Ranchi: Lok Sabha Elections 2024 Schedule: चुनाव आयोग की ओर से लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की ओर से आज यानी शनिवार (16 मार्च) को लोकसभा चुनाव का आधिकारिक ऐलान कर दिया गया है. मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि लोकसभा चुनाव 7 चरणों में कराया जाएगा. राजीव कुमार ने बताया कि बिहार में सभी सातों चरण में मतदान होगा और 4 जून को मतगणना होगी. वहीं झारखंड में चार चरणों में वोटिंग होगी. चौथे चरण से मतदान की प्रक्रिया शुरू होगी और मतगणना 4 जून को होगी. गौरतलब है कि मोदी सरकार का कार्यकाल 16 जून को समाप्त हो रहा है. पिछली बार लोकसभा चुनाव कार्यक्रम का ऐलान 10 मार्च को हो गया था.


चरण तारीख सीटें
चौथा चरण 13 मई सिंहभूम, खूंटी, पलामू और लोहरदगा
पांचवां चरण 20 मई चतरा, हजारीबाग और कोडरमा
छठा चरण 25 मई धनबाद, गिरिडीह, रांची और जमशेदपुर
सातवां चरण 07 जून राजमहल, दुमका और गोड्डा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें- Bihar Lok Sabha Election Dates Live: 7 चरणों में होगा लोकसभा चुनाव, 4 जून को आएंगे नतीजे


​ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024 Schedule: बिहार में कितने बढ़े फर्स्ट टाइम वोटर, देखिए महिला मतदाओं की संख्या कितनी?