा)
चौधरी तेजवीर सिंह (यूपी)
डॉ सुधांशु त्रिवेदी (यूपी)
साधना सिंह (यूपी)


ये भी पढ़िए-  Nitish Kumar Floor Test: स्पीकर के खिलाफ अविश्वास का प्रस्ताव तो सदन की अध्यक्षता कौन करेगा, विधानसभा उपाध्यक्ष की नसीहत के क्या हैं मायने