Lok Sabha Election 2024: `इस चुनाव में विपक्ष को मिलने वाला है सबसे बड़ा सरप्राइज...` वोटिंग कम होने पर चिराग पासवान का दावा
Chirag Paswan News: चिराग पासवान ने कहा कि एनडीए में हमारे नेता पीएम मोदी हैं, उनके नेतृत्व में और उनकी नीतियों की बदौलत दुनिया में भारत का मान बढ़ा है तो उनकी नीयत पर भी कोई सवाल नहीं उठा सकता.
Chirag Paswan News: एक तरफ राजद नेता तेजस्वी यादव लोकसभा चुनाव में चौंकाने वाले नतीजे आने का दावा कर रहे हैं. तो दूसरी तरफ लोजपा रामविलास के नेता चिराग पासवान का कहना है कि इस चुनाव में विपक्ष को बड़ा सरप्राइज मिलने वाला है. चिराग पासवान का कहना है कि नतीजे तो आने दीजिए, विपक्ष को सबसे बड़ा या यूं कहें कि 2014 और 2019 से भी अच्छे नतीजे आने जा रहे हैं. चुनाव में वोटरों के उत्साह न होने को लेकर चिराग पासवान ने कहा कि विपक्ष के वोटरों में उत्साह नहीं है. आखिर उन्हें किस बात का उत्साह रहेगा. उनके पास न नेता है, न नीति है और न ही नीयत है.
चिराग ने कहा कि एनडीए में हमारे नेता पीएम मोदी हैं, उनके नेतृत्व में और उनकी नीतियों की बदौलत दुनिया में भारत का मान बढ़ा है तो उनकी नीयत पर भी कोई सवाल नहीं उठा सकता. इसलिए विपक्ष के वोटर वोट देने के लिए घरों से नहीं निकल रहे. चिराग पासवान ने यह भी कहा कि पहले चरण में कांग्रेस या वामदलों का कोई बड़ा नेता चुनाव प्रचार के लिए बिहार नहीं आया तो कांग्रेस के वोटर क्यों बाहर निकलेंगे. इंडी एलायंस के नेता आपस में लड़ रहे हैं.
चिराग पासवान ने कहा कि राजद नेता तो पसंद न आने वाले प्रत्याशियों के बारे में बोल रहे हैं कि एनडीए को वोट भले दे दो, उस प्रत्याशी को वोट मत देना. ऐसे में महागठबंधन के वोटरों में उत्साह ही नहीं है. जो भी वोटर बाहर निकल रहे हैं, वे एनडीए के वोटर हैं.