Bihar Lok Sabha Chunav Result Highlights: जदयू की लवली आनंद शिवहर सीट जीतीं

शैलेंद्र Jun 04, 2024, 19:00 PM IST

Bihar Lok Sabha Chunav Result 2024: बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग 19 अप्रैल से 1 जून तक 7 चरणों में हुई, क्योंकि बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं. लोकसभा परिणाम 2024 के नतीजे आने शुरू हो गए हैं.

Bihar Lok Sabha Election Result 2024: बिहार में 40 लोकसभा सीटों पर हुए चुनाव का फैसला जल्द ही घोषित किया जाएगा और वोटों की गिनती मंगलवार, 4 जून को सुबह 8 बजे शुरू हो चुकी है. राज्य में राजनीतिक परिदृश्य में लगातार बदलाव को देखते हुए बिहार में लड़ाई सबसे अधिक कड़ी मानी जा रही है. इन चुनावों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जदयू के लिए एक अग्निपरीक्षा के रूप में देखा जा रहा है, जिसने लोकसभा चुनाव परिणामों से पहले फिर से एनडीए में लौटने के लिए पाला बदल लिया है. वहीं, इंडी गठबंधन ने भी पूरा दम दिखाया है. लोकसभा चुनाव 2024, बिहार परिणाम 2024 लाइव अपडेट के लिए जुड़े रहिए ZEE Bihar Jharkhand पर.

नवीनतम अद्यतन

  • Bihar Lok Sabha Election Result: जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र से जीत की हैट्रिक लगाई

    बीजेपी के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने मतगणना में अपने जीत पर महाराजगंज के लोगों का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि जनता का प्यार और आभार आशीर्वाद के रूप में मुझे मत के रूप में मिल रहा है. मैं लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतारूंगा.

  • Bihar Lok Sabha Election Result: जदयू प्रत्याशी विजयलक्ष्मी देवी की जीत

    सीवान लोकसभा से एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी विजयलक्ष्मी देवी की जीत. जीत के बाद समर्थकों में जश्न का माहौल. अबीर गुलाल लगाकर मनाया जीत का जश्न.
    जदयू प्रत्याशी विजयलक्ष्मी देवी ने कहा कि ये जीत हमारी नहीं सीवान की जनता की जीत है. करीब 78,000 वोट से की जीत दर्ज की.

  • Bihar Lok Sabha Chunav Result Live: जदयू की लवली आनंद शिवहर सीट जीतीं
    शिवहर से जदयू की लवली आनंद 29239 वोट से जीतीं. लवली आनंद कुल मत 476161 मिले. जबकि रितु जयसवाल कुल मत 446922 मिले.

     

  • Bihar Lok Sabha Election Result: पप्पू यादव चुनाव जीत गए

    पूर्णिया लोकसभा से निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने एनडीए प्रत्याशी संतोष कुशवाहा को शिकस्त दी है. जीत के बाद पप्पू यादव ने पूर्णिया की जनता को बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह जीत पूर्णिया की जीत है और पूर्णिया को विश्व के सबसे ऊंचे स्थान पर ले जाऊंगा. अब ना तो पूर्णिया में कोई रंगदारी करेगा, ना ही पूर्णिया में कोई अपराध होगा. हर व्यक्ति की सुरक्षा उनकी जिम्मेदारी होगी. पप्पू यादव ने जात-पात से ऊपर उठकर वोट करने के लिए पूर्णिया की जनता को बधाई दी है.

  • Bihar Lok Sabha Election Result: सुरेंद्र यादव 108963 वोट से आगे

    जहानाबाद लोकसभा सीट से RJD उम्मीदवार सुरेंद्र यादव 108963 वोट से आगे. JDU के चन्देश्वर प्रसाद चंद्रवंशी लगातार पीछे चल रहे हैं.

  • Bihar Lok Sabha Election Result: आरा से आरके सिंह हारे
    आरा लोकसभा से इंडी गठबंधन के उम्मीदवार सुदामा प्रसाद जीते. एनडीए गठबंधन के राजकुमार सिंह को हराया. आधिकारिक पुष्टि बाकी
  • Bihar Lok Sabha Election Result: अजित शर्मा ने हार स्वीकार किया

    भागलपुर लोकसभा सीट से इंडिया अलायंस प्रत्याशी अजित शर्मा ने हार स्वीकार किया. उन्होंने कहा कि एनडीए प्रत्याशी अजय मंडल जीतेंगे वो जनता के मुद्दों पर दे ध्यान. जहां कमी रही उसपर काम करेंगे. देश मे इंडिया ब्लॉक की जीत हो रही है. 

  • Bihar Lok Sabha Election Result: झंझारपुर लोकसभा जदयू आगे
    झंझारपुर लोकसभा सीट से जदयू के रामप्रीत मंडल को 319849 मत. VIP सुमन महासेठ को 217628 मत मिले. जदयू रामप्रीत मंडल 102221 मतों से आगे हैं.

  • Bihar Lok Sabha Election Result: कांग्रेस प्रत्याशी मनोज कुमार आगे
    सासाराम लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी मनोज कुमार को 4,06,446 वोट और बीजेपी शिवेश राम को 3,91,131 मिले हैं.

  • Bihar Lok Sabha Election Result: विवेक ठाकुर 12वीं राउंड में आगे
    नवादा लोकसभा से अब तक हुई मतगणना में बीजेपी के विवेक ठाकुर 12वीं राउंड में 42652 वोट से आगे चल रहे हैं. बीजेपी के विवेक ठाकुर को अबतक 201249 वोट मिले. जबकि RJD के श्रवण कुशवाहा को अब तक 158597 मिला वोट.

  • Bihar Lok Sabha Election Result:गया लोकसभा सीट के लिए मतगणना समाप्त
    गया लोकसभा सीट के लिए मतगणना समाप्त हो गई है. कुल 26 राउंड के मतगणना में NDA से हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सीएम जीतन राम मांझी 492732 वोट प्राप्त किया. वही महागठबंधन प्रत्याशी पूर्व कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत 390469 वोट प्राप्त किया. अब पोस्टल बैलेट से हुए मतगणना का रैंडमली जांच की जा रही है.

     

  • Bihar Lok Sabha Election Result: राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह आगे 

    मुंगेर लोकसभा क्षेत्र जदयू के राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह आगे (मिले वोट 289134) राजद की कुमारी अनीता पीछे (मिले वोट 231308) 57826 मतों से आगे चल रहे.

  • Bihar Lok Sabha Chunav Result Live: मंत्री जमा खान का बयान

    बिहार सरकार के मंत्री जमा खान ने कहा कि सभी सर्वे हम लोग देखें, लेकिन AI ने जो रिजल्ट दिखाया था. वहीं हमें देखने को मिला है और उसके मुताबिक रिजल्ट मिल रहे हैं. जी मीडिया का सर्वे अच्छा रहा है. जाम खान ने कहा कि बिहार की जनता को शुक्रिया अदा करता हूं कि जिन्होंने नीतीश कुमार के काम को देखा और उनके काम के हिसाब से वोट किया.

  • Bihar Lok Sabha Election Result:जदयू के आलोक सुमन 91868 मतों से आगे
    गोपालगंज लोकसभा सीट पर जदयू के आलोक सुमन 91868 मतों से आगे हैं. वीआईपी के आलोक कुमार सुमन को 356162 वोट. प्रेमनाथ चंचल को 265073 वोट. वहीं, नोटा पर 28829 वोट पड़े हैं. किशनगंज से मुहम्मद जावेद  7426 मतों से आगे. बेगूसराय से बीजेपी के उम्मीदवार गिरिराज सिंह 47553 वोट से आगे हैं. भागलपुर लोकसभा सीट से अजय मंडल 191902 वोट आगे चल रहे हैं.
  • Bihar Lok Sabha Chunav Result Live:सुपौल लोकसभा में नौवें राउंड की गिनती

    सुपौल लोकसभा में नौवें राउंड की गिनती के बाद JDU के दिलेश्वर कामैत 64308 वोट से आगे चल रहे हैं. JDU के दिलेश्वर कामत को अबतक 232447 वोट मिले. जबकि, RJD के चंद्रहास चौपाल को अब तक 168139 वोट मिला है.

  • Bihar Lok Sabha Chunav Result Live: शिवहर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र

     शिवहर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से NDA की लवली आनंद 16343 मतों से आगे चल रही हैं.

  • Bihar Lok Sabha Chunav Result Live: समस्तीपुर सुरक्षित सीट पर तीसरे चक्र की गणना समाप्त

    समस्तीपुर सुरक्षित सीट पर तीसरे चक्र की गणना समाप्त. एलजेपी आर प्रत्याशी शाम्भवी चौधरी 27754 मतों से आगे. शाम्भवी चौधरी को 80442 मत मिले. कांग्रेस उम्मीदवार सन्नी हजारी को 52688 वोट मिले. 

     

  • Bihar Lok Sabha Chunav Result Live: सासाराम लोकसभा रुझान

    सासाराम लोकसभा पर कांग्रेस प्रत्याशी मनोज कुमार को 142306 वोट. बीजेपी शिवेश राम को 134126 मत. बीएसपी संतोष कुमार 18183 मिले हैं.

  • Bihar Lok Sabha Chunav Result Live:जेडीयू के दिनेश चंद्र यादव 48 हजार से आगे
    मधेपुरा से जेडीयू के दिनेश चंद्र यादव 48 हजार से आगे. दरभंगा लोकसभा से 7 राउंड में भाजपा के गोपाल जी ठाकुर 183344 वोट मिले हैं. राजद के ललित यादव को 125055 मत अभी तक मिले. गोपाल जी ठाकुर 58289 से आगे हैं. पाटलिपुत्र लोकसभा आरजेडी की मीसा भारती 25 हजार 210 मत से रामकृपाल यादव आगे हैं.

  • Bihar Lok Sabha Chunav Result Live: लवली आनंद आगे
    मोतिहारी लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में पहले स्थान पर NDA की लवली आनंद को 45385 मिला चुका है. वह निकटतम प्रतिद्वंद्वी महागठबंधन की रितु जायसवाल को 37317 मत मिला है.

  • Bihar Lok Sabha Chunav Result Live: भागलपुर से एनडीए के अजय मंडल आगे

    भागलपुर से एनडीए के अजय मंडल आगे. समस्तीपुर सुरक्षित सीट से लोजपा आर की शांभवी चौधरी को बढ़त. दरभंगा से गोपालजी ठाकुर आगे. जहानाबाद से राजद प्रत्याशी सुरेंद्र आगे. गया से जीतनराम मांझी 9 हजार से अधिक वोटों से आगे. हाजीपुर से चिराग पासवान करीब 2000 वोटों से आगे. काराकाट से भाकपा माले के राजाराम आगे. पूर्णिया से पप्पू यादव एक बार फिर पीछे चल रहे हैं.

  • Bihar Lok Sabha Chunav Result Live: मिथिलेश तिवारी आगे

    बक्सर लोकसभा मे बीजेपी मिथिलेश तिवारी को अभी तक 3409 नोट मिले हैं. वहीं, राजद सुधाकर सिंह को 2344 वोट मिले. 

  • Bihar Lok Sabha Chunav Result Live: राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह आगे

    मुंगेर लोकसभा क्षेत्र से राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह आगे (मिले वोट 17459) राजद की कुमारी अनीता पीछे (मिले वोट 15254) 2205 मतों से आगे चल रहे हैं.

     

  • Bihar Lok Sabha Chunav Result Live: रविशंकर प्रसाद का बयान

    बीजेपी सांसद और पटना साहिब सीट से उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद कहते हैं कि मुझे कोई संदेह नहीं है, मैं जीतने पर अंतिम टिप्पणी करूंगा. मैं बस इतना कह सकता हूं कि हमारी बहुत निर्णायक जीत होगी. भारत की जनता आशीर्वाद दे रही है.

  • Bihar Lok Sabha Chunav Result Live: रविशंकर प्रसाद आगे

    पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के रविशंकर प्रसाद आगे चल रहे हैं. वहीं, कांग्रेस के अंशुल अविजित पीछे आगे चल रहे हैं.

     

  • Bihar Lok Sabha Chunav Result Live: राजीव प्रताप रूडी आगे

    छपरा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी आगे चल रहे हैं. वहां से राजद प्रत्याशी और लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य पीछे चल रही हैं.

  • Bihar Lok Sabha Chunav Result Live: बिहार में इंडिया ने एनडीए को दी कड़ी टक्कर

    बिहार की 40 सीटों में से भाजपा 13, जेडीयू 7, एलजेपी आर 2, रालोमो 1 और हम 1 सीट पर आगे चल रहा है. दूसरी ओर, राजद 6, कांग्रेस 2, वामदल 1 और अन्य 1 सीट पर आगे चल रहे हैं. बिहार में इंडिया ने एनडीए को कड़ी टक्कर दी है.

  • Bihar Lok Sabha Chunav Result Live: जदयू प्रत्याशी सुनील कुमार आगे

    जहानाबाद लोकसभा सीट से पोस्टल बैलेट पेपर में RJD प्रत्याशी सुरेन्द्र यादव आगे. दरभंगा लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी गोपालजी ठाकुर आगे चल रहे हैं. हाजीपुर लोकसभा से चिराग पासवान पोस्ट वॉलेट में शिवचंद्र राम से आगे. बांका लोकसभा सीट से जेडीयू प्रत्याशी गिरधारी यादव आगे चल रहे हैं. जहानाबाद लोकसभा सीट से पोस्टल बैलेट पेपर में RJD प्रत्याशी सुरेन्द्र यादव आगे. वहीं, वाल्मीकिनगर लोकसभा से जदयू प्रत्याशी सुनील कुमार आगे.

  • Bihar Lok Sabha Chunav Result Live: रविशंकर प्रसाद 8100 वोट से आगे

    पटना साहिब लोकसभा सीट बीजेपी के रविशंकर प्रसाद 8100 वोट से आगे चल रहे हैं. कांग्रेस प्रत्याशी अंशुल अविजित पीछे चल रहे हैं. वाल्मीकिनगर सीट से जेडीयू प्रत्याशी सुनील कुमार आगे चल रहे हैं.

  • Bihar Lok Sabha Chunav Result Live: रविशंकर प्रसाद पीछे

    पटनासाहिब से रविशंकर प्रसाद पीछे चल रहे हैं. इस सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अंशुल अविजित आगे चल रहे हैं.

  • Bihar Lok Sabha Chunav Result Live: संजय जायसवाल आगे

    पश्चिमी चंपारण से संजय जायसवाल आगे चल रहे हैं. उजियारपुर से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय पीछे चल रहे हैं. इस सीट से राजद के आलोक मेहता आगे चल रहे हैं.

  • Bihar Lok Sabha Chunav Result Live: बीजेपी के रविशंकर प्रसाद आगे
    पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के बख्तियारपुर विधानसभा में दूसरे राउंड की गिनती के बाद बीजेपी के रविशंकर प्रसाद, कांग्रेस के अंशुल अविजित से पीछे चल रहे हैं.

     

  • Bihar Lok Sabha Chunav Result Live: मतगणना केंद्र पहुंचे गोपाल जी ठाकुर

    दरभंगा लोकसभा के बीजेपी प्रत्याशी गोपाल जी ठाकुर मतगणना केंद्र पहुंचे. एनडीए की जीत के प्रति दिखे आश्वस्त. उन्होंने कहा कि देश में चल रही मोदी नाम की सुनामी, तीसरी बार नरेंद्र मोदी का पीएम बनना तय है. देश के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, बीजेपी अध्यक्ष को जीत के बाद मखाना माला पहनाएंगे. 12 बजे के बाद विपक्ष पूरे देश मे नहीं दिखेगा.

  • Bihar Lok Sabha Chunav Result Live: चिराग पासवान के जीजा आगे

    चिराग पासवान के जीजा और एलजेपीआर के प्रत्याशी अरुण भारती जमुई सीट से आगे चल रहे हैं. खगड़िया से एलजेपीआर के राजेश वर्मा आगे चल रहे हैं. मधेपुरा में राजद के चंद्रदेव कुमार पीछे चल रहे हैं.

  • Bihar Lok Sabha Chunav Result Live: पप्पू यादव लगातार बढ़त बनाए हुए

    पूर्णिया सीट से पप्पू यादव लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. त्रिकोणीय मुकाबले में पप्पू यादव जहां जेडीयू के संतोष कुमार कुशवाहा और राजद की बीमा भारती पर बढ़त बनाए हुए हैं.

  • Bihar Lok Sabha Chunav Result Live: मंत्री नितिन नवीन का बयान

    बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि जनता ने जो नारा दिया था उसका आज पूरा होने का दिन है. देश के लिए नई उम्मीदों का दिन है. नए भारत के निर्माण का दिन है और आज देश अपने सबसे लोकप्रिय नेता को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहा है. 4 जून जनता के नारे के साथ बीजेपी 400 पार. नितिन नवीन ने कहा कि जनता ने पहले भी लालू परिवार को देखा है कैसे डंडा चलाते हैं. आखिर क्यों छपरा और पाटलिपुत्र में गोलियां चली, जहां आपकी मन के अनुकूल वातावरण नहीं होगा. वहां गोली बम चलाएंगे.

  • Bihar Lok Sabha Chunav Result Live: मीसा भारती पीछे हो गई हैं

    पाटलिपुत्र से मीसा भारती पीछे हो गई हैं. शुरुआती रुझानों में भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव यहां से पीछे चल रहे थे.

  • Bihar Lok Sabha Chunav Result Live: रोहिणी आचार्य चल रहीं पीछे

    मधेपुरा से जेडीयू के दिनेशचंद्र यादव आगे चल रहे हैं. काराकाट से भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह पीछे चल रहे हैं. वहीं, सारण से लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य पीछे चल रही हैं

  • Bihar Lok Sabha Chunav Result Live: जीतनराम मांझी गया से आगे

    लोकसभा चुनाव के नतीजों में शुरुआती रुझानों में जीतनराम मांझी गया से आगे, उपेंद्र कुशवाहा काराकाट से आगे, बेगुसराय से गिरिराज सिंह आगे चल रहे हैं. शुरुआती रुझानों में गिरिराज सिंह पिछड़ते नजर आ रहे थे.

  • Bihar Lok Sabha Chunav Result Live: बेगूसराय से गिरिराज सिंह और पवन सिंह पीछे

    बेगूसराय से गिरिराज सिंह पीछे चल रहे हैं. वहां से वामदल आगे चल रहा है. वहीं, पवन सिंह काराकाट लोकसभा सीट से पीछे चल रहे हैं.

  • Bihar Lok Sabha Chunav Result Live: हिना शहाब और रामकृपाल यादव अभी पीछे

    पोस्टल बैलेट की गिनती में अभी मीसा भारती, पप्पू यादव रुझानों में आगे चल रहे हैं. हिना शहाब और रामकृपाल यादव अभी पीछे चलते दिखाई दे रहे हैं.

  • Bihar Lok Sabha Chunav Result Live: विजय कुमार सिन्हा का बयान

    बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि हर बटन से कमल खिल रहा है और उस कमल पर महालक्ष्मी का स्वरूप दिखाई दे रहा है. INDI गठबंधन ने 1 जून को बैठक भी कर ली है. हमें उम्मीद थी कि इतने आत्मविश्वास के साथ बोल रहे हैं तो कम से कम नेता तो चुन लेंगे लेकिन ना नेता है ना नीति है ना नियत है.

  • Bihar Lok Sabha Chunav Result Live: भागलपुर में शुरू हुई मतों की गणना

    भागलपुर लोकसभा के मतों की गिनती शुरू हो चुकी है. सबसे पहले वैलेट पेपर की गिनती शुरू हुई है. लोकसभा अंतर्गत छह विधानसभा बिहपुर, गोपालपुर, पीरपैंती, कहलगांव, भागलपुर , नाथनगर विधानसभा के मतों की गिनती होगी हर विधानसभा के लिए 14-14 टेबल लगाए गए हैं. यहां 12 प्रत्याशी मैदान में थे आज किसके सर ताज सजेगा इसका फैसला 3 बजे तक होने की सम्भावना है. 26 राउंड में मतों की गणना होगी. इसको लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. भागलपुर लोकसभा में एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी अजय मंडल और इंडी अलायंस समर्थित कॉंग्रेस उम्मीदवार अजित शर्मा के बीच सीधा मुकाबला है. भागलपुर में लोगों ने स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, एयरपोर्ट और यहां के सिल्क कारोबार को और भी आगे बढ़ाने को लेकर मतदान किया है. भागलपुर लोकसभा में 19 लाख 81 हजार 527 मतदाता है इनमें से 53.50 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया था.

  • Bihar Lok Sabha Chunav Result Live: NDA 8 सीटों पर आगे

    बिहार लोकसभा चुनाव की काउंटिंग शुरू हो चुकी है. पहले रुझान में एनडीए 8 सीटों पर आगे चल रही है. 

  • Bihar Lok Sabha Chunav Result Live: EVM से पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू

    लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में EVM से पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू हो चुकी है. प्रशासन ने इसके लिए पूरी तैयारी कर रखी है. थोड़ी देर में सीटों के रुझान आने शुरू हो जाएंगे.

  • Bihar Lok Sabha Chunav Result Live: मीडिया कर्मियों को मोबाइल लेकर जाने पर रोक

    मोतिहारी में मतगणना के लिए मतगणना केन्द्र पर सुबह 5 बजे से पोलिंग एजेंट प्रवेश कर रहे हैं. मोतिहारी के एमएस कॉलेज में शिवहर लोकसभा और पूर्वी चंपारण लोकसभा का मतगणना केंद्र बनाया गया है. मतगणना के मध्यनजर चांदमारी चौक से लक्ष्मण चौक तक यातायात को बंद कर दिया गया है. यहां पर मतगणना केंद्र के बाहर बने मीडिया गैलरी तक मीडियाकर्मियों को मोबाइल लेकर जाने से रोका जा रहा है. जबकि पूर्व के तमाम हुए चुनाव में मतगणना केंद्र के बाहर बनने वाले मीडिया गैलरी तक मीडियाकर्मियों को मोबाइल लेकर जाने की इजाजत रहती आई है.

  • Bihar Lok Sabha Chunav Result Live: बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पटना में हवन और पूजा की
    लोकसभा चुनाव नतीजों से पहले बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पटना में हवन और पूजा की. लोकसभा चुनाव के लिए के लिए वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू होगी.

  • Bihar Lok Sabha Chunav Result Live: भागलपुर में 8 बजे से बरारी पोलटेक्निक कॉलेज में शुरू होगी मतगणना
    भागलपुर में मतगणना को लेकर अंतिम तैयारी पूरी. बरारी पॉलिटेक्निक कॉलेज में स्ट्रांग रूम बनाया गया है. थोड़ी देर में मतगणना शुरू होगी. भागलपुर लोकसभा में छह विधानसभा की विधानसभा वार गणना होगी. हर विधानसभा के लिये लगाए 14-14 टेबल गए है.

  • Bihar Lok Sabha Chunav Result Live: बांका में मतगणना की तैयारी पुरी

    बांका लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 के अन्तर्गत 27-बांका लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का मतगणना अब कुछ देर में शुरू होगी. कुल 10 उम्मीदवारों का आज भाग्य का फैसला होगा. कुल मिलाकर बांका लोक सभा से जदयू उम्मीदवार गिरधारी यादव और राजद उम्मीदवार जयप्रकाश यादव के बीच मुकाबाला है. मतगणाना को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर सुरक्षा का व्यापक प्रंबंध किया गया है. 

  • Bihar Lok Sabha Chunav Result Live: एग्जिट पोल पर बिहार कांग्रेस ने क्या कहा?
    बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने दावा किया है कि पार्टी राज्य में 7 सीटें जीतेगी जबकि राजद उन 14 सीटों में से 13 सीटें जीतेगी जिन पर उसने चुनाव लड़ा था. एग्जिट पोल के नतीजों को खारिज करते हुए सिंह ने कहा कि केंद्र में इंडिया ब्लॉक की सरकार बनेगी.

  • Bihar Lok Sabha Chunav Result Live: इंडिया ब्लॉक का सीट-बंटवारा
    बिहार में इंडिया ब्लॉक में राजद 26 सीटों पर, कांग्रेस नौ सीटों पर और वाम दल पांच सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. कई दौर की बैठकों और आरोपों के बाद सीट-बंटवारे की व्यवस्था पर सहमति बनी कि कांग्रेस जानबूझकर पिछले साल पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में लाभ की उम्मीद में सीट-बंटवारे की बातचीत में देरी कर रही थी.

  • Bihar Lok Sabha Chunav Result Live: एग्जिट पोल केंद्र में मोदी 3.0 की भविष्यवाणी 
    अब तक आए एग्जिट पोल में 2014 और 2019 से भी बड़े जनादेश के साथ केंद्र में बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार की वापसी की भविष्यवाणी की गई है. सभी एग्जिट पोल के अनुसार, नरेंद्र मोदी के लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में लौटने की भविष्यवाणी की गई है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link