Lok Sabha Chunav 2024: JMM ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, जानें किस किस पर लगाया दांव
Lok Sabha Chunav 2024: झारखंड मुक्ति मोर्चा ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी. 9 अप्रैल, 2024 दिनम मंगलवार को जेएमएम 2 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया.
Lok Sabha Chunav 2024: झारखंड मुक्ति मोर्चा ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी. 9 अप्रैल, 2024 दिनम मंगलवार को जेएमएम 2 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया. जेएमएम ने राजमहल से विजय हांसदा को टिकट दिया है. वहीं, सिंहभूम से जोबा मांजी को अपना लोकसभा उम्मीदवार बनाया है.
विजय हांसदा को जानिए
साल 2014 और 2019 में झारखंड मुक्ति मोर्चा के विजय हांसदा यहां से सांसद चुने गए हैं. साल 2019 के चुनाव में यहां से जेएमएम के उम्मीदवार विजय हांसदा ने बीजेपी के हेमलाल मुर्मू को करीब एक लाख वोट से हराया था. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में विजय कुमार हंसदा को 507,830 वोट मिले थे. साल 2014 चुनाव 3,79,507 वोट मिले थे. दोनों बार बीजेपी के हेमलाल मुर्मू को हराया था.
जोबा मांजी को जानिए
जोबा मांजी साल 2014 के झारखंड विधान सभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा के सदस्य के रूप में मनोहरपुर से झारखंड विधान सभा के लिए चुनी गईं. अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सिंहभूम सीट से जेएमएम ने जोबा मांजी को अपना प्रत्याशी बनाया है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय के हस्ताक्षर से दोनों प्रत्याशियों की सूची जारी की गईं है.
यह भी पढ़ें:Jharkhand Lok Sabha Election 2024: JMM ने जारी की अपने उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट
दरअसल, 4 अप्रैल को झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया था. जेएमएम ने 2 लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवारों के नाम की लिस्ट जारी की थी. दुमका लोकसभा सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने नलिन सोरेन को टिकट दिया है. वहीं, गिरिडीह लोकसभा सीट के लिए मथुरा प्रसाद महतो को कैंडिडेट बनाया है.