रांची: लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण का मतदान आज समाप्त हो गया. आखिरी चरण में झारखंड में तीन लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ. इसके साथ ही राज्य में शाम 5 तक के आंकड़े भी सामने आ रहे है. झारखंड में 5 बजे तक 68.32% मतदान हुए है. जिसमें राजमहल 67.48 ,दुमका 70.58 और गोड्डा 67.24 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि रात 12 बजे तक वोटिंग के सारे आंकड़े स्पष्ट हो जाएंगे. उन्होंने बताया कि राज्य में आचार संहिता उल्लंघन के तीन केस मिले हैं. 2 पॉलीटिकल पार्टी के पर्ची को लेकर है और 1 बूथ के अंदर फोटो लेने का है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि आज पोलिंग पार्टी के दुमका लोकसभा क्षेत्र में नसीम को हार्ट अटैक हुआ था. वहीं राज्य में निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए बाइक सवार क्विक रिस्पॉन्स टीम की तैनाती की गई थी. वहीं पुलिस नोडल पदाधिकारी अमोल वी होमकर ने बताया की अंतिम चरण में शांतिपूर्ण रूप से समाप्त हुए. आज जो मतदान हुए उसमें संथाल परगना के 6 जिले शामिल थे. इसमें कोई भी विधि व्यवस्था में चूक नहीं हुई है और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हुए. 130 लोकेशन थे जिन्हें नक्सल प्रभावित समस्या को लेकर चिन्हित किया था. वहां भी शांतिपूर्ण रूप से चुनाव हुआ है.


49 लोकेशन ऐसे थे जहां पर बॉर्डर सीलिंग की कार्रवाई चल रही थी. वोटिंग के लिए 40000 अतिरिक्त बल तैनात किए गए थे. 52 इको कंपनी थी जिसमें झारखंड पुलिस के जवान भी शामिल थे. इसके अलावा नक्सल प्रभावित इलाकों में 25 झारखंड जगुआर की टीम तैनात की गई थी. तीन मामले आचार संहिता उल्लंघन के आए है. इसके अलावा किसी भी विधि व्यवस्था भंग होने की सूचना नहीं है. सभी मतदान कर्मियों को स्ट्रांग रूम में वापस लाया जा रहा है. किसी प्रकार का इंसिडेंट नहीं हुआ है.


इनपुट- तनय खंडेलवाल


ये भी पढ़ें- Bihar Lok Sabha Election 2024: अंतिम चरण में बिहार में 50.56% वोटिंग, चुनावी कार्य में लगे 44 लोगों की मौत