Jharkhand Lok Sabha Chunav Result Highlights: धनबाद से ढुल्लू महतो, पलामू से विष्णु दयाल राम की जीत
Jharkhand Lok Sabha Chunav Result 2024: आज 4 जून को झारखंड की कुल 14 लोकसभा सीटों पर 4 चरणों में वोटिंग होनी है. इस बार चुनावी मैदान में भाजपा, झामुमो, कांग्रेस, आरजेडी और अन्य पार्टियां मैदान में हैं. झारखंड में काउंटिंग शुरू हो गई है. यहां आप पल-पल के अपडेट देख सकते है.
Jharkhand Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए गिनती शुरू हो गई है. झारखंड में कुल 14 लोकसभा सीटों पर 4 चरणों में वोटिंग हुई है.साल 2024 के लोकसभा चुनाव में रांची लोकसभा क्षेत्र में 65.52 फीसदी पुरुष मतदाताओं ने मतदान किया. तो वहीं 65.19 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया. जबकि, अन्य मतदाताओं की संख्या 31.88 फीसदी रही. जबकि कुल मिलाकर 65.36 फीसदी वोटिंग हुई है. ये आकंड़ा चुनाव आयोग की तरफ से जारी किया गया है. आज 14 केंद्रों पर मतगणना आठ बजे से शुरू हो गई है.
झारखंड लोकसभा चुनाव पर न सिर्फ राज्य बल्कि देशभर की नजर बनी हुई है. झारखंड की कुछ सीटों पर मुकाबला काफी दिलचस्प बना हुआ है. हालांकि सभी एग्जिट पोल में भाजपा को बहुमत से ज्यादा सीटें मिलने की भविष्यवाणी हुई है. वहीं दूसरी ओर इंडिया गठबंधन का दावा है कि उनकी ही सरकार बनेगी. फिलहाल सभी की निगाहें इसी पर टिकी है कि आखिर किसकी सरकार बनेगी. झारखंड के सभी 14 सीटों से जुड़ें पल-पल के अपडेट आपको सबसे पहले यहां देखने को मिलेंगे.
नवीनतम अद्यतन
Koderma Lok Sabha Result: कोडरमा से अन्नपूर्णा देवी जीतीं
Palamu Chunav Result Live: पलामू से विष्णु दयाल राम की जीत
पलामू में बीजेपी उम्मीदवार विष्णुदयाल राम निर्णायक बढ़त के साथ चुनाव जीते, वीडी राम 269079 मत मिले. BJP- विष्णुदयाल राम को 701225 मत मिले. RJD ममता भुईयां को 432146 मत मिले.Godda lok Sabha Election Result: निशिकांत दूबे की जीत पक्की
गोड्डा लोकसभा सीट से निशिकांत दूबे की जीत पक्की. पहुंचे मतगणना केंद्र. कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत.Lohardaga Lok Sabha Seat Result: 87839 वोट से कांग्रेस के सुखदेव भगत आगे
लोहरदगा लोकसभा में भाजपा के समीर उरांव को 178403 मत मिले. कांग्रेस के सुखदेव भगत को 266242 मत मिलें. 87839 वोट से कांग्रेस के सुखदेव भगत आगे चल रहे हैंDhanbad Lok Sabha Result: धनबाद से BJP के ढुल्लू महतो की जीत
Dumka Lok Sabha ElectioN Result: जेएमएम प्रत्यासी नलिन सोरेन की जीत लगभग पक्की
दुमका लोकसभा चुनाव में जेएमएम प्रत्यासी नलिन सोरेन की जीत लगभग पक्की मानी जा रही है. जेएमएम प्रत्यासी नलिन सोरेन ने बीजेपी प्रत्यासी सीता सोरेन से विजय हासिल की है. हालांकि अभी भी मतगणना का कार्य हो रहा है. लेकिन सूत्रों के अनुसार जेएमएम प्रत्यासी लगभग 35 हजार से जीत हासिल रहे है. जेएमएम की जीत की खुशी में कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. जेएमएम कार्यकर्ता मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार कर रहे है.Jharkhand Lok Sabha Result: जेएमएम विजय हांसदा को 67,437 वोट मिलें
राजमहल लोकसभा तेरहवां चरण में जेएमएम विजय हांसदा को 3,52,283 वोट मिलें. बीजेपी ताला मरांडी को 2,84,846 वोट मिलें. 67,437 वोटों से विजय हांसदा आगे चल रहे है.Dumka Lok Sabha Result: दुमका से बीजेपी की सीता सोरेन पीछे
झारखंड की दुमका सीट से बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन 10 हजार वोट से पीछे चल रही हैं.
Dhanbad lok Sabha Result: ढुल्लू महतो 158841 मतों से आगे
धनबाद से बीजेपी के ढुल्लू महतो की जीत पक्की, 158841 वोट से आगे चल रहे ढुल्लू महतो.Khunti Lok Sabha Result: चुनावी पाशा पलटा, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा 1 लाख से अधिक मतों से पीछे
लोकसभा निर्वाचन चुनावी पाशा पलटा और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा मतगणना के आठवें चक्र तक में ही कालीचरण मुण्डा ने 1,01,767 मतों से बढ़त हासिल कर ली हैं. जबकि खूंटी लोकसभा क्षेत्र से दसवें चक्र के अंत तक में भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुण्डा को 245477 मतदान मिले. जबकि कालीचरण मुण्डा को दसवें चक्र तक में 3,63,103 मत प्राप्त हुए है. इस प्रकार दसवें चक्र तक में कालीचरण मुण्डा 1,17, 626 मतों से बढ़त हासिल हुई हैं.Dhanbad Lok Sabha Result: ढुल्लू महतो 146862 मतों से आगे
धनबाद में 11वें चरण में बीजेपी के ढुल्लू महतो 146862 मतों से आगे चल रहे है.Lohardaga Lok Sabha Seat Result: 75458 मतों के साथ कांग्रेस के सुखदेव भगत आगे
लोहरदगा लोकसभा पर भाजपा प्रत्याशी समीर उरांव को 137853 मत मिले है. कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव भगत को 213311 मत मिले है. 75458 मतों के साथ कांग्रेस के सुखदेव भगत आगे चल रहे हैं.Singhbhum Lok Sabha Result 2024: JMM प्रत्याशी जोबा मांझी 104432 मतों से आगे
चाईबासा सिंहभूम लोकसभा सीट के तेरहवें राउंड की मतगणना के परिणाम सामने आ गए है. भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा को 241574 मत मिले है. झारखंड मुक्ति मोर्चा की जोबा मांझी को 346006 मत मिले है. तेरहवें राउंड की गिनती में JMM प्रत्याशी जोबा मांझी 104432 मतों से आगे चल रही है.Jharkhand Lok Sabha Result: संजय सेठ 78675 मतों से आगे
रांची में 10वें राउंड के बाद भाजपा के संजय सेठ 78675 मतों से आगे चल रहे है.Khunti Lok Sabha Result: कालीचरण मुण्डा को 1,1,19,900 मतों से बढ़त हासिल
खूंटी में ग्यारहवें चक्र के अंत तक में खूंटी लोकसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुण्डा को 2,75,834 मतदान मिले है. जबकि कालीचरण मुण्डा को ग्यारहवें चक्र तक में 3,95,734 मत प्राप्त हुए. इस प्रकार ग्यारहवें चक्र तक में कालीचरण मुण्डा 1,1,19,900 मतों से बढ़त हासिल हुई है.Jamshedpur Lok Sabha Election Result: भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण 379307 मतों से आगे
जमशेदपुर लोकसभा में अब तक की गिनती में भाजपा के प्रत्याशी विद्युत वरण महतो को 379307 वोट मिले है. झामुमो प्रत्याशी समीर मोहंती 214965 वोट मिले है. भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो 164342वोट से आगे चल रहे है.Jharkhand Lok Sabha Result: विजय हांसदा 27463 वोटों से आगे
राजमहल लोकसभा सीट पर नौवां चरण में जेएमएम प्रत्याशी विजय हांसदा को 230360 वोट मिले है. बीजेपी प्रत्याशी ताला मरांडी को 202895 वोट मिले है. विजय हांसदा 27463 वोटों से आगे चल रहे है.Hazaribagh Lok Sabha Result: भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल एक लाख मतों से आगे
हजारीबाग में सातवां राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है. 7 वें राउंड की गिनती में एनडीए की ओर से भाजपा निर्णायक बढ़त लेते हुए आगे हैं. भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल एक लाख मतों से आगे चल रहे है. कांग्रेस उम्मीदवार जय प्रकाश भाई पटेल दूसरे स्थान में है.Koderma Election Result 2024 Live: कोडरमा में जीत के करीब अन्नपूर्णा देवी
झारखंड के कोडरमा से बीजेपी प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी सीपीआईएमएल ने 87 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रही हैं. उनकी जीत लगभग तय मानी जा रही है. ऐसा होने पर बीजेपी कोडरमा से जीत की हैट्रिक लगाने में कामयाब होगी. बीजेपी साल 2014 और 2019 में भी लोकसभा चुनाव जीतने में कामयाब हुई थी.Dhanbad Lok Sabha Chunav Result LIVE: धनबाद से ढुल्लू महतो आगे
धनबाद सीट से भाजपा के ढुल्लू महतो ने कांग्रेस की अनुपमा सिंह पर करीब 105913 वोटों से बढ़त बनाई है.Hazaribagh Lok Sabha Result: निशिकांत दुबे जीत के करीब
हजारीबाग से भारतीय जनता पार्टी के मनीष जायसवाल आगे चल रहे हैं. लोहरदगा (एसटी) से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सुखदेव भगत आगे चल रहे हैं. वहीं गोड्डा में भाजपा के निशिकांत दुबे कांग्रेस के प्रदीप यादव से 37 हजार वोटों से बढ़त बनाए हुए है.Singhbhum Lok Sabha Result 2024: JMM प्रत्याशी जोबा मांझी 80393 मतों से आगे
चाईबासा सिंहभूम लोकसभा सीट के ग्यारहवें राउंड की मतगणना का परिणाम सामने आ गए है. भारतीय जनता पार्टी की गीता कोड़ा को 210728 मत प्राप्त हुए है. झारखंड मुक्ति मोर्चा की जोबा मांझी को 291121 मत मिले है. ग्यारहवें राउंड की गिनती में JMM प्रत्याशी जोबा मांझी 80393 मतों से आगे चल रही है.Khunti Lok Sabha Result: कालीचरण मुण्डा को 1,17, 626 मतों से बढ़त हासिल
खूंटी में दसवें चक्र के अंत तक में भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुण्डा को 245477 मतदान मिले है. जबकि कालीचरण मुण्डा को दसवें चक्र तक में 3,63,103 मत प्राप्त हुए. इस प्रकार दसवें चक्र तक में कालीचरण मुण्डा 1,17, 626 मतों से बढ़त हासिल हुआ है.
Khunti Lok Sabha Result: कालीचरण मुण्डा को 112062 मतों से बढ़त हासिल
खूंटी में नौवें चक्र के अंत तक भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुण्डा को 217452 मत मिले है. जबकि कालीचरण मुण्डा अब तक 329514 मत मिले है. इस प्रकार नौवें चक्र तक में कालीचरण मुण्डा को 112062 मतों से बढ़त हासिल हुई है.Jamshedpur Lok Sabha Election Result: भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण 156330 मतों से आगे
जमशेदपुर लोकसभी सीट पर (NDA) भाजपा बिद्दुत वरण महतो को 313538 वोट मिले है. (INDIA) झामुमो समीर कुमार मोहंती को 157208 वोट मिले है. भाजपा बिद्दुत वरण महतो 156330 मतों से आगे चल रहे है.Jharkhand Lok Sabha Election Result: विजय हांसदा 26200 वोट से आगे
राजमहल लोकसभा सीट के सातवें चरण के परिणाम सामने आ गए है. जेएमएम विजय हांसदा को अब तक 180151 वोट मिलें है. बीजेपी ताला मरांडी को अब तक 153951 वोट मिलें है. विजय हांसदा 26200 वोट से आगे चल रहे है.Palamu Chunav Result Live: पलामू में 8वें राउंड में किसको कितने मिले वोट
भाजपा प्रत्याशी विष्णुदयाल राम को 395845 वोट मिले है. राजद की प्रत्याशी ममता भुइयां को 245150 मत मिले है. बसपा के कामेश्वर बैठा को 17739 मत मिले है. भाजपा प्रत्याशी विष्णुदयाल राम 150695 वोट से आगे चल रही है.Hazaribagh Lok Sabha Election Result: मनीष जैसवाल 93982 मतों से आगे
हजारीबाग लोकसभी सीट पर राउंड 9 के परिणाम सामने आ गए है. (NDA) उम्मीदवार मनीष जैसवाल को 228563 मत प्राप्त हुए है. (INDIA) के जेपी पटेल को 134585 मत मिले है. मनीष जैसवाल 93982 मतों से आगे चल रहे है.Singhbhum Lok Sabha Result 2024: JMM प्रत्याशी जोबा मांझी 79209 मतों से आगे
सिंहभूम लोकसभा सीट के नौवे राउंड की मतगणना का परिणाम सामने आ गए है. भारतीय जनता पार्टी की गीता कोड़ा को 165497 मत प्राप्त हुए है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के जोबा माझी को 244706 मत प्राप्त हुए है. नौवें राउंड की गिनती में JMM प्रत्याशी जोबा मांझी 79209 मतों से आगे चल रही है.Palamu Chunav Result Live: बीजेपी उम्मीदवार विष्णुदयाल राम 174519 मतों से आगे
पलामू में बीजेपी उम्मीदवार विष्णुदयाल राम 174519 मतों से आगे चल रहे है. BJP प्रत्याशी विष्णुदयाल राम को 437353 मत प्राप्त हुए है और RJD प्रत्याशी ममता भुईयां को 262834 मत प्राप्त हुए है.Jharkhand Lok Sabha Result 2024: दुमका सीट पर JMM के नलिन सोरेन ने बनाई बढ़त
झारखंड में भाजपा को सेंधमारी करना काम नहीं आया है. दुमका सीट पर JMM के नलिन सोरेन ने बढ़त बना ली है. वहीं हेमंत सोरेन की भाभी और भाजपा उम्मीदवार सीता सोरेन पिछड़ी.Giridih Lok Sabha Result: चंद्रप्रकाश चौधरी 49877 वोट से आगे
गिरिडीह में चंद्रप्रकाश चौधरी 49877 वोट से आगे चल रहे है. दूसरे नंबर पर मथुरा प्रसाद महतो है और तीसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी जयराम महतो है.Giridih Lok Sabha Result: चंद्रप्रकाश चौधरी 49877 वोट से आगे
गिरिडीह में चंद्रप्रकाश चौधरी 49877 वोट से आगे चल रहे है. दूसरे नंबर पर मथुरा प्रसाद महतो है और तीसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी जयराम महतो है.Khunti Lok Sabha Result: कालीचरण मुण्डा की बढ़त बरकरार
खूंटी आठवें चक्र के अंत तक में भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुण्डा को 193526 मतदान मिले. जबकि कालीचरण मुण्डा को सातवें चक्र तक में 295293 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार आठवें चक्र तक में कालीचरण मुण्डा को 101767 मतों से बढ़त हासिल हुई है.Jamshedpur Lok Sabha Election Result: भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण आगे
जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार विद्दुत वरण महतो को 263352 वोट मिसले है. (INDIA) झामुमो के उम्मीदवार समीर कुमार मोहंती को 109115 वोट मिले है. विद्दुत वरण महतो 154237 वोटों से आगे चल रहे है.Lohardaga Lok Sabha Result: लोहरदगा में किसको मिलें कितने वोट
लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र में पहले स्थान में सुखदेव भगत (इंडियन नेशनल कांग्रेस) को कुल वोट अब तक 47261 मिले है. दूसरे स्थान पर समीर उरांव (भारतीय जनता पार्टी) को कुल वोट अब तक 34385 मिले है. तीसरे स्थान पर चमरा लिंडा (स्वतंत्र) को कुल वोट अब तक 4888 मिले है.Singhbhum Lok Sabha Result 2024: JMM प्रत्याशी जोबा मांझी 69151 मतों से आगे
सिंहभूम लोकसभा सीट के सातवे राउंड की मतगणना का परिणाम सामने आ गया है. भारतीय जनता पार्टी की गीता कोड़ा को 115770 वोट मिले है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के जोबा मांझी को 199359 वोट मिले है. सांतवे राउंड की गिनती में JMM प्रत्याशी जोबा मांझी 83589 मतों से आगे चल रही है.Jharkhand Lok sabha Result Live 2024: संजय सेठ 79855 मतों से आगे
रांची में छठे राउंड के बाद भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ 79855 मतों से आगे चल रहे है.Dhanbad Lok Sabha Seat Result: ढुलू महतो को 1,59,061 वोट मिले
धनबाद लोकसभा सीट पर चौथे राउंड के परिणाम घोषित हो गए है. इसमें भाजपा के ढुलू महतो को 1,59,061 वोट मिले है, वहीं कांग्रेस की 1,05,970 वोट प्राप्त हुए हैं. चौथे राउंड की काउंटिंग के बाद कुल 304385 वोटों की गिनती की गई.Koderma Lok sabha Result Live 2024: कोडरमा लोकसभा सीट ने चौंकाया
- भाजपा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी को 99004 वोट मिले है.
- विनोद सिंह माले के प्रत्याशी को 50953 वोट मिले है.
- जय प्रकाश वर्मा निर्दलीय दल के प्रत्याशी को 2936 वोट मिले है.Jharkhand Lok sabha Result Live 2024: चतरा, धनबाद और दुमका का जानें हाल
चतरा में भाजपा के कालीचरण सिंह 19378 वोट, धनबाद में ढुल्लू महतो 47570, दुमका में सीता सोरेन 3194 वोटों से आगे चल रहे हैं.Singhbhum Lok Sabha Result 2024: JMM प्रत्याशी जोबा मांझी 69151 मतों से आगे
सिंहभूम लोकसभा सीट के पांचवे राउंड की मतगणना का परिणाम सामने आ गया है. भारतीय जनता पार्टी की गीता कोड़ा को 76390 वोट मिले है. झारखंड मुक्ति मोर्चा की जोबा मांझी को 145541 वोट मिले है. पांचवे राउंड की गिनती में JMM प्रत्याशी जोबा मांझी 69151 मतों से आगे चल रही है.Khagaria Lok Sabha Result: लोजपा रामविलास के राजेश वर्मा आगे
खगड़िया लोकसभा सीट से लोजपा रामविलास के राजेश वर्मा सी पी आई एम प्रत्याशी से 26310 वोट से आगे चल रहे है.Gandey Lok Sabha Election Result: गांडेय से पीछे चल रही कल्पना सोरेन
जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन झारखंड विधानसभा उपचुनाव में गांडेय सीट से पीछे चल रही हैं. बीजेपी प्रत्याशी दिलिप कुमार वर्मा से 1939 वोटों से पीछे हैंDhanbad Lok Sabha Election: BJP के ढुल्लू महतो को मिली बढ़त
धनबाद में भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो की बढ़त अब 15002 मतों की हो गई है. वह कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह से आगे चल रहे हैं.Godda lok Sabha Election Result: निशिकांत दुबे ने मारी बाजी
गोड्डा लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी निशिकांत दुबे 1850 मतों से आगे चल रहे हैं.
Palamu Lok Sabha Result: BJP प्रत्याशी विष्णुदयाल राम आगे
पलामू में बीजेपी उम्मीदवार विष्णुदयाल राम 69295 मतों से आगे चल रहे है. BJP प्रत्याशी विष्णुदयाल राम को 186483 वोट मिले है. RJD के ममता भुईयां को 117188 वोट मिले है.Chatra lok Sabha Election Result: भाजपा प्रत्याशी काली चरण सिंह ने मारी बाजी
चतरा लोकसभा क्षेत्र के पांचवें राउंड के अपडेट ते अनुसार, भाजपा प्रत्याशी काली चरण सिंह कोंग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी से 25 हज़ार वोटों से आगे चल रहे हैं.Lohardaga Lok Sabha Result: लोहरदगा में कांग्रेस उम्मीदवार आगे
लोहरदगा लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव भगत को 41057 वोट मिले है. भाजपा प्रत्याशी समीर उरांव को 29650 वोट मिले है. कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव भगत 11407 वोटों से आगे चल रहे है.Singhbhum Lok Sabha Result 2024: सिंहभूम सीट पर झामुमो ने मारी बाजी
झारखंड की चर्चित सीट में शामिल सिंहभूम सीट पर झामुमो की जोबा मांझी ने भाजपा की गीता कोड़ा को काफी पीछे छोड़ दिया है. जोबा मांझी इस वक्त 37972 वोट से आगे चल रही हैं.Dhanbad Lok Sabha Result: ढुल्लू महतो की बढ़त बरकरार
धनबाद लोकसभा में ढुल्लू महतो तीसरे चरण में 48395 वोट से आगे चल रहे है.Godda Election Result: गोड्डा से निशिकांत दुबे पीछे
गोड्डा से 73360 वोट के साथ प्रदीप यादव आगे चल रहे हैं. निशिकांत दुबे 72141 वोट के साथ पीछे चल रहे हैं।Ranchi Lok Sabha Result 2024: रांची में कांग्रेस ने बनाई बढ़त
राजधानी रांची में कांग्रेस पार्टी को बढ़त मिलती दिख रही है. यहां कांग्रेस की यशस्विनी सहाय 1142वोट से आगे चल रही है. संजय सेठ हुए पीछे.Khunti Lok Sabha Election Result: कालीचरण मुण्डा 21310 मतों से आगे
खूंटी में भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा को दूसरे राउंड तक 49879 मतदान प्राप्त हुए. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण मुण्डा को 71189 मत प्राप्त हुए. इस प्रकार दूसरे राउंड तक में कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण मुण्डा कुल 21310 मतों से बढ़त पर हैं. भले ही कालीचरण बढ़त का रेसियो कम हुआ पर दोनों ही राउंड में कालीचरण मुंडा बढ़त बनाए हुए हैं.Gumla Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस के सुखदेव भगत 8098 वोटों से आगे
गुमला लोहरदगा लोकसभा के पांचवें राउंड में भाजपा के समीर उरांव को 23727 वोट मिले है. कांग्रेस के सुखदेव भगत को 31825 वोट मिले है. निर्दलीय के चमरा लिंडा को 3358 वोट मिले है. 8098 वोटों से कांग्रेस के सुखदेव भगत आगे चल रहे हैं.Jharkhand Lok Sabha Election 2024: निशिकांत दुबे और सीता सोरेन का जलवा
गोड्डा से निशिकांत दुबे 7064 वोटों से आगे चल रहे है. दुमका सीता सोरेन 9979 वोटों से आगे चल रही है. 40156 वोटों सो गोपालजी ठाकुर आगे चल रहे है. राजमहल में जेएमएम प्रत्याशी 8379 वोटों से आगे चल रहै है.Jharkhand lok Sabha Election Result: JMM सांसद बोलीं- भरोसा है इंडिया की सरकार बनेगी
Jharkhand Lok Sabha Election 2024: झारखंड में बीजेपी 7, जेएमएम 2 पर आगे
झारखंड में बीजेपी 7 सीटों- दुमका, गोड्डा, जमशेदपुर, लोहरदगा, पलामू, हजारीबाग, कोडरमा पर आगे चल रही है. वहीं आजसू गिरिडीह में आगे चल रही है. झामुमों 2 सीटों राजमहल और सिंहभूम में आगे चल रही है.Gumla Lok Sabha Election Result: सुखदेव भगत 1130 वोट से आगे
गुमला लोहरदगा लोकसभा पर तीसरे राउंड में समीर उरांव भाजपा को 9188 वोट मिले है. कांग्रेस के सुखदेव भगत को 10318 वोट मिले है. चमरा लिंडा निर्दलीय को 955 वोट मिले है. 1130 वोट से कांग्रेस के सुखदेव भगत आगे चल रहे हैं.Giridih Lok Sabha Election Result: गिरिडीह में निर्दलीय उम्मीदवार जयराम महतो आगे
गिरिडीह में निर्दलीय उम्मीदवार जयराम महतो आगे चल रहे हैं. आजसू के चंद्रप्रकाश चौधरी से 4084 वोटों से आगे चल रहे हैं.Lohardaga Lok Sabha Result: लोहरदगा में भाजपा उम्मीदवार आगे
लोहरदगा में भाजपा के समीर उरांव कांग्रेस के सुखदेव भगत से 1297 वोट से आगे चल रहे है.वहीं दुमका लोकसभा में भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन को 26711 वोट मिले है.Dumka Lok Sabha Result: सीता सोरेन 11295 वोटों से आगे
दुमका लोकसभा में भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन को 26711 वोट मिले है. वहीं जेएमएम प्रत्याशी नलिन सोरेन को 15416 वोट मिले है. सीता सोरेन 11295 वोटों से आगे चल रही है.Jharkhand Result 2024 Live: राजमहल में विजय हांसदा 4854 वोटों से आगे
राजमहल लोकसभा दूसरे चरण में जेएमएम विजय हांसदा को 12740 वोट मिले. बीजेपी ताला मरांडी को 7886 वोट मिले. 4854 वोटों से विजय हांसदा आगे चल रहे है.Khunti Lok Sabha Election Result: खूंटी में पहले राउंड का मतगणना समाप्त
खूंटी में पहले राउंड का मतगणना समाप्त. भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुण्डा को पहले राउंड में 25,251 मत प्राप्त हुए और कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण मुण्डा को 34406 वोट मिले. नोटा को प्रथम चरण में 1700 वोट मिले है.jamshedpur Lok Sabha Election Result: भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण आगे
जमशेदपुर लोकसभा में अब तक की गिनती में भाजपा के प्रत्याशी विद्युत वरण महतो को 56277 मिले, झामुमो प्रत्याशी समीर मोहंती को 17610 वोट मिले है. भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो 38667 वोटों से आगे चल रहे है.Giridih Lok Sabha Election Result: गिरिडीह में चंद्रप्रकाश चौधरी आगे
गिरिडीह लोकसभा से एनडीए के प्रत्याशी चंद्र प्रकाश चौधरी को 23667, इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी मथुरा महतो को 19755 और निर्दलीय प्रत्याशी जयराम महतो को 15,768 मत प्राप्त हुए हैं. NDA आजसू प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी 3912 मत से आगे है.
Dumka Result 2024: दुमका में सीता सोरेन आगे
दुमका में सीता सोरेन की बढ़त 7569 वोट की हो गई है. बता दें कि सीता सोरेन, हेमंत सोरेन की भाभी हैं. सीता सोरेन अपनी पुरानी पार्टी के उम्मीदवार को कड़ी टक्कर देती नजर आ रही हैं.Palamu Lok Sabha Result: शुरुआती रुझानों में बीजेपी के विष्णु दयाल राम आगे
पलामू लोकसभा सीट के लिए सुबह 8 बजे से मतगणना जारी है. निर्वाची पदाधिकारी डीसी शशिरंजन और पर्यवेक्षक की निगरानी में मतों की गणना हो रही है. पलामू संसदीय क्षेत्र के विभिन्न 6 विधानसभा क्षेत्र और पोस्टल बैलट की गिनती एक साथ चल रही है. शुरुआती रुझानों में बीजेपी की उम्मीदवार विष्णु दयाल राम 20 हजारों मतों से आगे चल रहे हैं. वहीं दूसरे स्थान पर राजद की ममता भैया और तीसरे स्थान पर बहुजन समाज पार्टी के कामेश्वर बैठा है.Palamu Lok Sabha Result:बीजेपी उम्मीदवार 16725 मतों से आगे
पलामू में बीजेपी उम्मीदवार विष्णुदयाल राम 16725 मतों से आगे, BJP - विष्णुदयाल राम - 41226, RJD - ममता भुईयां - 25401Palamu Lok Sabha Result:बीजेपी उम्मीदवार 16725 मतों से आगे
पलामू में बीजेपी उम्मीदवार विष्णुदयाल राम 16725 मतों से आगे, BJP - विष्णुदयाल राम - 41226, RJD - ममता भुईयां - 25401Jharkhand Chunav Result Live: सीता सोरोन 7569 वोटों से आगे
दुमका लोकसभा सीट पर भाजपा की उम्मीदवार सीता सोरेन 7569 वोटों से आगे हो गई हैं. सीता सोरेन को 12403 मत मिले हैं. जबकि नलिन सोरेन को 4834 मत मिले हैं. गोड्डा से निशिकान्त दुबे आगे चल रहे हैं. उनको 16266 मत मिले हैं. धनबाद लोकसभा से बीजेपी प्रत्यासी ढुल्लू महतो आगे चल रहे हैGodda Election Result: धनबाद में ढुल्लू महतो और गोड्डा में निशिंकात दुबे आगे
धनबाद लोकसभा से बीजेपी प्रत्यासी ढुल्लू महतो आगे चल रहे है और निशिकांत दुबे 2791 वोटों से आगे चल रहे हैं.Jharkhand Lok Sabha Election Results Live: झारखंड में निशिकांत दुबे की बढ़त बरकरार
गोड्डा लोकसभा सीट से बीजेपी के निशिकांत दुबे बढ़त बनाए हुए हैं. उन्हें 9604 मत मिल हैं. निशिकांत दुबे के प्रतिद्वंद्वी प्रदीप यादव को अब तक 6813 वोट मिले हैं. इस समय निशिकांत दुबे 2791 वोटों से आगे चल रहे हैं.- Palamu Lok Sabha Result:बीजेपी उम्मीदवार आगेपलामू में बीजेपी उम्मीदवार विष्णुदयाल राम 11182 मतों से आगे.
Giridih Lok Sabha Result: प्रथम चरण की मतगणना की समाप्ति
गिरिडीह में प्रथम चरण की मतगणना की समाप्ति के बाद चंद्रप्रकाश चौधरी - 23663, मथुरा प्रसाद महतो - 19755, जयराम कुमार महतो - 15768 को मिले इतने वोट.Lok Sabha Election Result: गोड्डा और जमशेदपुर में BJP का आगे
झारखंड के गोड्डा और जमशेदपुर में BJP काफी आगे चल रही है. वहीं इंडी गठबंधन की टेंशन बढ़ गई है. इंडी गठबंधन के उम्मीदवार काफी पीछे चल रहे हैं.Lok Sabha Election Result: हजारीबाग से मनीष जायसवाल आगे
हजारीबाग से मनीष जायसवाल आगे चल रहे है. चतरा से एनडीए आगे चल रहे है.Godda Election Result: गोड्डा में बीजेपी आगे
गोड्डा से निशिकांत दुबे 5922 वोटों से आगे चल रहे हैं.Jamshedpur Lok Sabha Chunav Result Live: जमशेदपुर में भाजपा आगे
जमशेदपुर लोकसभा में पोस्टल बैलट की गिनती में भाजपा के प्रत्याशी विद्युत वरण महतो प्रथम चरण में आगे चल रहे हैं.Jamshedpur Lok Sabha Chunav Result Live:झारखंड में भाजपा के प्रमुख उम्मीदवार आगे
पलामू सीट पर बीजेपी के विष्णु दयाल राम 5848 मत से आगे, गोड्डा से पोस्टल बैलेट में निशितकांत दुबे 5922 और प्रदीप यादव 3225 मत मिले हें. निशिकांत दुबे 2697 से आगे चल रहे हैं.Koderma Lok Sabha Result: कोडरमा में बीजेपी आगे
कोडरमा से बीजेपी की भाजपा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी आगे चल रही है.Jharkhand Result 2024 Live: झारखंड में इंडिया दे रहा कड़ी टक्कर
झारखंड में 14 में से 13 सीटों के रुझान आ गए हैं. इनमें से 9 पर भाजपा तो 4 सीटों पर इंडिया गठबंधन बढ़त बनाए हुए है. इसका मतलब यह कि झारखंड में इंडिया कड़ी टक्कर दे रहा है.
Jharkhand Result 2024 Live: 5 सीटों पर एनडीए आगे
झारखंड में कुल 7 सीटों के रुझान सामने आ गए हैं. झारखंड में 5 सीटों पर एनडीए आगे चल रही है. दो सीटों पर इंडिया के उम्मीदवार है.Jharkhand Result 2024 Live: गठबंधन को तगड़ा झटका NDA आगे
झारखंड में एनडीए के मजे आ गए. झारखंड में एनडीए गठबंधन 11 सीटों पर आगे चल रही है. गठबंधन को तगड़ा झटका लगा है.Jharkhand Lok Sabha Chunav Result Live: एनडीए और इंडी गठबंधन में कांटे की टक्कर
रांची लोकसभा के लिए पोस्टल बैलेट की गिनती जारी. पहले राउंड में 1000 वोटों की गिनती. पोस्टल बैलेट के 50-50 के बंडल 20 टेबल में मौजूद. पोटल बैलेट के 15700 वोटों की गिनती होनी है. अब तक के रुझानों में एनडीए और इंडी गठबंधन में कांटे की टक्कर.Jharkhand Lok Sabha Chunav Result Live: 5 सीटों के रुझान में बीजेपी आगे
झारखंड की पांच सीटों के रूझान में बीजेपी आगे चल रही है. इस सभी सीटों पर एनडीए के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. झारखंड की 14 में से 13 सीटों पर भाजपा चुनाव लड़ रही है. एक सीट आजसू के खाते में है.Koderma Lok Sabha Result: मतगणना केंद्र रवाना होने से पहले भाजपा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी ने मंदिरों में की पूजा अर्चना
मतगणना का कार्य शुरू हो गया है और इसके साथ ही प्रत्याशियों की धड़कनें तेज हो गई है. कोडरमा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा की प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी गिरिडीह स्थित मतगणना केंद्र रवाना होने से पहले झुमरी तिलैया में कई मंदिरों में पूजा अर्चना की. अपने पुत्र मयंक यादव के साथ अन्नपूर्णा देवी सामंतों काली मंदिर और स्टेशन वाले बाबा बजरंगबली के दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने गरीबों के बीच मिठाईयां भी बांटी. अन्नपूर्णा देवी ने आज अपने दिन की शुरुआत मंदिरों में पूजा अर्चना के साथ की और अपनी जीत के प्रति आश्वस्त दिखी. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कोडरमा के लोगों का आशीर्वाद उन्हें हमेशा मिलता रहा है और इस बार भी उन्हें ज्यादा से ज्यादा लोगों का आशीर्वाद मिलेगा और उनकी जीत होगी.Jharkhand Lok Sabah Election Result Live 2024: दुमका से सीता सोरेन आगे
दुमका से भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन तो पलामू से भाजपा के ही बीडी राम आगे चल रहे हैं.Khagaria Lok Sabha Result: राजेश वर्मा आगे
खगड़िया से एलजेपीआर के राजेश वर्मा आगे चल रहे हैं.Jharkhand Lok Sabah Election Result Live 2024: NDA 10 सीटों पर आगे
झारखंड में एनडीए 10 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं आईएनडीआईए गठबंधन मात्र 2 सीटों पर आगे चल रहा है.Giridih Lok Sabha Result: गिरिडीह लोकसभा पर मतगणना जारी
गिरिडीह लोकसभा का मतगणना शुरू हो चुकी है. इसमें 16 प्रत्याशी है. मुख्य मुकाबला आजसू सह एनडीए प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी और इंडी गठबंधन सह जेएमएम प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो के बीच है लेकिन निर्दलीय प्रत्याशी जयराम महतो भी टक्कर में है. इंडी सह जेएमएम प्रत्याशी मथुरा महतो मतगणना केंद्र पहुंच चुके है. जहां उन्होंने अपने जीत का दावा करते हुए कहा कु रुझान तो आने दीजिए.godda Lok sabha Election: गोड्डा में शुरू नहीं हुई मतगणना
गोड्डा में अभी तक मतगणना नहीं हुई शुरू.
Jharkhand Result 2024 Live: 9 सीटों पर NDA आगे
झारखंड में 9 सीटों पर NDA आगे चल रहा है। यहां आईएनडीआईए गठबंधन को झटका लगता दिख रहा है। झारखंड में विपक्षी गठबंधन मात्र 2 सीटों पर आगे चल रहा है।- Rajmehel Lok sabha Result: पोस्टल बैलेट में बीजेपी आगेराजमहल लोकसभा में पोस्टल बैलेट की गिनती पूरी. पोस्टल बैलेट में बीजेपी प्रत्याशी ताला मरांडी आगे .
Sahibganj Lok Sabha Election Result: पोस्टल बैलेट में बीजेपी प्रतयाशी आगे
साहिबगंज राजमहल लोकसभा में पोस्टल बैलेट की गिनती पूरी. पोस्टल बैलेट में बीजेपी प्रतयाशी ताला मरांडी आगे.Jharkhand Result 2024 Live: झारखंड में 2 सीट पर NDA आगे
झारखंड में 2 सीटों पर एनडीए आगे चल रही है, वहीं इंडिया गठबंधन का खाता नहीं खुला है,Dhanbad Lok Sabah Election Result: पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू
धनबाद लोकसभा मतगणना की तैयारी पूरी पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू, मतगणना धनबाद, झरिया, सिंदरी, निरसा और चंदनकियारी के लिए 20-20 टेबल पर होगी. बोकारो विधानसभा के मतों की गिनती के लिए लगेंगे 24 टेबल धनबाद में होगी 25 राउंड की मतगणना.Khagaria Lok Sabha Result: खगड़िया में मतगणना का कार्य शुरू
खगड़िया के बाजार समिति मैदान में मतगणना का कार्य शुरू हो गया है. खगड़िया लोकसभा क्षेत्र में 6 विधानसभा है. सभी विधानसभा वाइज मतगणना के लिए 14,14 टेबल बनाया गया है. खगड़िया लोकसभा क्षेत्र केलिर मतगणना 26 राउंड तक चलेगा, जिसके बाद परिणाम की घोषणा होगी. वही मतगणना कक्ष के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया है. मतगणना कर्मी से लेकर सभी पार्टी के अभिकर्ता का सुरक्षा जांच कर ही मतगणना कक्ष में प्रवेश करने दिया गया है. वही खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के लिए 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं लेकिन मुख्य मुकाबला एन डी ए गठबंधन के लोजपा रामविलास पार्टी के उम्मीदवार राजेश वर्मा और इंडिया गठबंधन के सी पी आई एम उम्मीदवार संजय कुमार कुशबाहा के बीच है. ऐसे में एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ता और इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं के बीच अपने अपने प्रत्याशी के जीत का दावा के बीच बाजार समिति मैदान के बाहर सुबह से ही भीड़ जमा होने लगी है.Bihar Jharkhand Lok Sabha Result: हजारीबाग सीट पर काउंटिंग शुरू
झारखंड की हजारीबाग में मतगणना की प्रक्रिया हजारीबाग के बाजार समिति प्रांगण में शुरू हो गई है. पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जा रही है. बता दें कि हजारीबाग में कुल पांच जगह की मतगणना प्रक्रिया चल रही है. जिसमें बरही, बड़कागांव, हजारीबाग, मांडू, रामगढ़ विधानसभा शामिल हैं. इसमें कुल काउंटिंग टेबल 105 हैं.
Jharkhand Lok Sabha Election Result: झारखंड में खोले गए पिटारे
झारखंड के सभी लोकसभा सीटों पर पिटारे खुल गए हैं. मतों की गिनती शुरू हो गई है.Khunti Lok Sabha Election Counting: चुनावी मतगणना केंद्र में लोगों का आगमन
खूँटी में लोकसभा निर्वाचन केंद्र में मतगणना की तैयारी हो चुकी है और अब पदाधिकारियों ने मतगणना शुरू कर दी हैं. चारों ओर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. मतगणना केंद्र के सभी ओर सुरक्षा के लिए जवान और पुलिस पदाधिकारी लगाए गए हैं. कांग्रेस का उम्मीदवार कालीचरण मुण्डा पहुँच चुके हैं. उन्होंने जीत सुनिश्चित मान ली है. कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि किसानों की जीत होगी. यहां की जनता की जीत होगी.Hazaribagh Election Result 2024 Live: हजारीबाग की उपायुक्त ने सभी तैयारियों का लिया जायजा
हजारीबाग में मतगणना की प्रक्रिया हजारीबाग के बाजार समिति प्रांगण में शुरू हो गई है. मतगणना कर्मी मतगणना में जुटे हुए हैं. हालांकि मतगणना 8:00 बजे से शुरू होगी. आपको बता दें कि हजारीबाग में कुल पांच जगह की मतगणना प्रक्रिया शुरू है. जिसमें बरही, बड़कागांव, हजारीबाग, मांडू, रामगढ़ विधानसभा शामिल है. इसमें कुल काउंटिंग टेबल 105 है. वहीं कूल 110 राउंड में मतगणना की जाएंगी. हजारीबाग की उपायुक्त नैंसी सहाय ने सभी तैयारियां का जायजा लिया और पर्याप्त मात्रा में सुरक्षाकर्मी तैनात किए हैं. किसी भी व्यक्ति को मतगणना स्थल में बिना अनुमति के प्रवेश करने की इजाजत नहीं है.Jharkhand Election Result 2024 Live: सभी अधिकारी अपनी-अपनी ड्यूटी पर मौजूद
उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने बताया, "सारी तैयारियां दुरुस्त हैं। सभी अधिकारी अपनी-अपनी ड्यूटी पर मौजूद हैं। सभी मतगणना अधिकारी धीरे-धीरे प्रवेश कर रहे हैं... तय समय से मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।"Dhanbad Lok Sabha Election Result: धनबाद सीट पर भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर
धनबाद लोकसभा चुनाव का आज फैसला आएगा. धनबाद सीट पर भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर है. जिला प्रशासन ने मतगणना की पूरी तैयारी और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए है. धनबाद भाजपा से ढुल्लू महतो और कांग्रेस से अनुपमा सिंह के बीच टक्कर है. वर्तमान में धनबाद सीट पर भाजपा के सांसद पशुपतिनाथ सिंह है जो तीन बार से लगातार सांसद है.Dumka Lok Sabha Election Result: दुमका में 24 राउंड में पूरी होगी मतगणना
दुमका के इंजीनियरिंग कॉलेज में सुबह 08:00 बजे से मतगणना शुरू होगी. 24 राउंड में पूरी मतगणना का कार्य पूरा होगा. पहले बैलट पेपर की गिनती होगी. मतगणना कार्य में 300 कर्मी लगाए गए. दुमका में बीजेपी की प्रत्याशी सीता सोरेन और जेएमएम के प्रत्याशी नलिन सोरेन के बीच मुकाबला है.Dumka Lok Sabha Election Result: दुमका में बीजेपी और जेएमएम के बीच मुकाबला
नाला, जामताड़ा और सारठ विधान सभा के मतों की गिनती के लिए 16-16 टेबल बनाए गये हैं. नाला विधानसभा के वोटों की गिनती 21वें राउण्ड में, जामताड़ा की 23वें राउण्ड में पूरी हो जायेगी. 24वें और अंतिम राउंड में सारठ विधानसभा के वोटों की गिनती का काम पूरा होगा. मतगणना कार्य में लगभग 300 कर्मी लगाए गए है. दुमका लोकसभा क्षेत्र के लिए मुख्य मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन और जेएमएम प्रत्याशी नलिन सोरेन के बीच है. दुमका लोकसभा चुनाव में कुल 19 प्रत्याशी मैदान में है.Dumka Lok Sabha Election Result: दुमका लोकसभा के लिए आज सुबह 08 बजे से मतदान होगा शुरू
दुमका लोकसभा के लिए आज सुबह 08 बजे से मतदान का कार्य शुरू होगा. दुमका लोकसभा के लिए 24 राउंड में गिनती पूरी की जाएगी. दुमका लोकसभा के लिए मतगणना सबसे पहले लगभग 6000 पोस्टल बैलेट और 500 होम वोटिंग के मतों की गिनती से शुरू की जाएगी. उसके बाद ईवीएम में डाले गये वोटों की गिनती छह विधान सभा क्षेत्रों दुमका जामा शिकारीपाड़ा नाला जामताड़ा और सारठ बिधानसभा के लिए बनाये गये 90 टेबल पर एक साथ शुरू होगी. दुमका, जामा और शिकारीपाड़ा विधान सभा क्षेत्र के मतों की गणना के लिए 14-14 टेबल बनाये गये हैं.Jharkhand Lok Sabha Election 2024 Result: खूंटी में आएगा सबसे पहले रिजल्ट
झारखंड की लोकसभी सीटों पर आज 4 जून दिन शनिवार को मतगणना होने वाली है. मतगणना में खूंटी सीट का नतीजा सबसे पहले आने की उम्मीद है. यहां सबसे कम 16 राउंड में मतों की गिनती पूरी कर ली जाएगी. चतरा और कोडरमा में सबसे अधिक 27 राउंड में मतगणना होगी. यह जानकारी राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी.