Bihar Lok Sabha Election Result 2024: दिल्ली में NDA की बैठक आज, CM नीतीश भी होंगे शामिल, नई सरकार के गठन पर होगा मंथन
Nitish Kumar News: इस चुनाव में बीजेपी को 240 सीटें मिलीं, जो बहुमत के आंकड़े से 32 सीट कम हैं. हालांकि, NDA ने 291 सीटों के साथ बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया. नतीजों से साफ है कि नरेंद्र मोदी को सरकार बनाने के लिए सहयोगी दलों का समर्थन बहुत जरूरी है.
Nitish Kumar News: लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलने के बाद नई सरकार के गठन की कोशिश शुरू हो चुकी है. इसके लिए बीजेपी ने आज (बुधवार, 5 जून) को दिल्ली में एनडीए के सहयोगी दलों की बैठक बुलाई है. बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी हिस्सा लेंगे. ये बैठक आज शाम साढ़े 4 बजे से होगी. इससे पहले मंगलवार (4 जून) की शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम नीतीश कुमार को फोन किया था. बिहार बीजेपी के अध्यक्ष और बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भी मंगलवार की दोपहर को सीएम आवास पर जाकर नीतीश कुमार से मुलाकात की थी.
मतगणना वाले दिन नीतीश कुमार दिनभर अपने आवास पर ही रहे और वहीं से सभी सीटों का हालचाल लेते रहे. सीएम आवास पर दिनभर हलचल रही. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के अलावा जेडीयू के वरिष्ठ नेता और बिहार सरकार में मंत्री विजय चौधरी और जेडीयू के राज्यसभा सांसद संजय झा भी नीतीश कुमार से मिलने के लिए सीएम आवास पहुंचे थे. इन सभी के साथ नीतीश कुमार ने चुनाव परिणाम को लेकर विचार-विमर्श किया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने फोन पर कुछ सहयोगियों के साथ बातचीत की.
ये भी पढ़ें- Bihar Lok Sabha Election Result 2024: क्या PM पद के लिए फिर पलट जाएंगे नीतीश कुमार? अटकलबाजी के बीच JDU का आ गया बड़ा बयान
बता दें कि इस चुनाव में बीजेपी को 240 सीटें मिलीं, जो बहुमत के आंकड़े से 32 सीट कम हैं. हालांकि, NDA ने 291 सीटों के साथ बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया. एनडीए में शामिल चंद्रबाबू नायडू की TDP 15 सीटों के साथ दूसरी और नीतीश कुमार की JDU 12 सीटों के साथ NDA में तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बन गई हैं. नतीजों से साफ है कि नरेंद्र मोदी को सरकार बनाने के लिए सहयोगी दलों का समर्थन बहुत जरूरी है. बीजेपी को बहुमत नहीं मिलने पर नीतीश कुमार को लेकर अटकलबाजी शुरू हो चुकी है. मुख्यमंत्री को अपने साथ लाने के लिए राजद की भाषा बदल चुकी है.
ये भी पढ़ें- Bihar Lok Sabha Election Result 2024: चुनाव में कमल क्या मुरझाया, JDU ने शुरू कर दिया मोलभाव, बयानबाजी ने बढ़ाया पारा
लालू यादव की बेटी और पाटलिपुत्र सीट से चुनाव जीतने वाली मीसा भारती ने नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन में आने का निमंत्रण दिया है. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन में नीतीश कुमार का स्वागत होना चाहिए. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव एक ही फ्लाइट से दिल्ली जा रहे हैं. इस खबर से भी बिहार का सियासी पारा बढ़ गया है. बता दें कि नीतीश कुमार जहां एनडीए की बैठक में शामिल होंगे. वहीं तेजस्वी इंडिया गठबंधन की बैठक में हिस्सा लेंगे.