Jamshedpur Lok Sabha Chunav Result 2024: झारखंड की 14 लोकसभा सीटों में से एक जमशेदपुर लोकसभा सीट को इतिहास बड़ा दिलचस्प रहा है. बता दें कि इस सीट को झारखंड की अहम सीटों में से एक माना जाता है. दरअसल, झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले का यह हिस्सा टाटानगर के नाम से भी मशहूर है. झारखंड के इस हिस्से को पारसी व्यवसायी जमशेदजी नशरवान जी टाटा के नाम से जाना जाता है. बता दें कि इस शहर की नींव साल 1907 में टाटा आयरन एंड स्टील कंपनी (टिस्को) की स्थापना के साथ पड़ी थी. बताते चले कि जमशेदपुर में टाटा घराने की कई कंपनियों की उत्पादन इकाई जैसे टिस्को, टाटा मोटर्स, टिमकन, टिस्कॉन, टिन्पलेट, ट्यूब डिवीजन हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, जब यहां साल 1957 में चुनाव हुआ था. तब इस सीट से कांग्रेस के मोहिन्दर कुमार घोष जीते थे. जिसके बाद 1962 में कम्यूनिस्ट पार्टी के उदयकर मिश्रा को जीत मिली थी. वहीं साल 1967 में कांग्रेस पार्टी के एससी प्रसाद ने जीत दर्ज की थी. जिसके बाद 1971 में कांग्रेस के ही सरदार स्वर्ण सिंह यहां से चुनाव जीते थे. फिर साल 1977 और 1980 में इस सीट से जनता पार्टी के रुद्र प्रताप सारंगी ने को जीत मिली थी. तो वहीं 1984 में कांग्रेस के गोपेश्वर ने जीत हासिल की थी.


उसके बाद 1989 और 1991 के चुनाव में यहां से झारखंड मुक्ति मोर्चा के शैलेंद्र महतो को जीत मिली थी. जबकि, साल 1996 में बीजेपी के नितिश भारद्वाज को जीतने में कामयाबी मिली थी. फिर साल 1998 और 1999 में बीजेपी के टिकट पर आभा महतो जमशेदपुर से जीती थीं. फिर साल 2004 के लोकसभा चुनाव और 2007 के उपचुनाव में जेएमएम (झारखंड मुक्ति मोर्चा) के टिकट से सुनील महतो जीते थे. जिसके बाद 2009 में इसी सीट से बीजेपी के टिकट पर अर्जुन मुंडा ने जीत दर्ज की थी. वहीं 2011 में हुए उपचुनाव में झारखंड विकास मोर्चा के अजॉय कुमार ने चुनाव जीता था. 


इस सीट के अंतर्गत आने वाली विधानसभा सीटों की बात करें तो जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र के अन्तर्गत छह विधानसभा सीटें आती हैं, इनमें बहारागोरा, घटशिला, पोटका, जुगसलाई, जमशेदपुर पूर्व, और जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा सीटें शामिल हैं. साल 2014 के चुनाव में इस सीट पर मतदाताओं की संख्या करीब 15.81 लाख थी. जिसमें 8.11 लाख पुरुष तो वहीं 7.70 लाख महिला मतदाताओं की संख्या है.


2019 में BJP के बिद्युत बरन महतो को जनादेश


2019 के लोकसभा चुनाव में जमशेदपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के बिद्युत बरन महतो ने 6,79,632 वोट से जीत दर्जी की थी. तो वहीं दूसरे नंबर पर झामुमो के चंपई सोरेन रहे थे. चंपई सोरेन को करीब 3,77,542 वोट मिले थे. जबकि, एआईटीसी की अंजना महतो ने 9,518 वोट हासिल किया था.


2024 के प्रत्याशी


बीजेपी: बिद्युत बरन महतो
बसपा: प्रणव कुमार महतो
बीएचडीआरपी: डोमन चंद्र भक्त
बीएडीवीपी: सुकुमार सोरेन
एसयूसीआई: सनाका महतो
बीएचएमपी: शेख अख़िरुद्दीन
आरटीआरपी: महेश कुमार
एपीओआई: धरमु टुडू
पीपीआई(डी): अशोक कुमार
झामुमो: समीर कुमार मोहंती
लोखाप: मनोज गुप्ता
BHAZS: अरुण कुमार शर्मा
एएमबी: अंगद महतो
आईएनडी: आनंद मुखी
आईएनडी: अरुण महतो
आईएनडी: बबलू प्रसाद दांगी
आईएनडी: बिश्वनाथ महतो
आईएनडी: जी जयराम दास
आईएनडी: ज्ञान सागर प्रसाद
आईएनडी: इंद्र देव प्रसाद
आईएनडी: जीतेन्द्र सिंह
आईएनडी: जुझार सोरेन
आईएनडी: पार्वती किस्कू
आईएनडी: साधु चरण पॉल
आईएनडी: सौरव विष्णु
नोटा: NOTA


2024 में मत प्रतिशत की करें तो जमशेदपुर लोकसभा सीट पर 67.87 फीसदी पुरुषों ने वोट किया गया था. तो वहीं 67.49 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया था. जबकि, अन्य की बात करें तो 42.11 फीसदी वोटरों ने मतदान किया है. वहीं जमशेदपुर लोकसभा सीट पर इस बार कुल मत प्रतिशत 67.68 फीसदी रहा है.


ये भी पढ़ें- Dumka Lok Sabha Result 2024: JMM के गढ़ में ‘सीता’ की अग्नि परीक्षा, सोरेन परिवार के बीच है मुकाबला