INDI Alliance News: अगर आप किसी बहकावे में नहीं आएं और जमीन पर रिपोर्टिंग करें तो एक न एक दिन दुनिया को सच स्वीकार करना पड़ता है. सूत्रों पर मजबूत पकड़ की वजह से Zee News ने विपक्षी गठबंधन को लेकर अभी तक जितनी भी खबरें ब्रेक की, उनमें से ज्यादातर सच साबित हुई हैं. एक खबर पर शनिवार (13 जनवरी) को भी मुहर लग गई. दरअसल, शनिवार (13 जनवरी) को इंडी अलायंस की ऑनलाइन मीटिंग हुई थी. इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को गठबंधन का अध्यक्ष चुन लिया गया और नीतीश कुमार का नाम संयोजक के रूप में आगे बढ़ाया गया था, जिसे नीतीश कुमार ने ठुकरा दिया. खड़गे के अध्यक्ष बनने और नीतीश को संयोजक बनाने की बात हमने 10 दिन पहले यानी 03 जनवरी को ही बता दी थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शनिवार (13 जनवरी) को इंडी अलायंस की हुई वर्चुअल बैठक में एक बार फिर से सीट शेयरिंग को लेकर फैसला हो नहीं हो सका. हालांकि, इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को गठबंधन का अध्यक्ष चुना गया. वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संयोजक पद को ठुकरा दिया. उन्होंने साफ कहा कि उन्हें किसी पद की लालशा नहीं है. बैठक में नीतीश ने कहा कि राजद अध्यक्ष लालू यादव को संयोजक बनाना चाहिए. 


03 जनवरी को हमने भी यही बात कही थी. हमने कहा था कि इंडिया ब्लॉक में नीतीश कुमार को मनाने की कोशिश जारी है. जल्द ही उन्हें संयोजक का पद ऑफर किया जा सकता है. हालांकि, कांग्रेस पार्टी उन्हें कभी भी फ्री हैंड नहीं देगी. कांग्रेस अंकुश हमेशा अपने पास रखना चाहेगी. दरअसल, नीतीश कुमार ने जिस तरह की दबाव की राजनीति की है, उसके वे मास्टर रहे हैं. उनकी इस तरह की राजनीति को कांग्रेस और लालू यादव अच्छी तरह से जानते हैं. इसलिए उन्हें (नीतीश कुमार) को खुश करने के लिए संयोजक का पद दिया जा सकता है, लेकिन उनके ऊपर एक चेयरमैन भी बैठाया जा सकता है.


हमने साफ कहा था कि हो सकता है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ही इंडिया ब्लॉक के चेयरमैन का पद संभाल लें. इंडिया ब्लॉक की चौथी बैठक में अरविंद केजरीवाल और ममता बनर्जी ने तो खड़गे को संयोजक और पीएम पद के लिए चेहरा घोषित करने की मांग की ही थी. हम अपनी खबरों का लिंक भी नीचे दे रहे हैं, ताकि आप भी हमारी बातों की विश्वसनीयता को चेक कर सकें. 


इन्हें देखें- मल्लिकार्जुन खड़गे चेयरमैन तो नीतीश कुमार बन सकते हैं इंडिया के संयोजक, कांग्रेस पेश कर सकती है नया फॉर्मूला


इन्हें देखें- नीतीश कुमार को संयोजक पद दे देगी कांग्रेस पर फ्री हैंड कभी नहीं होने देगी