Bihar Political Crisis: कर्पूरी ठाकुर की जन्मशती के बाद बिहार की महागठबंधन की सरकार खतरे में है. पहले सीएम नीतीश कुमार ने परिवारवाद पर हमला बोला, जिसके जवाब में लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने नीतीश कुमार को निशाना बनाते हुए कई पोस्ट कर डाले. इस पर नीतीश कुमार की सरकार ने पूरी रिपोर्ट तलब कर ली तो रोहिणी को सारे पोस्ट डिलीट करने पड़े. अब खबर आ रही है कि भाजपा आलाकमान ने नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले जेडीयू की एनडीए में वापसी को मंजूरी दे दी है. अगर ऐसा होता है तो ममता बनर्जी के बाद नीतीश कुमार दूसरे नेता हो सकते हैं, जो एनडीए से अलग होंगे. बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार एक बार फिर से पाला बदलने जा रहे हैं और फिर वे एनडीए का रुख कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार एनडीए में वापस आ रहे हैं और विधानसभा भंग की जा सकती है, ताकि लोकसभा चुनावों तक विधानसभा चुनाव भी संपन्न हो सके. बिहार भाजपा ने अपने सभी विधायकों को पटना भी तलब कर लिया है.


पिछले कुछ दिनों या यूं कहें कि 19 दिसंबर, 2023 को दिल्ली में इंडिया की चौथी बैठक के बाद से ही इंडिया के हालात सही नहीं चल रहे हैं. नीतीश कुमार तभी से नाराज हैं. नाराजगी इस हद तक कि उन्होंने अपनी ही पार्टी के अध्यक्ष ललन सिंह को रुखसत कर पार्टी की अध्यक्ष खुद संभाल ली, ताकि दूसरे दलों से बातचीत वे खुद कर सकें. जाहिर है कि ललन सिंह की राजद के लालू परिवार से बढ़ती नजदीकी वे परेशान थे. कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर आयोजित समारोह में उन्होंने जेडीयू के 22 नेताओं का नाम लिया पर ललन सिंह का नाम वे भूल गए. उसके बाद नीतीश कुमार ने राजद कोटे के तीन मंत्रियों के विभाग बदल दिए, जिन्हें राजद की ओर से बेस्ट परफाॅर्मर कहा जा रहा था. 


ये भी पढ़ें:राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा से खुद को नहीं जोड़ पाएंगे CM नीतीश कुमार-सूत्र


तनातनी और बढ़ी तो उन्होंने कर्पूरी ठाकुर के बहाने परिवारवाद पर हमला बोल दिया, जो राजद के लालू परिवार को मिर्ची की तरह लगी होगी. नीतीश कुमार के परिवारवाद पर हमले के बाद राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की पुत्री रोहिणी आचार्य ने एक्स पर एक के बाद एक तीन पोस्ट कर नीतीश कुमार पर निशाना साधा. यह महागठबंधन में राजद और जेडीयू के संबंधों का वेंटिलेटर काल था. हालांकि बाद में रोहिणी आचार्य ने ट्वीट डिलीट कर दिए पर नीतीश कुमार ये सब बात भला कैसे पचा सकते हैं.