Bihar Political Crisis: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा से खुद को नहीं जोड़ पाएंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर
राहुल गांधी की यात्रा में शामिल होने को लेकर इंडिया के सभी घटक दलों को न्यौता भेजा गया था, लेकिन पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी और बिहार में नीतीश कुमार ने खुद को यात्रा से दूर रखना ही बेहतर समझा है.
Bihar Political Crisis: इंडिया ब्लाॅक में ये हो क्या रहा है. ममता बनर्जी ने अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है तो भगवंत मान ने भी कुछ ऐसा ही संकेत पंजाब में दे दिया है. महाराष्ट्र में शिवसेना ठाकरे गुट कांग्रेस से अधिक से अधिक सीटें मांग रहा है तो अब बिहार में भी खटपट की खबरें हैं. सूत्र बता रहे हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल नहीं हो रहे हैं. राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 29 जनवरी को बिहार में प्रवेश करेगी और 30 जनवरी को पूर्णिया में कांग्रेस की विशाल रैली को राहुल गांधी संबोधित करने वाले हैं.
राहुल गांधी की यात्रा में शामिल होने को लेकर इंडिया के सभी घटक दलों को न्यौता भेजा गया था, लेकिन पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी और बिहार में नीतीश कुमार ने खुद को यात्रा से दूर रखना ही बेहतर समझा है. दूसरी ओर, बिहार में राजद और झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने यात्रा में शामिल होने का फैसला किया है.
इंडिया ब्लाॅक में ये हो क्या रहा है. ममता बनर्जी ने अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है तो भगवंत मान ने भी कुछ ऐसा ही संकेत पंजाब में दे दिया है. महाराष्ट्र में शिवसेना ठाकरे गुट कांग्रेस से अधिक से अधिक सीटें मांग रहा है तो अब बिहार में भी खटपट की खबरें हैं. सूत्र बता रहे हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल नहीं हो रहे हैं. राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 29 जनवरी को बिहार में प्रवेश करेगी और 30 जनवरी को पूर्णिया में कांग्रेस की विशाल रैली को राहुल गांधी संबोधित करने वाले हैं.
राहुल गांधी की यात्रा में शामिल होने को लेकर इंडिया के सभी घटक दलों को न्यौता भेजा गया था, लेकिन पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी और बिहार में नीतीश कुमार ने खुद को यात्रा से दूर रखना ही बेहतर समझा है. दूसरी ओर, बिहार में राजद और झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने यात्रा में शामिल होने का फैसला किया है.
एक दिन पहले ही जब राहुल गांधी की यात्रा पश्चिम बंगाल में प्रवेश करने वाली थी, तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने स्पष्ट कर दिया था कि वे लोकसभा चुनाव अकेले ही लड़ने जा रही हैं और कांग्रेस के साथ उनका कोई समझौता नहीं होगा. उन्होंने यह भी कह दिया था कि गठबंधन के लिए उन्होंने कांग्रेस को कई प्रस्ताव दिए पर कांग्रेस ने उनके प्रस्ताव को नकार दिया. इसलिए उनके सामने अकेले चुनाव में जाने के सिवा कोई विकल्प नहीं है. ममता बनर्जी के बाद पंजाब में भगवंत मान ने भी ऐलान कर दिया कि राज्य की सभी 13 सीटों पर आम आदमी पार्टी अकेले चुनाव लड़ने वाली है.
ये भी पढ़ें: नीतीश कुमार के सख्त रुख के बाद सकते में RJD,रोहिणी आचार्य ने अपने ट्वीट कर दिए डिलीट
अब बिहार में कर्पूरी ठाकुर की जन्मशती पर आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने परिवारवाद पर हमला बोल दिया. जाहिर है राजद के साथ साथ कांग्रेस को भी यह बात तीर की तरह चुभी होगी, क्योंकि उस पर परिवारवाद को बढ़ावा देने का आरोप है. वहीं बिहार में महागठबंधन की सरकार के बीच भी खटपट की खबरें आ रही हैं. और अब यह खबर आ रही है कि सीएम नीतीश कुमार राहुल गांधी की यात्रा में शामिल नहीं होंगे, यह कांग्रेस के लिए बहुत ही निराशाजनक खबर है.