Bihar Buddhist Festival: 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा होने वाली है. इसको लेकर देश-दुनिया के करोड़ों रामभक्त उत्साहित हैं. जैसे-जैसे राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे ही इस पर राजनीति भी जमकर हो रही है. विपक्ष का आरोप है कि बीजेपी इसे राजनीतिक इवेंट के रूप में पेश कर रही है और आने वाले लोकसभा चुनाव में इसका फायदा उठाएगी. बीजेपी भी इसे मुद्दे को लोकसभा चुनाव में भुनाने की पूरी तैयारी कर रही है. हालांकि, बिहार में नीतीश सरकार ने इसकी काट निकाल ली है. बीजेपी अगर राम मंदिर के मुद्दे पर वोट लूटने की तैयारी कर रही है, तो बिहार सरकार जोरशोर के साथ बौद्ध महोत्सव की तैयारी में जुटी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिहार के बोधगया में 19 जनवरी से 21 जनवरी तक इंटरनेशनल बौद्ध महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. जोरों-शोरों से इसकी तैयारी चल रही है. इस साल महोत्सव को यादगार बनाने की पूरी तैयारी की जा रही है. डीएम डॉ त्यागराजन एसएम खुद पूरी व्यवस्था को देख रहे हैं. जानकारी के अनुसार, 19 जनवरी की शाम को बौद्ध महोत्सव का आगाज होगा. उम्मीद जताई जा रही है कि सीएम नीतीश कुमार महोत्सव का उद्घाटन करेंगे. हालांकि इसकी अभी तक पुष्टि नहीं है. 


ये भी पढ़ें- राम मंदिर पर बदले विपक्षी दलों के सुर, JDU बोली- चंद्रशेखर से पूछे कब बने राम भक्त


महोत्सव को लेकर बोधगया को दुल्हन की तरह सजाया संवारा जा रहा है. 18 जनवरी की सुबह 7 बजे ढुंगेश्वरी पहाड़ी से महाबोधि मंदिर तक ज्ञान यात्रा निकलेगी. महोत्सव को लेकर कालचक्र मैदान में विशाल पंडाल बनाया जा रहा है. कालचक्र मैदान के एरिया तथा दुमोहान से लेकर राजापुर तक पूरे बोधगया को रंग बिरंगी रंगीन बल्बों से सजाया जाएगा. साफ-सफाई, लाईट, पंडाल, स्वास्थ एवं अतिथियों के ठहरने के लिए खास इंतजाम होगी. इस मौके पर कई देशों के अतिथि कालचक्र मैदान में मौजूद रहेंगे. 


महोत्सव में चार लाओस, थाईलैंड, श्रीलंका, म्यांमार के कलाकार शामिल हैं. इन देशों के कलाकार अपनी नृत्य और संगीत की प्रस्तुति देकर जादू विखेरेंगे. देश-विदेश से आए दर्शक उनकी गायिकी का लुत्फ उठाएंगे. वहीं बौद्ध महोत्सव 2024 के तैयारियों की डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने समीक्षा की. उन्होंने कालचक्र मैदान जाकर पंडाल और मंच का निरीक्षण किया और बेहतर व्यवस्था करने का निर्देश दिया. डीएम ने कालचक्र मैदान तथा महाबोधि मंदिर के समीप पर्याप्त संख्या में टॉयलेट, पेयजल, यातायात, लाइट की व्यवस्था के साथ सुचारू रूप से साफ-सफाई का निर्देश दिया. 


ये भी पढ़ें- राम मंदिर के तर्ज पर बिहार में बनेगा माता सीता का मंदिर, सम्राट चौधरी का बड़ा बयान


दोमुहान से महाबोधि मंदिर तथा चिल्ड्रन पार्क से वर्मा मोड़ तक आकर्षक लाइट से सजावट रखने तथा होटल संचालकों से भी अपने अपने होटल के बाहर बौद्ध आकर्षक लाइट से सजावट करवाने को कहा है. डीएम ने बताया कि महोत्सव के अवसर पर गया पहली बार पंचायत दर्शन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. 50 पंचायत का चयन किया गया है. सभी पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव के द्वारा स्टॉल लगाया जाऐगा. पंचायत में किए गए जनहित के कार्य और योजनाओं को प्रदर्शित करेंगे. बेहतर कार्य करने वाले तीन विजेता की भी घोषणा की जायेगी. ग्राम श्री मेला के लिए लगभग 70 तथा व्यंजन मेला के लिए 30 स्टाल लगाया जाएगा.